Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkपाठक_पुराण_पंछी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkपाठक_पुराण_पंछी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 5 Stories

Divyanshu Pathak

कविता- उम्मीद
--------------
फिर से मौक़ा मिल गया है।
फिर से तुम दीया जलालो।
प्यार को अपने सहेजो!
और ख़्वाबों को संभालो।

जिस अधूरी दास्ताँ से
वास्ता तेरा जुड़ा
जिस डगर की आश्ना में
रास्ता तेरा मुड़ा
बढ़चलो मन्ज़िल को पा लो।
फिर से तुम दीया जलालो। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी

Divyanshu Pathak

शुभकामनाएं
-------------------
पूरी हों आपकी सभी संभावनाएं।
ना अधूरी रहें आपकी कामनाएं ।
हर्षित हो मन उत्फुल्ल भावनायें!
नववर्ष की आपको शुभकामनाएं।
ग़म का लम्हा गुजर चुका
वह याद ना आए।
दर्द कोई पिछला ना उभरे
कोई ज़ख्म न खाए।
फूल खिले आँगन में तेरे
और ख़ुश्बू आए।
मन का अँधियारा ओझल हो
उजला उजला सा हो जाए।
तुम कर पाओ नव नूतन सृजनाएँ
नव वर्ष की आपको शुभकामनाएं। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी

Divyanshu Pathak

हास्य
--------
मन्दिर बनवा के दिखलाई भक्तों को खुद्दारी है!
लेकिन बबुआ भैया मेरे सारी चमक उधारी है।

मुफ़्त गैस के चूल्हे देके वाह वाह लूटी थी ख़ूब!
पर रोटी के सूत्रधार की आहें भी फूटी थीं ख़ूब।

राजनीति की बात अनौखी ये सब पर भारी है।
लाला वाला खाला बोली बाबा भी व्यापारी है।

नई साल में फिर मंहगाई और बढ़ाने के आसार!
वोट पड़ेंगे ख़र्च बढ़ेगा और फिर होना है प्रचार।

हमने बड़े जतन करके यह बेटा साल गुज़ारी है।
मूल बचाने की ख़ातिर ही झेली माल-गुज़ारी है।  #cinemagraph #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी

Divyanshu Pathak

गीत - जो होगा देखा जाएगा।
-------------------------------
वर्जनाओं से न डरना सीख जाना तुम कभी।
सर्जनाओं से न करना मुह छिपाई तुम कभी।
वक़्त और हालात से झुकना तुझे ना आएगा!
बे-फ़िकर हो चल पड़े जो होगा देखा जाएगा।

है कठिन ये राह लेकिन तुम भी तो भीरू नहीं!
है लगन जो दिल में तेरे तुझसा कोई धीरू नहीं।
हर क़दम छलनी हुआ काँटों से रुक ना पायेगा!
बे-ख़ौफ़ हो चल पड़े जो होगा देखा जाएगा।

तुम हो प्रहरी धर्म के और राष्ट्र के नायक सदां।
सत्य का संधान करना   मिथ्य के दाहक सदां।
भीड़ बनकर अब नहीं तू और खोना चाहेगा!
बे-क़दर हो भूलना मत जो होगा देखा जाएगा। #कोराकाग़ज़ #नववर्ष2022 #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #kkपाठक_पुराण_पंछी

Divyanshu Pathak

व्यंग्य - मैं और अलाव
---------------------------
अलाव पर जिधर भी बैठूँ धुआँ अदबद कर मेरी ही ओर आता है।मैं ठहरा सीधा साधा आम आदमी थोड़ा सा करकट भी झोंकने की सामर्थ्य नहीं।अगर होती तो एक ही जगह बैठ कर हाथ सेंक लेता।मुई ठण्ड भी बिना रिश्वत के दूर नहीं होती साहब।जिन लोगों की तरफ़ से धुआँ उठता है वो सलाह देते हैं भाई खिसक लो!अरे थोड़ा इधर आजाओ या उधर हो जाओ।धुआँ काहे रोक रहे हो।फूँक मार कर देख लो!किस किस की सुनूँ सोचा धुआँ है फूँक मार कर देखी जाए।जैसे ही भीतर साँस भरी फेंफड़ों तक धुआँ भर गया।दम घुट गया, जो बाहर फूँक निकली तो अलाव की राख उड़ गई।हाथ सेकने वाले लोग बोले क्या करते हो ? क्या आराम से बैठा नहीं जाता! कहते हुए थोड़ा पीछे हट गए।लेकिन कालिख़ फूँक मारने वाले के मुह। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #विशेषप्रतियोगिता #kkपाठक_पुराण_पंछी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile