Find the Best पाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछोड़ तो सकता हूँ मगर छोड़ नहीं पाता उसे वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की तरह है, इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता ज्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता, पाता है, पाता खेड़ी का मंदिर, पाता का अर्थ,
Shubham Bhardwaj
White बात इतनी सी है कि इंसान ने खुदको पहचाना नही। हमदर्द बनता है मगर हमदर्दी से उसका कोई नाता नही।। यहाँ हर इंसान खुदको भला मानस कहलाता है यारों। वक्त पड़ता है तो हर इंसा, खुदको तन्हा ही पाता है ।। ©Shubham Bhardwaj #safar #इंसान #हमदर्द #तन्हा #पाता
diaryreena
वो मुंह मोड़ के बैठे इसलिए ये आंखे नम है, उनको बताए कैसे ? जिंदगी में इंसान खोता ज्यादा पाता कम है।। ©diaryreena #खोता #ज्यादा #पाता #कम #है।पूजा उदेशी Kavya Riti sonkar कंचन indu singh Riti sonkar
lalanrajrock12
एक बात कहनी थी तुमसे,पर कह नहीं पाया सोचता था जब अकेले होता था,पर हिम्मत जुटा नहीं पाया। तुमने भी सिर्फ इशारे की,तेरे इशारे समझ नही पाए काश वो आंख की भाषा समझ पाते,जिंदगी में कसक तो न रह पाती।।। ©lalanrajrock12 #काश #कह #पाता #holdmyhand
R...Khañ
जो सोचू वह कभी हो नहीं पाता ख़ुशी में भी यह पाग़ल खुलकर हंस नहीं पाता..! यह कैसी तकदीर लिखी है ख़ुदा तुने जो ये खुशी दो पल ठहर ना पाए और गम को हर पल अपने संग ही है पाता..!! ©R...Khan #जो#सोचू#वह#कभी#हो#नहीं#पाता..😔 #illuminate Abhinav jain sAtYaM Anshu writer आशीष रॉय 🇮🇳 khubsurat
Snehi Uks
हाँ जरा अंधा सा हूं.. अक्सर मतलब नही देख पाता हूँ मै ©Snehi Uks #हाँ #जरा #अंधा #सा #हूं .. #अक्सर #मतलब #नही #देख #पाता मै
V.k.Viraz
मैं लिखूं तुम्हे तुम पढ़ना मुझे। कुछ इस तरह एक-दूसरे को हम जान जाएँगे। तुम रूठना मैं मनाऊँ तुम्हे तुम रोना मैं हँसाऊं तुम्हे। कुछ इस तरह से हम गमे दरिया के उस पार जाएंगे। तुम खो जाओ कहीं तो मैं ढूँढूँ तुम्हे। मैं गुम जाऊँ कहीं तो तुम पूँछो मुझे। कुछ इस तरह से एक दूसरे का साथ हम निभा पाएंगे। Satya Prakash Upadhyay aamil Qureshi aman6.1 Pushpa D Di Pi Ka #काश #ऐसा #हो #पाता(#K)
sayrana zindagi
अगर मैं रावण होता तो एक बार फिर दुनिया को सीखाता ग्यान के साथ घंमड़ नही टिक पाता राक्षस भलें था वो रावण पर उसमें संयम भी बरकरार था जरा अपनें जमीर से पूछ के देखना क्या आज कोई ऐसा कर पाता जाओ भी दुनिया वालों रावण को बुरा कहनें वालों वो भाई बनकर अपनी मौत से लडा़ आज कोई दुनिया से नहीं लड़ पाता। #Raavan #nojotohindi
Diwan G
काँच सा दिल काँच सा दिल है मेरा, बड़ा नाजुक सा दिल रखता हूँ। भावुक सा दिल है मेरा, अक्सर दिल पे बात ले लेता हूँ। दर्द किसी को देता नहीं, किसी के दर्द में पिघल जाता हूँ। मेरे दिल से खेले कोई, मैं बर्दास्त नहीं कर पाता हूँ। अरमानों को तोड़ दे कोई, मैं वो आघात नहीं सह पाता हूँ। किसी का मजाक उड़ाऊँ, मैं ऐसा दिल नहीं रखता हूँ। किसी पे हँसना फितरत नहीं, मैं अक्सर खुद पे हँस लेता हूँ। दर्द जब भी दिल में होता है, अक्सर मैं बिखर जाता हूँ। काँच सा दिल है मेरा, बड़ा नाजुक सा दिल रखता हूँ।। काँच सा दिल है मेरा। #Dil #दिल #Nojoto #NojotoHindi #कविता
काँच सा दिल है मेरा। #Dil #दिल #nojotohindi #कविता
read moreabhay
कुछ यादें हैं जिनको वक्त भी मिटा पाता नहीं,,, कुछ चेहरे ऐसे जिंदा हैं ज़हन में जिनको वक्त भी धुधला कर पाता नहीं.. बेशक वो चले जाते हैं हमको इस जहां में अकेला छोड़ कर... पर उनका कद जिंदगी में कभी घटता नहीं... **** miss you alot di happy birthday ( Khushboo di) .abhay ••• #yaade
Mukesh
शायर-ए-हस्ती है मेरी मैं सूकूँ-ए-करार दिल मे भर पाता हूँ। अंदाज जुदा सबसे रखकर अहजान मे तर पाता हूँ। किस्मत गवाह है मेरी मुझे जीने का हुनर आता है दर्द मे जीकर भी सादगी कर पाता हूँ। जमाने का खौफ बहुत इल्जाम काफी है मुझमें बिना डरके भी खुद मे डर पाता हूँ। मुकेश नेगी write_the_pain_ Rupam kumari Tarannum Sana Lakshmi singh Renu Vasisth
write_the_pain_ Rupam kumari Tarannum Sana Lakshmi singh Renu Vasisth
read more