Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkआवारासपने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkआवारासपने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 9 Stories

ashutosh anjan

आवारा सपने (ग़ज़ल) ख़्वाबों की ज़ुस्तज़ू है आँखे बेदार होती जा रही है, साँसे बंद नही लेकिन दुश्वार होती जा रही है। ख़्वाहिशों का भार जैसे कंधों पर बढ़ता गया, दर्द नही है लेकिन ज़िंदगी कटार होती जा रही है।

read more
आवारा  सपने लिए आँखे  बेदार होती जा रही है,
साँसे  बंद  नही  लेकिन  दुश्वार होती  जा  रही  है।

ख़्वाहिशों  का  भार  जैसे  कंधों पर  बढ़ता  गया,
दर्द नही है लेकिन ज़िंदगी कटार होती जा रही है।

यक़ीनन  मेरी  जिंदगी  एक खुली क़िताब जैसी है,
तभी मेरी मंज़िल हफ़्ते का इतवार होती जा रही है।

तेरे सवालों का शोर इस क़दर फैला है मेरे ज़हन में,
मेरी आँखें तेरे दीदार की तलबगार होती जा रही है।

अब तो  दरख्तों पर भी नए नए  फूल उग आए है,
एक उम्मीद है जो  टूटकर  बेज़ार होती जा रही है।

मरने के बाद भी ज़िंदगी खबरों में रहती है 'अंजान',
तभी  ज़िंदगी  रोज़  नया अख़बार  होती जा रही है। आवारा सपने (ग़ज़ल)

ख़्वाबों की ज़ुस्तज़ू है आँखे बेदार होती जा रही है,
साँसे  बंद  नही  लेकिन  दुश्वार होती  जा  रही  है।

ख़्वाहिशों  का  भार  जैसे  कंधों पर  बढ़ता  गया,
दर्द नही है लेकिन ज़िंदगी कटार होती जा रही है।

Dr Upama Singh

          “आवारा सपने”

बादलों की तरह आवारा सपने
घुमड़ घुमड़ कर दिमाग में पनपते हैं
तमन्नाओं और ख्वाहिशों से भरे 
ये मेरे आवारा सपनें
पूरा करने में बीत गई सारी उम्र
अपने कुछ आवारा सपनों को 
अपने नसीब से पाया है और
कुछ के लिए मेरी ज़िंदगी ने 
कीमत मैने चुकाई है। #kkआवारासपने 
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#similethougths

Neha Pathak

*आवारा सपनें*

आजकल  जल्दी ही सो  जाया करती हूँ! 
थक जाती हूँ तो रात को ही चैन पाती हूँ! 
कुछ ख्वाहिशों को पूरा करने रोज निकलती हूँ! 
आवारा सपनें है उन्हीं को सच करना चाहती हूँ! 

ख़ुद को पाती लोगों की भीड़ में, 
मैं भी उस भीड़ में  खो जाती हूँ! 
मूँद कर पलकों को रात भर जागा करती हूँ! 
बाते करती  अँधेरों से पर  ख़ामोश रहती हूँ! 

इच्छाओं का अंत तो नहीं होता,
मग़र शौक़ बहुत कम रखती हूँ! 
चाहिए मुझे बस इतना की गुजारा हो जाए, 
मैं अपना नहीं अपनों के लिए जीना चाहती हूँ! 

मुक्त रखूं अपनों को हर चिंता से, 
उनके लिए ही कमाना चाहती हूँ!
 
ऐ ख़ुदा मेरी इतनी सी दुआ कुबूल कर दे। 
मेरे अपनों के दामन खुशियाँ भरपूर करदे। 
बना सहारा मुझे की मैं कुछ काम आ सकूँ, 
मेरी माँ मुस्काते रहे,पिता का सिर गर्व से उठे। #kkआवारासपने
#कोराकाग़ज़
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba #yqdidi #हवा

Divyanshu Pathak

आवारा सपने ........................ ले जाते हैं मुझे कहीं दूर किसी अपरचित सी परिचित दुनिया में। वहाँ केवल मैं होता हूँ मेरी इच्छाओं की हवा बहती है हर एक शै बस मुझसे कहती है

read more
आवारा सपने
........................
ले जाते हैं मुझे
कहीं दूर किसी अपरचित सी
परिचित दुनिया में।
वहाँ केवल मैं होता हूँ
मेरी इच्छाओं की हवा बहती है
हर एक शै बस मुझसे कहती है
निराकार के साकार होने की कहानी।
कुछ पुराने जर्जर ख़यालों के कंगूरे
मुझपे अक़्सर टूट कर गिर जाते हैं
मैं कराह लेते उठ जाता हूँ।
कोशिश करता हूँ फिर से सोने की
ताकि ख़त्म कर दूँ अपने दर्द सारे
लेकिन फिर से वह सब नहीं दिखता
ओझल हो जाता है।
मुद्दतों से ओझल होते मेरे आवारा सपने
कभी मन्ज़िल तक नहीं जाते। आवारा सपने
........................
ले जाते हैं मुझे
कहीं दूर किसी अपरचित सी
परिचित दुनिया में।
वहाँ केवल मैं होता हूँ
मेरी इच्छाओं की हवा बहती है
हर एक शै बस मुझसे कहती है

💞Seema Yadav💞

आवरा सपनें

घूम रहे आवरा सपनें
इन्हें हम बांधे कैसे
सोते नहीं ये रातों में
इन्हें हम सुलायें कैसे

सपनों का क्या,
एक पूरा होता नहीं
दूजा तैयार हो जाता है
कैसे हो पूरे हों सपनें
देश की बेरोजगारी में
जब कोई रोजगार मिलता नहीं #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#kkआवारासपने

अभिलाष सोनी

विषय :- आवारा सपने (12-10-2021) मेरे आवारा सपनों का, अब शायद कोई जहाँ नहीं। जो भी चाहता है दिल मेरा, मिलता मुझको यहाँ नहीं। दिल उदास रहता है अक्सर, मायूसियों ने घेरा है। ग़म के अंधेरे छँटते नहीं, अब खोया हुआ सबेरा है।

read more
विषय :- आवारा सपने (12-10-2021)
*********************************
मेरे आवारा सपनों का, अब शायद कोई जहाँ नहीं।
जो भी चाहता है दिल मेरा, मिलता मुझको यहाँ नहीं।

दिल उदास रहता है अक्सर, मायूसियों ने घेरा है।
ग़म के अंधेरे छँटते नहीं, अब खोया हुआ सबेरा है।

ऐसा लगता है जैसे, अब संग किसी की दुआ नहीं।
जो भी चाहता है दिल मेरा, मिलता मुझको यहाँ नहीं।

तन्हाइयों में शाम है बीतती, रातों को घना अंधेरा है।
मुश्किल है हालात मेरे, जबसे दुख का हुआ बसेरा है।

जाने किसकी नज़र लगी, ख़ुशियों का कोई पता नहीं।
जो भी चाहता है दिल मेरा, मिलता मुझको यहाँ नहीं। विषय :- आवारा सपने (12-10-2021)

मेरे आवारा सपनों का, अब शायद कोई जहाँ नहीं।
जो भी चाहता है दिल मेरा, मिलता मुझको यहाँ नहीं।

दिल उदास रहता है अक्सर, मायूसियों ने घेरा है।
ग़म के अंधेरे छँटते नहीं, अब खोया हुआ सबेरा है।

DR. SANJU TRIPATHI

आवारा सपने

प्यार भरा दिल तोड़ कर मेरा तूने मुझे तन्हा- तन्हा कर दिया, 
वफा के बदले बेवफाई देकर तूने सरेआम रुसवा कर दिया।

सारे ही कसमें वादों को तोड़कर तूने सबको झूठा कर दिया,
किस हक से मांगू प्यार अब तुझसे जब सब कुछ भुला दिया।

जिस दिल में बसाके रखते थे वो दिल किसी और को दे दिया,
हमको दिल से निकाल कर तूने हमारे दिल से बेघर कर दिया।

जो आवारा सपने थे मेरे उन्हें तूने जार-जार करके तोड़ दिया, 
जिंदगी को मेरी बेजार करके तूने हमें दो-राहे पर छोड़ दिया।

"एक सोच" की जिंदगी की खुशियों को गमों में बदल दिया,
जन्नत सी लगती थी जो जिंदगी उसे जहन्नुम बनाके छोड़ दिया। 12/10/2021

#kkआवारासपने 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile