Find the Best बालकविता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबालकविता संग्रह मराठी, बालकविता मराठी, कुसुमाग्रज बालकविता, पावसाच्या बालकविता, बालकविता,
shivam chandra
एक पेड़ पर रहता था तोतों का डेरा, सुबह शाम लड़ते रहते तेरा और मेरा। डेरे में से एक था सबसे ज्यादा ज्ञानी, शांति स्थापना की उसने जिद्द है ठानी। एक सवेरे हो गए इकठ्ठे करने दूर की सैर, हालांकि उसमें भी रहा एक -दूजे से बैर। फिर एक बाग में पहुंचे जो था कोसों दूर, बड़े बड़े आम के वृक्ष और फल फूलों से भरपूर। सभी बाग पर टूट पड़े केवल एक को छोड़कर, डाल -डाल फल खाए आधे फेंक -फेंककर। खाते -खाते लड़ गए मचाया खूब हुड़दंग, ज्ञानी तोता बोला रहो शांत बर्ना आ जायेगा मलंग। मलंग था बाग का मालिक करता था रखवाली, देख तोते उसे शांत हो गए न पीटी एक भी ताली। इस तरह ज्ञानी तोते ने शांति का पाठ पढ़ाया, डेरे के सभी सज्जनों ने उसका मान बढ़ाया। शाम से पहले सब तोतों ने वापस जाने की ठानी, 'शांत रहना है एक उत्तम गुण' लो खत्म हुई कहानी। ~ शिवम चंद्रा ©shivam chandra #parrot #Hindi #poem #बालकविता pls repost it.🙏🏻
vinay vishwasi
हम बालक भोले - भाले हैं। चाहे गोरे हैं या काले हैं। है अपनी अलग सी दुनिया, हम जग में सबसे निराले हैं। छोटे - छोटे से पग हैं अपने, पर्वत पर भी चढ़ने वाले हैं। कोशिश न करो फुसलाने की, हम सबकुछ समझने वाले हैं। डरते नहीं तूफानों से भी हम, कई संकटों को हम टाले हैं। है पास चाबियाँ उनकी भी, जो बंद किस्मत के ताले हैं। मत कम आँकना भूलकर हमें, जज़्बा दिल में अनेक पाले हैं। नहीं रूकने वाले अब हम , बस धारा - सा बहने वाले हैं। दिनांक - 05/04/2019 #बालकविता #विश्वासी
DR. SANJU TRIPATHI
बचपन की मीठी यादों में खोकर, मेरा मन आज भी बच्चे जैसा ही बन जाता है। याद करता है वह शैतानियाँ, वह नादानियाँ फिर उसी में खोकर रह जाता है। दादी-नानी से किस्से-कहानियाँ सुनना, वो करना अठखेलियाँ बड़ा याद आता है। दोस्तों की टोली संग मौज-मस्ती करना, समय बिताना, सताता है गुजरा जमाना। भेदभाव रीति-रिवाजों से अलग, अपनी छोटी सी दुनियाँ में खोये रहना सुहाता था। चेहरे पर मासूमियत थी, दिल में ना कोई बैर था, बस केवल दोस्ती निभाना आता था। 😊बचपन सभी को प्यारा लगता हैI 😊चलो आज उस बचपन को जी लेते हैं, फिर से एक बार I 😊तो देर किस बात की है I 😊 सजा दो इस पृष्ठभूमि को अपनी कल्पनाओं सेI कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें .आप सभी का काव्य संग्रह मंच पर स्वागत है।
😊बचपन सभी को प्यारा लगता हैI 😊चलो आज उस बचपन को जी लेते हैं, फिर से एक बार I 😊तो देर किस बात की है I 😊 सजा दो इस पृष्ठभूमि को अपनी कल्पनाओं सेI कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें .आप सभी का काव्य संग्रह मंच पर स्वागत है।
read moreAnil Prasad Sinha 'Madhukar'
छुट्टी हो गई स्कूल की, चलो खुशियाँ खूब मनाएँ, दादा दादी के घर छोड़कर, चँदा मामा के घर जाएँ। आँख मिचौली के खेल में, तारों को संग में ले लेंगे, छुपी छुपाई, गिल्ली डंडा, हम चोर सिपाही खेलेंगे। जल्दी ही दिन बीत गये, वापस घर भी जाना है, सबक भी याद करनी है, होमवर्क भी बनाना है। 😊बचपन सभी को प्यारा लगता हैI 😊चलो आज उस बचपन को जी लेते हैं, फिर से एक बार I 😊तो देर किस बात की है I 😊 सजा दो इस पृष्ठभूमि को अपनी कल्पनाओं सेI कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें .आप सभी का काव्य संग्रह मंच पर स्वागत है।
😊बचपन सभी को प्यारा लगता हैI 😊चलो आज उस बचपन को जी लेते हैं, फिर से एक बार I 😊तो देर किस बात की है I 😊 सजा दो इस पृष्ठभूमि को अपनी कल्पनाओं सेI कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें .आप सभी का काव्य संग्रह मंच पर स्वागत है।
read moreLOL
छुट्टन काका बड़े अनोखे करते सब काम राम भरोसे मुँह में दो-दो पान लपेटे चलाते स्कूटर बिन हेलमेट के.. हॉर्न बजाते टर टर टर टर सब्जियां लाते थैला भर भर शाम को जब भी आते घर सिर पकड़ते थक हारकर चाय की चुस्की फिर जब हैं लेते सब बच्चों को ज्ञान हैं देते.. कहते ये दुनिया है राम भरोसे चल रहे सब काम दाम भरोसे महँगाई ने उड़ा दिए सबके तोते सड़कें चल रही हैं गड्ढ़े ढ़ोके मर रहे हैं किसान रो-रो के काश! गाँधी जी जिन्दा होते!! हैं बातों में अक्सर खो जाते खुद से ही फिर बतियाते और मेज पर रखे सारे समोसे उड़ा ले जाते सब नाती-पोते.. छुट्टन काका बड़े अनोखे!! ©KaushalAlmora #छुट्टनकाका #fun #life #kidspoem #बालकविता #poetry #shayari #yqdidi
#छुट्टनकाका #Fun life #kidspoem #बालकविता poetry shayari #yqdidi
read morejawed
आए बादल (बाल कविता) देखो देखो आए बादल नील गगन में छाए बादल लहराए बल खाए बादल मस्ती में इतराए बादल सुन कर झूमे जिस को बच्चे ऐसा गीत सुनाए बादल प्यास बुझाने इस धरती की दूर गगन से आए बादल बच्चे हों या जवान बूढ़े सब के मन को भाए बादल आसमान में देखो बच्चो क्या क्या रूप दिखाए बादल बारिश आई दोडो बच्चो उमड़ उमड़ कर आए बादल ✒️जावेद अहमद जावेद ( बाभळी, दर्यापूर 7798186677) ©jawed #बालकविता #bestfrnds
Deepak Sisodia
#MerryChristmasEveryone #बालकविता ठंडी ठंडी हवा का बहना सबसे Merry Christmas कहना धरती पर कोहरे की चादर आसमान तारों का गहना अम्मा प्यारी cake बना दो पापा X Mas पेड़ सजा दो कहां मिलेंगे मुझको Santa उनका झोला और खिलौना लाल color का मोज़ा ला दो उसमें मेरी wish को छिपा दो मुझको क्या क्या gift चाहिये सब मुझको Jesus से कहना पीज़ा बर्गर muffin खिला दो आज तो snow fall दिखा दो आज मैं पूरा दिन खेलूंगी न कुछ लिखना न कुछ पढ़ना दीपक सिसोदिया ©Deepak Sisodia #MerryChristmas
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited