Find the Best नारीवाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनारीवाद का जनक कौन है, नारीवाद क्या है, नारीवाद की आलोचना, नारीवाद की विशेषताएं, नारीवादी आंदोलन के जनक,
Dil Shayar badnaam
पानी सा अस्तित्व है नारी, जिस सांचे में डालो वैसी ही हो जाती है, ठंडी शीतल हवा के जैसी, हर रिश्ते को प्यार से सहलाती है, मां,बहन,प्रेयसी बनकर घर को महकाती है, समय आए तो चंडी,काली बन जाए, फिर भी समाज के ठेकेदारों से डर जाती है। ©Tanu #Women #Nari #नारीशक्ति #नारी_सम्मान #नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति #नारीवाद
vishnu prabhakar singh
दिन रात क़ाईदा में क़ायम रहते थोड़ा करार तुम भी पा लेती तो अच्छा था #women #ज़ैनब_शेर #औरत #क्रान्ति #नारीवाद #collabwithme #YourQuoteAndMine Collaborating with ज़ैनब ख़ान
#Women #ज़ैनब_शेर #औरत #क्रान्ति #नारीवाद #collabwithme #YourQuoteAndMine Collaborating with ज़ैनब ख़ान
read morePriyanka Mazumdar
नारीवाद, क्या आपने कभी सोंचा है " नारीवाद" नामक इस शब्द का जन्म कहाँ से हुआ? दरसल बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जो नारीवाद शब्द के अंतः स्थल को समझ पाये हैं। कोई भी स्त्री जब अपने हितों के बारे में बात करे उसे नारीवादी कहा जाता है। स्त्री जब अपने अधिकारों कि माँग करे , जब अपने उपर अत्याचार सहने बंद कर दे, जब अपने विचार बेपरवाह होकर दूनिया को बताने लगे , वो नारीवादी हो जाती है। आखिर क्यों पुरुष वर्ग के लिए पुरूष वादी शब्द का प्रयोग बार - बार नहीं किया जाता? क्यूँ पुरूष को अपने हक के लिए किसी समाज समुदाय और दूनिया से नहीं लड़ना पड़ता? शायद इसलिए क्यूँ कि इस संसार में एक ही जाति है, पुरूष जाति। और इसलिए पुरूष नें अपनी सहुलियत के अनुसार सारे नियम बनाये। मनुष्यता के सभी अधिकारों पर पहले पुरूष का अधिकार है। फिर अगर वो चाहे तो स्त्री को उसमें साझा बना ले। या फिर कुछ दान करने जैसा सुख अनुभव करने हेतु स्त्री को कुछ अधिकार दान में दे दे। ये ठीक वैसा ही है जैसा कि जातिवाद। ऊँची जाति के एक तबके ने सब अपने अधिकार में कर लिया और फिर दान स्वरूप जीवन काटने के कुछ संसाधन तथाकथित नीची जाति को दे दिया । अब जब तथाकथित नीची जाति के व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो पहले उसे समझाया - बुझाया गया। फिर अत्याचार किया गया। जो फिर भी ना माने तो उन्हे आंदोलन कर्ता, जन विरोधी ..... अादी नामों से संबोधित कर समाज से बेदखल कर दिया गया। और फिर जातिवाद शब्द कि उपज हुई। और ये हमारे देश कि एक बड़ी समस्या है। पर इसका कोई हल नहीं, क्यूंकि इसी पर तो राजनीति है। आरक्षण है, और भ्रष्टाचार है। खैर अब आते हैं मुद्दे पर, अब तक आप समझ ही गये होंगे कि नारीवाद में नीची जाति कौन है। अब अगर कोई अपने हक पर लड़ने आये तो वो तब तक लड़ता है जब तक उसकी पूर्ण समस्या का हल ना हो जाये। अब आप उसे नारीवाद कहें या जातिवाद। साभार - प्रियंका मजुमदार। ©Priyanka Mazumdar #नारीवाद
पूनम रावत
महिला अपराध रोकने के लिए कानून बनाने से ज्यादा जरूरी है, उनमें अपराध पहचानने व उस पर उचित प्रतिक्रिया के लिए जागरूक करना.. ©पूनम रावत #नारी #नारीसुरक्षा #नारी_शक्ति #नारीवाद
#नारी #नारीसुरक्षा #नारी_शक्ति #नारीवाद
read moreपूनम रावत
स्त्री जब लेखनी पकड़ती है , सिर्फ अपने अहसास ही नही लिखती , बल्कि वो दर्द बयां करती है, जो शर्म ,समाज , संस्कारों तले दबा हुआ हैं... ©पूनम रावत #नारी #नारीशक्ति #नारीवाद #मानवता
#नारी #नारीशक्ति #नारीवाद #मानवता
read moreपूनम रावत
हां मै संकुचित हूं, हां मैं स्त्री हूं... रिश्ते के मुखौटे में कई चहरो से मिली हूं.... विश्वास की डोर में सूली पे चढ़ी हूं.... गैरो से क्या अपनो से भी ठगी हूं.... एक नही स्त्री जगत की सिसक हूं... हां विचारो से संकुचित हूं... हां मै स्त्री हूं... ©पूनम रावत #नारीशक्ति #नारीआत्मसम्मान #नारीवाद
#नारीशक्ति #नारीआत्मसम्मान #नारीवाद
read moreSaket Ranjan Shukla
हम सुरक्षित नहीं हैं हम पर तो बेवज़ह भी हो सकता है वार, हम सुरक्षित नहीं हैं, हमारे आत्मसम्मान पर हो सकता है प्रहार, हम सुरक्षित नहीं हैं, बचपन से सीखते आए हम कि हरेक इंसान सम्मान का पात्र है, हमारे साथ सरेआम हो सकता है अत्याचार, हम सुरक्षित नहीं हैं, अंधे क़ानून की इस तलवार से न्याय का भी खंडन होता है अब, भरी भीड़ में हमारे साथ हो सकता है दुर्व्यवहार, हम सुरक्षित नहीं हैं, बिना हमारा पक्ष सुने भी हमें हत्यारा, दरिंदा, कसूरवार बताया जाता है, और दोषी के पास हो सकता है नारीवाद का हथियार, हम सुरक्षित नहीं हैं, करें किससे अब ये सवाल कि कब तक चलेगा ये नकली नारीवाद का बवाल, आज हम, कल कोई और भी हो सकता है इसका शिक़ार, हम सुरक्षित नहीं हैं। IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla हम सुरक्षित नहीं हैं..! #fakefeminism #नारीवाद #Feminism #Man #raiseyourvoice #स्याहीकार #my_pen_my_strength #Hindi #poem #Poetry
हम सुरक्षित नहीं हैं..! #fakefeminism #नारीवाद #Feminism #Man #raiseyourvoice #स्याहीकार #my_pen_my_strength #Hindi #poem #Poetry
read moreAbhi Oli
आज फिर जनता के दिल मे जुनून सवार था, आज फिर सबके सिर पर खून सवार था। खिंच निकाला उस बलात्कारी को थाने से, आज कोई नहीं रोक सकता इसे सज़ा पाने से। आज कानून नहीं पापी का फ़ैसला जनता करेगी, देंगें सब ऐसी मौत की मौत भी आज डरेगी।। लटका दिया उसे करके नंगा,और मारे पत्थर भरे ज़माने मे, अब ना आएगा ख्याल बलात्कार का किसी को भी अनजाने मे। छोड़ दी फिर रस्सी और मजा आया सबको उसे गिराने मे।। फट गया शरीर,टूट गईं हड्डियाँ,लगा वो पापी रोने और चिल्लाने मे, पर पाप की सज़ा काफ़ी ना थी,बांदा गाड़ी के पीछे नंगा, और ले गए घिस के शहर के हर एक कोने मे,हर एक घराने मे।। मर गया पापी,हुईं कानून की कार्यवाही शुरू, अदालत मे मुकदमा,सभी पक्षों की गवाही शुरू। फैसला आया मुद्दा बलात्कर का नहीं,झूठे नारीवाद का था, महिला सुरक्षा कानून के गलत इस्तेमाल के विवाद का था। ले ली जान एक मासूम की, मुद्दा जो तड़पाती हर रात एक माँ को उसके बेटे की याद का था।। क्या गलत नहीं महिला सशक्तिकरण के नाम पे झूठा नारीवाद फैलाना? क्या गलत नहीं अपनी झूठी शान के लिए किसी मासूम का जान गवाना? मैं पूरे दिल से साथ महिला सशक्तिकरण के, पर क्या गलत नहीं पुरुषों का महिला से बात करने तक से डर जाना?? और क्या गलत नहीं इन चंद झूठी महिलाओं की वजह से, एक पीड़ित महिला को शक की निघाओं से देखा जाना? #झूठा #नारीवाद
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited