Find the Best ढाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutढाल का अर्थ, ढाल, ढाल मूवी, संभावित ढाल, मानाची ढाल,
Drg
सफ़ेद वस्त्र को अपनी ढाल बना कर कौनसा बहादुरी का कार्य करते हो जनाब? कभी इस रंग के गुणों को अपना, एसा कोई काम भी कर लिया करो #सफ़ेद #YQdidi #YQbaba #hindi #वस्त्र #ढाल #बहादुरी #रंग #गुण #wordoftheday
Abundance
#ढाल #शिक्षाविद #वो पोस्ट जिसके अर्थ गहरे भाव गहरे, जब लोग उसे नहीं पढ़ते है उसपर लिखी हूँ...... क्यूँ ऐसे ढाल दिया मुझे हास्य के बहाव में... ऐ ख़ुदा (मालिक ) जब मै पुरी सीख अपनी निचोड़ कर लिख देती हूँ शब्द पानी के प्रवाह सा बहता हुआ दिखता है बस कुछ लोग साहित्यिक रहस्य को भापते है आलोचना स्वीकार्य है, नजरअंदाजगी इस कदर तेरी हर बार सालती (चुभती )हैl ©Mallika #Thoughts
Thoughts
read more✍️ # ASHISH GUPTA
#स्वार्थ_नीति ✍️................. बन #रहनुमा कुछ लोगो का एक #विचारधारा में वहा रहे अपना काम सरल हो जाये #सो उनको #ढाल बना रहे जब तक नही #राज गद्दी पर तब तक ही #सत्कार कर रहे मिले राज गद्दी हो संम्पन्न भाई से भाई को लड़वा रहे """"""""""""""✍️""""""""""""""" हम सब माँ भारती की संतान फिर क्यों आपस मे #बेर करे जो हमको आपस मे लड़ाये आओ उनका बहिष्कार करें ✍️ #Ashish_Gupta
Dr Manju Juneja
मैं दर्द हूँ हो सके तो मुझे पहचान ले अपनी गज़ल ,नज़्म में मुझे ढाल ले दर्द की दास्तां दर्द बड़ी खूबसूरती से कह रहा के तू मुझे अपनी गज़ल अपनी नज़्म में ढाल ले ।मुझे अपने अंदर मत रखना नही तो मैं तुम्हे खोखला कर दूँगा इसलिए दोस्तों अपने दर्द को अपने अंदर कभी मत रखना दर्द इंसान को खोखला कर देता है चाहे दीवारों से बात करे आप चाहे कागज़ों पर अपना दर्द उतार दें ।चाहे किसी के आगे रो लें ।लेकिन अपने दर्द को अपने अंदर दबाएं नही । जब दर्द होता है तो उसे खुशी भी महसूस नही होती । खुशी भी आती है तो दस्तक दे कर चली जाती है #मैं#दर्द#हूँ#पहचान#गज़ल#नज़्म#ढाल#nojotoshyri #nojotohindi
दर्द की दास्तां दर्द बड़ी खूबसूरती से कह रहा के तू मुझे अपनी गज़ल अपनी नज़्म में ढाल ले ।मुझे अपने अंदर मत रखना नही तो मैं तुम्हे खोखला कर दूँगा इसलिए दोस्तों अपने दर्द को अपने अंदर कभी मत रखना दर्द इंसान को खोखला कर देता है चाहे दीवारों से बात करे आप चाहे कागज़ों पर अपना दर्द उतार दें ।चाहे किसी के आगे रो लें ।लेकिन अपने दर्द को अपने अंदर दबाएं नही । जब दर्द होता है तो उसे खुशी भी महसूस नही होती । खुशी भी आती है तो दस्तक दे कर चली जाती है #मैं#दर्द#हूँ#पहचान#गज़ल#नज़्म#ढाल#nojotoshyri #nojotohindi
read moreakela
धुल सा बिखरा पड़ा था कहीं बधार में समेट कर लाया किसी कुम्हार ने । और बिगोया पिटा मुझको रात में जिदंगी की चाक पर कुछ ऐसा गुमया उस्ताद ने पल में ढाल गया जीवन की ढाल में।। फिर तपाया आग में तब मै निकला जिन्दगी की तलाश में।। अकेला,... #Worldteachersday
Parul Sharma
ये क्या इन आँखें में फिर आँसू दर्द-ए-दिल को समझाना फिजूल है। किस्मत से बदलती नहीं जिन्दगी हथेलियाँ को भिगाना फिजूल है। जहाँ एहसास-ए-दिल न हो वहाँ रूठना मनाना फिजूल है। जिसके लिये हो प्यार हथियार,जज्बात औजार, रिश्ते ढाल वहाँ प्यार जताना फिजूल है। यहाँ कटती नहीं,हर पल मरती है जिन्दगी वहाँ कोई ख्वाब सजाना फिजूल है। यूँ टूट कर बिखरनी ही जिन्दगी तिनकों से खुद को बहलाना फिजूल है। यहाँ जमीं,आसमां,दर,दीवार भी तेरी नहीं यहाँ लिखना मिटाना भी फिजूल है। बख्शे हैं खुदा ने रिश्ते कई एक ही रिश्ते को दिल में बसाना फिजूल है। पारुल शर्मा ये क्या इन आँखें में फिर आँसू दर्द-ए-दिल को समझाना फिजूल है। किस्मत से बदलती नहीं जिन्दगी हथेलियाँ को भिगाना फिजूल है। जहाँ एहसास-ए-दिल न हो वहाँ रूठना मनाना फिजूल है। जिसके लिये हो प्यार हथियार,जज्बात औजार, रिश्ते ढाल वहाँ प्यार जताना फिजूल है।
ये क्या इन आँखें में फिर आँसू दर्द-ए-दिल को समझाना फिजूल है। किस्मत से बदलती नहीं जिन्दगी हथेलियाँ को भिगाना फिजूल है। जहाँ एहसास-ए-दिल न हो वहाँ रूठना मनाना फिजूल है। जिसके लिये हो प्यार हथियार,जज्बात औजार, रिश्ते ढाल वहाँ प्यार जताना फिजूल है।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited