Find the Best LOVEGRAPHY Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsad love pictures with quotes, good morning love quotes with images, love quotes for him with images, good morning quotes for love in hindi 260, shayari in hindi for girlfriend love,
Gautam_Anand
अधरों पर लिखी परिभाषा; बोल उठी थी; जब मैंने शब्दों में कह कर; सब स्वीकार किया था; वो 6 जनवरी की; एक सर्द सुबह थी; जब होठों ने; जज़्बातों को शब्द दिए थे; और मन की सारी; पर्देदारी ख़त्म हुई थी; मन में जो भी संशय था; सब टूट चुका था; जीवन को; नव आकाश मिला था; ख़ुद को कुछ होने का; एहसास मिला था; कुछ दिन में मुझसे मिलने; तुम फिर आओगी; मन को यह विश्वास मिला था.....!! #LOVEGRAPHY-6 #विश्वास
Gautam_Anand
जिन; ख़्वाबों के बीज; तुम्हारी आँखों में; मैंने देखे थे; उसके कुछ अंकुर; मेरे दिल में भी फूटे थे; प्रथम विरह के; अश्कों से मैंने; सींचा था उनको; इंतज़ार के पौधे में; उम्मीदों के; कुछ फूल खिले थे; एक बरस के बाद; हम फिर से मिले थे.....!! #LOVEGRAPHY-5 #उम्मीदों_के_फूल #yqdidi
#LOVEGRAPHY-5 #उम्मीदों_के_फूल #yqdidi
read moreGautam_Anand
उम्र भर इसी बात का बस रोना रहा मैं ना उसका हो सका जिसका होना रहा एक वही ख़्वाब मुझे बारहा जगाती रही जिस ख़्वाब के लिये देर तक सोना रहा तुमने जिसे मिट्टी समझ के ठुकरा दिया दरअसल वो दिल का खरा सोना रहा मैंने उसके इश्क़ में सबकुछ खो दिया इक दर्द नहीं खोया जिसे खोना रहा सम्भाले फिरता रहा याद के जिस बोझ को देर से समझा उसे बस बेवजह ढ़ोना रहा #खरा_सोना #LOVEGRAPHY #yqbaba #yqdidi #yqlovequotes
#खरा_सोना #LOVEGRAPHY #yqbaba #yqdidi #yqlovequotes
read moreGautam_Anand
बहुत खूबसूरत तो नहीं है वो शख्स; जो नजर आ रहा है आईने में मुझे; यूँ तो आईने के भीतर से; पहले भी कई बार; देखा है उसने मुझे; पर आज वो मुझमें; और मैं उसमें; कुछ नया सा ढूंढ रहा हूँ शायद; वही साँवला सा चेहरा; खड़ी नाक; हर वक़्त कुछ बोलती हुई; वो गहरी सी आँखें; सब वैसा ही तो हैं; और कुछ खास तो नहीं; हाँ पर अब निहारने लगा हूँ खुद को; पता नहीं क्यूँ शायद; तुम्हारे प्यार का असर है मुझपर; कि अब बिखरी हुई जुल्फें सिमटने लगी हैं; सिमटी हुई खुशियाँ छलकने लगी हैं; मैं अपने चेहरे से अब प्यार करने लगा हूँ; जिस दर्पण से टूटा सा रिश्ता था मेरा; उसी आईने में मैं खोकर सँवरने लगा हूँ.......!! 30.10.1995 #पुरानी_डायरी #yqbaba #yqdidi #lovegraphy
#पुरानी_डायरी #yqbaba #yqdidi #LOVEGRAPHY
read moreGautam_Anand
शायद तुमसे प्यार था लेकिन वक़्त को कुछ इन्कार था लेकिन सबको खबर थी दिल की बातें चुप रहना बेकार था लेकिन लाख छुपाओ हमसे मोहब्बत हमपे तुम्हें ऐतबार था लेकिन रफ़्ता रफ़्ता गुजरे बरसों हर लम्हा इक साल था लेकिन तुमने कहा ना हमने जताया जुदाई का ग़म साथ था लेकिन 03.08.1996 #पुरानी_डायरी #LOVEGRAPHY #yqbaba #yqdidi
#पुरानी_डायरी #LOVEGRAPHY #yqbaba #yqdidi
read moreGautam_Anand
साथ चलते रहे दरमियाँ कुछ मगर फासला सा रहा कोई शिकवा ना था मगर दिल में कहीं गिला सा रहा यूँ तो सुलझा रहा हर एक रिश्ता मगर जहन में उलझनों का सिलसिला सा रहा खो चुका था सभी कुछ एक उसके सिवा उसके होने का मन ही मन में दिलासा रहा वैसे दिखता रहा ख़ुशनुमा हर तरफ दिल में आज़ार का काफ़िला सा रहा वो बदन बन के मुझसे जुदा था मगर रूह बन कर वो मुझमें मिला सा रहा #LOVEGRAPHY #फासला #आज़ार = तकलीफ
#LOVEGRAPHY #फासला #आज़ार = तकलीफ
read moreGautam_Anand
दर्द जो भी मिले हमने हँस कर सहे और ग़ज़ल इश्क़ के गुनगुनाते रहे कई साल बीते जिनसे बिछड़े थे हम याद मुझको वो हर वक़्त आते रहे उनसे कहते भी क्या छोड़ कर जो गए उनके सज़दे में फिर भी दिल बिछाते रहे नींद फिर आँखों में कभी लौटी नहीं चाँद को लोरियाँ हम सुनाते रहे जिनकी यादों को दिनभर मिटाते रहे ख्वाब बनके खुली आँख में वो आते रहे दुःख ने सोचा बहुत कैसे तोड़े मुझे मैं उसे दुःख मुझे यूँ आजमाते रहे #ग़ज़ल_इश्क़_के #LOVEGRAPHY #yqbaba #yqdidi #yqghazal
#ग़ज़ल_इश्क़_के #LOVEGRAPHY #yqbaba #yqdidi #yqghazal
read moreGautam_Anand
मुझे ज़िन्दगी के हर एक रास्ते पर तुम्हारी ज़रूरत है तुम साथ देना चलो आसमां पर सितारों को छूने मोहब्बत भरा तुम जरा हाथ देना कठिन है बहुत ये मोहब्बत की राहें उम्मीदों भरी तुम शुरुआत देना कभी मैं सम्भालूंगा बढ़ कर तुम्हें जो मैं लड़खड़ाऊं तो तुम थाम लेना #LOVEGRAPHY #तुम_साथ_देना
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited