Find the Best छोड़ो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shubham Bhardwaj
कल को देखा नही, कल को पाया नही। कल को छोड़ दो यारों, कल कभी आया नही।। आज को जी लो,आज में है हसीन जिंदगानी। कल बेदम बहुत है,यह समझदारों को भाया नही।। ©Shubham Bhardwaj #yogaday #कल #को #छोड़ो #कभी #आया #नही
ranjit Kumar rathour
मैं भी बड़ा हो रहा हु धीरे धीरे हा खड़ा हो रहा हु धीरे धीरे फिर मुझसे उम्मीद करना कि मेरे अंदर भी संस्कार आ जाये हमे भी किसी पर प्यार आ जाये कितनी जायज है इस नाजायज से ये मांग इसका भी तुझे भान हो जाये ये बड़ी बड़ी बात देशभक्ति बड़ो का सम्मान,झंडे का मान कहा से किस लिए मुझे अब भी बस तलाश होती है शायद शाम को कोई चबूतरा पुल के नाले की पाइप या फिर कोई एक खाली मकान जहां चैन की एक रात गुजर जाये ©ranjit Kumar rathour एक शाम जिंदगी की #छोड़ो भी यार #मुश्किल में जान
Sukhbir Singh Alagh
आस अभी भी बाकी है। छोड़ो मत अपनी कोशिशे जब तक साँस बाकी है। सफ़लता तो मिल ही जाएगी आस अभी भी बाकी है। धीरे धीरे ही सही अपनी मंजिल की ओर चलते जाओ। हार कभी मत मानो तुम गलतियों से सीखो और उसमें सुधार लाओ। सुधार करने से ही तो निखरता आती है। आस भी भी बाकी है। छोड़ो मत अपनी कोशिशे जब तक साँस बाकी है। सफ़लता तो मिल ही जाएगी आस अभी भी बाकी है। मुश्किलों भरी राहों में, तुम कभी घबराओ मत। निरंतर प्रयास जारी रखो अपने मन को इतना उलझाओ मत। "अलग" बैठे बिठाए कुछ नहीं मिलता मेहनत करने वाले के पास ही सफ़लता आती है। आस भी भी बाकी है। छोड़ो मत अपनी कोशिशे जब तक साँस बाकी है। सफ़लता तो मिल ही जाएगी आस अभी भी बाकी है। #Nojoto #Nojotohindi #sukhbirsinghalagh #azaadi
#nojotohindi #sukhbirsinghalagh #azaadi
read moreVARUN 'VIMLA'
तू रात है तो मैं चाँद बन जाऊँगा छोड़ो छोड़ो में बात बन जाऊँगा लत लग जाती है जब किसी की कहता है वही साँस बन जाऊँगा शब-ए-हिज़्र की बातें कहना क्या अश्कों में तेरे एहसास बन जाऊँगा वो जो बारिशों से भी बुझती नही ऐसी ही तेरी प्यास बन जाऊँगा मुसलसल धोख़े ठोकरों से "वरुण" तुझ सा मै भी चालाक बन जाऊँगा ©® वरुण " विमला " ग़ज़ल - तू रात है तो मैं चाँद बन जाऊँगा #nojoto #gazal #nojotogazal #ग़ज़ल #nojotohindi #hindi #nojotoshayri #शेर #quotes #Love #प्यार Deep lonley wiidout uh Kanubhai Dalwadi Dilip Makwana shyam dixit MD Samir Raj
ग़ज़ल - तू रात है तो मैं चाँद बन जाऊँगा nojoto #gazal #nojotogazal #ग़ज़ल #nojotohindi #Hindi #nojotoshayri #शेर #Quotes #Love #प्यार Deep lonley wiidout uh Kanubhai Dalwadi Dilip Makwana shyam dixit MD Samir Raj
read moreMr.Poet
कहाँ गया वो हंसना रोना कहाँ गया वो पाना खोना चलो छोड़ो कल बात करते हैं कहाँ गया वो अपना पन कहाँ गया वो हंसता मन चलो छोड़ो कल बात करते हैं कहाँ गया वो रूठना मनाना कहाँ गया वो चीखना चिल्लाना चलो छोड़ो कल बात करते हैं कहाँ गये वो दिन जब घड़ी की टिक टिक देखते हुए तेरा इंतेजार होता था कहाँ गए वो दिन जब रात के 10 बजते ही तेरा दीदार होता था चलो छोड़ो कल बात करते हैं कहाँ गए वो दिन जब प्यार से हंसना,रोना और मनाना था कहाँ गए वो दिन जब केवल हंसना और मुस्कुराना था चलो छोड़ो कल बात करते हैं कहाँ गए वो दिन जब घण्टो बातें होती थी और समय की कोई पाबंदी न थी चलो छोड़ो कल बात करते हैं कहाँ गए वो दिन जब और बताओ-और बताओ में सारी बातें हो जाती थी कहाँ गए वो दिन जब घण्टो होती थी बातें और तूँ मुझमे खो जाती थी चलो छोड़ो कल बात करते हैं पर शायद अब बहुत कुछ बदल गया है कभी कभी तो मन कहता है कि मेरे हाथों से तूँ रेत जैसा फिसल गया है मैं कल वही था मैं आज भी वही हूँ बस इंतेजार है तो सिर्फ तेरे लौट आने का.... चलो छोड़ो कल बात करते हैं...! #gif चलो छोड़ो कहाँ गया वो हंसना रोना कहाँ गया वो पाना खोना चलो छोड़ो कल बात करते हैं कहाँ गया वो अपना पन कहाँ गया वो हंसता मन चलो छोड़ो कल बात करते हैं
चलो छोड़ो कहाँ गया वो हंसना रोना कहाँ गया वो पाना खोना चलो छोड़ो कल बात करते हैं कहाँ गया वो अपना पन कहाँ गया वो हंसता मन चलो छोड़ो कल बात करते हैं
read moreShiwalika_SSS
फौजी हूँ सीमा पर ही तो मेरा ठिकाना है, मुकद्दर में पटाखे नहीं, गोली बारूद चलाना है, इज़ाज़त हो तो दो दिन मैं भी खुशियाँ मना लूं, मेरे घर भी दीवाली है, मुझे भी घर जाना है..।। वर्ष भर दीप सा जल,वतन रौशन करता हूँ, चोट खाने पर अकेला ही, मैं आहें भरता हूँ, अपनों से मिल मुझे भी तो दो आँसू बहाना है। मेरे घर भी दीवाली है, मुझे भी घर जाना है।। फ़र्ज़ उस सा निभा लेता हूँ,पर खुदा मैं नहीं हूँ, दर्द होता है, संवेदनाओं से जुदा मैं नहीं हूँ, बेटा हूँ, माँ-बाप का भी तो कर्ज़ चुकाना है। मेरे घर भी दीवाली है, मुझे भी घर जाना है।। मेरे शुभ-लाभ,मेरे बच्चों की याद सताती है, मेरी लक्ष्मी मुझे मिलने को आंसू बहाती है, उसके आँगन भी खुशियों के कुछ दीप जलाना है। मेरे घर भी दीवाली है, मुझे भी घर जाना है।। हर तमन्ना आँसू बन अब आंखों से बह गई, रौशनी मुल्क की मेरा दिल भी रौशन कर गयी, मैं खुश हूँ, वतन में जो खुशियों का ख़ज़ाना है। छोड़ो इस साल भी घर नहीं जाना है। छोड़ो इस साल भी घर नहीं जाना है।। मुझे भी घर जाना है हमारे रक्षकों को शत शत नमन🙏 #फौजी #दीवाली #दीपावली #happydiwali #diwali #nozoto #NozotoHindi #hindikavita #hindipoet
मुझे भी घर जाना है हमारे रक्षकों को शत शत नमन🙏 #फौजी #दीवाली #दीपावली #happydiwali #Diwali #Nozoto #nozotohindi #hindikavita #hindipoet
read moreRamesh Singh
बेमानी है सच कहना तो बोलो झूठ और ऐश करो। ला-यानी है यूं बहना तो बोलो झूठ और ऐश करो।। , तुमको अब तक याद है वादे काहे पागल बनते हो। छोड़ो हरदम वादे रटना बोलों झूठ और ऐश करो।। , सच का दामन थामोगे तो जख़्मी तुम हो जाओगे। सच्ची बातें कौन सुनेगा बोलों झूठ और ऐश करो।। , तुमको तो मालूम ही होगा सच्चो का क्या हश्र हुआ। झूठो का ही राज चलेगा बोलों झूठ और ऐश करो।। , ताज्जुब है न हम क्यूँ ऐसा लिखने पे मजबूर हुए। छोड़ो हमनें क्या क्या देखा बोलों झूठ और ऐश करो।। , जिस हद तक हम जा सकतें थे उसपे ही तो पहुँचे है। पर आखिर में हम क्या बोलें बोलों झूठ और ऐश करो।।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited