Find the Best क़ैद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
प्रेम.. प्रेम सा कहाँ रहा बही-खाते की लिपि बना तुमने वो न किया मैंने यह सब किया नाप-तोल तराजू बना तुम वो नहीं अब मुझको वो न रहने दिया आकलन का बिन्दु बना तुम प्रेम योग्य नहीं मैंने कैसे प्रेम कर लिया पश्चाताप की अदृश्य नदी बना तुमने जीना दुश्वार किया मैंने स्वयं कंटक पथ चुना रोज़-रोज़ का अनर्गल प्रलाप बना तुम भी चुप मैं भी चुप बिना क़ैद, क़ैदखाना बना प्रेम. अब प्रेम सा कहाँ रहा काल्पनिक चोला उतार यथार्थ धरा पर खड़ा...! 🌹 प्रेम.. प्रेम सा कहाँ रहा बही-खाते की लिपि बना तुमने वो न किया मैंने यह सब किया नाप-तोल तराजू बना
प्रेम.. प्रेम सा कहाँ रहा बही-खाते की लिपि बना तुमने वो न किया मैंने यह सब किया नाप-तोल तराजू बना
read moreDrg
नन्ही चिड़िया सी पिंजरे में कैद हूँ मैं, अपनी ही दुनिया में मदमस्त हूँ मैं ऊँची उड़ान की ख़्वाहिश नहीं, अपने ही आशियाने में ख़ुश हूँ मैं #चिड़िया #मदमस्त #आशियाना #क़ैद #yqdidi #yqbaba
Drg
मैं क़ैद होकर भी आज़ाद थी जिनके ख़यालों में, आज आज़ाद होकर भी क़ैद हो चुकी हूं उनके ख़यालों में अपने मन में बसा कर मुझे तितली सा झूमने दिया.. अब मन से भुला कर मुझे यादों की बेड़ियों में जकड़ लिया.. #क़ैद #ख़याल #याद #मन #yqbaba #yqdidi Photo credits : qygyzx.com
Drg
ज़िंदगी की तमाम ख़ुशियाँ उसी के अस्तित्व में क़ैद थीं, वो जो प्यार से कोसों दूर था, पर इस दिल के बेहद क़रीब और कभी कभार यूँ होता है कि हम अपनी सारी ख़ुशियों की बागड़ोर एक ख़ास इंसान को सौंप देते है.. भरोसा ही इतना होता है.. #ज़िंदगी #ख़ुशियाँ #अस्तित्व #क़ैद #प्यार #दिल #yqbaba #yqdidi Photo credits : ava7.com
ठाकुर आकाश सिंह सोमवंशी
"क्यों ज़ख्म देते हो मेरी सुनने को आह, अरे मुझे दर्द कहने की आदत नहीं है,, और कभी न कभी तो मिलेगी वो मंज़िल, मेरी इतनी भी कच्ची इबादत नहीं है,, मेरी कलम से...🖋️ ©ठाकुर आकाश सिंह सोमवंशी मेरी कलम से...🖋️ #viral #alone #Be #क़ैद #मेरा
Death_Lover
"हिमांश" वो कोई क़ैद है या ज़िन्दगी की कहानी, यहाँ कहाँ चलती है किसी की भी मनमानी किसीको है सारी उम्र तन्हा बितानी, तो किसीकी हमसफ़र के साथ बीत जानी॥ (वो कोई क़ैद है या ज़िन्दगी की कहानी) #ज़िन्दगी #क़ैद