Find the Best ishq Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutstudent of the year ishq wala love, ishq wala love song, ishq wala love lyrics, ishq wala love, shayari of ghalib on ishq,
Sethi Ji
White मोहब्बत एक लम्बा इंतजार हैं जिसमें अक्सर रहता यह दिल बीमार हैं बढ़ जाती हैं सांसे सिर्फ़ सुन कर किसी की आवाज़ को इश्क़ हम सब को होने वाला वोह खुमार हैं आजकल लोग करते सिर्फ़ जिस्मो पर अपना इख़्तियार हैं संदेशों पर करते एक दूसरे से इज़हार हैं पहले रहते थे लोग बेक़रार एक मुलाक़ात के लिए अब " वीडियो कॉल '' पर होता अपने महबूब का दीदार हैं यह ज़माना कितना बदल गया हैं हमारी उम्मीद से ज़्यादा आगे निकल गया हैं कोई नहीं जलता आज कल किसी की यादों में जज़्बातों से नहीं , पैसा देख कर चुनते अपना यार हैं किसी को नहीं मिलता सुखी संसार हैं अलग हो रहे हम सबके परिवार हैं सब व्यस्त हो गए अपनी - अपनी ज़िन्दगीयों में सब सख्त हो गए अपनी - अपनी ज़िम्मेदारियों में पहले सब रखते थे अपनों की छोटी - छोटी बातों का भी ख्याल आज बस कहने के लिए करते एक दूसरे से प्यार हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #Thinking #Sethiji #Trending #27March #Zindagi #ishq #nojotohindi #nojotoapp
Sethi Ji
White हमारी ज़िन्दगी का एक ही सपना हो सुख - दुख बाँटने वाला कोई अपना हो कल्पना करता हूँ हर रोज़ एक ऐसे समाज की जहाँ शर्मना आज भी औरत का गहना हो मोहब्बत हमेशा पर्दों में होती हैं हमको हुस्न से ज़्यादा किसी के शब्दों से होती हैं चाहता हूँ एक ऐसा एहसास , जो हो ज़िन्दगी में ख़ास जहाँ दिल को दिल से कुछ कहना हो प्यार एक समुन्दर होता हैं यह जज़्बात हर किसी के अंदर होता हैं मिल जाएं दिल के कोने में कोई ऐसी जगह जहाँ बिना किसी रोक - टोक के ज़िन्दगी भर हमको रहना हो 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #love_shayari #Sethiji #27March #Trending #Zindagi #ishq #nojotohindi #nojotohindi
Sethi Ji
मेरी ज़िन्दगी का सुकून हो तुम मेरे लिखने का जूनून हो तुम क्या बताएं तुमको अपनी मोहब्बत की इन्तहा मेरी नसों में बहता हुआ खून हो तुम तुम पर सादगी अच्छी लगती हैं तुम्हारी हर बात दिल को सच्ची लगती हैं जानता हूँ तुम कभी बेवफाई नहीं करोगी मुझसे कभी रुस्वाई नहीं करोगी करता हूँ तुमपर विश्वास अपनी जान से भी ज़्यादा वफ़ा बनाने वाले का कानून हो तुम 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #Love #Sethiji #27March #Trending #ishq #lovequotes #Zindagi #nojotohindi
Love #Sethiji #27March #Trending #ishq #lovequotes #Zindagi #nojotohindi
read moreSethi Ji
White एक ही उम्मीद थी , वोह भी टूट गयी मेरी हसरत मेरे हाथों की लकीरों से रूठ गयी अगर करनी थी बेवफाई अकेले में करती आज बीच बाजार मेरी मोहब्बत की इज़्ज़त लूट गयी बड़ी मुश्किल से किसी को अपना यार बनाते हैं कठिन परिस्थितियों में भी अपना प्यार निभाते हैं जाना था एक बार बोल कर जाती मोहब्बत अक्सर ज़िन्दगी में सिर्फ़ एक बार हैं आती तुमने महत्व दिया दौलत को हमारी वफ़ा से ज़्यादा ऐसा लगता कोई बुरी आदत आज हमसे छूट गयी जिस दिन से चाहा तुमको , दिल में एहसास था मुझको मेरी साँसे मेरे सीने में ही घुट गयी तुमसे मोहब्बत करके मेरी किस्मत ही फुट गयी और तुम हर दिन एक नया आशिक बनाने में जुट गयी 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌 ©Sethi Ji #Thinking #Sethiji #27March #Trending #Zindagi #ishq #Bewafa #nojotohindi
Sethi Ji
White दिल से दिल की बाजी लगाते हैं आओ मिल कर एक नयी दुनिया बनाते हैं कभी ना हो जहाँ भेदभाव किसी चीज का लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास का ख्वाब सजाते हैं दूसरों के लिए अपना हुनर जलाते हैं आज चाँद को भी उसकी औकात दिखाते हैं करोगे जो भी अपने जीवन में , उसका असर आगे पड़ेगा हमको हैं उम्मीद बादलों में भी मोहब्बत का फूल खिलेगा करते हैं कोशिश देश को आगे बढ़ाने की अपनी आने वाली पीढ़ी को प्यार सिखाते हैं फैली हुई हैं आज नफरत ज़माने में सब यही बात करते हैं आज कल मैखाने में हम जी ही अपनी ज़िन्दगी एक ही एहसास के साथ देखना हमारे मरने के बाद लोग कैसी तबाही मचाते हैं बस एक ही आशा हो दिल में , मोहब्बत की भाषा हो महफ़िल में लग कर गले एक दूसरे के , अपने बीच की यह दीवार गिराते हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #sad_quotes #Sethiji #27March #Trending #Zindagi #ishq #Life #nojotoapp
#sad_quotes #Sethiji #27March #Trending #Zindagi #ishq Life #nojotoapp
read moreSethi Ji
White ज़िन्दगी के चक्रव्यूह में फंस गया हूँ अपने ही जज़्बातों के बोझ के नीचे धंस गया हूँ इस कदर निभाई मेरे महबूब ने मोहब्बत मुझसे आज रोते - रोते अपनी बर्बादी पर हंस गया हूँ सुना हैं मोहब्बत विचारों को आबाद करती हैं हमको हर बंधन से आज़ाद करती हैं ज़हर सा अंदाज़ उनका , जो उतर गया पूरे जिस्म में ऐसा लगता मैं खुद को ही डंस गया हूँ आज कल इंसान ही इंसान के काम नहीं आता सिर्फ़ बेवफा होने पर भी किसी को आराम नहीं आता कर दी अपनी जान निसार उनके एक हुकुम पर ऐ मेरे खुदा मैं मोक्ष पाने के लिए भी तरस गया हूँ 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #sad_quotes #Sethiji #26march #Trending #Bewafa #Zindagi #ishq #nojotohindi
#sad_quotes #Sethiji #26march #Trending #Bewafa #Zindagi #ishq #nojotohindi
read moreSethi Ji
White जो टूट जाए एक बार फ़िर यह डरता हैं यह दिल हर किसी का हाल समझता हैं जो हो गए हमारी नज़रों से दूर , करके हमको मजबूर क्या करें आज भी सिर्फ़ उन पर मरता हैं ना जाने क्या सोच कर प्यार करता हैं फ़िर ज़िन्दगी भर उसका ज़ुमाना भरता हैं कितना अज़ीब हैं आज की मोहब्बत का दस्तूर जो यादों में बिखरता हैं एक दिन उनकी फरियादों में सवरता हैं हमसे पूछो हमारा हर दिन कैसा गुज़रता हैं मेरा हर अल्फाज़ तेरे ग़म से निखरता हैं हर प्यार शुरू में मज़ा होता हैं धीरे धीरे उम्र भर की सज़ा होता हैं कोई इलाज़ नहीं हैं उसका ज़माने में कोई रीवाज़ नहीं हैं उसका किसी मैखाने में फ़ना हो गए दुनिया से मोहब्बत निभाने वाले यह नशा बस मरने के बाद उतरता हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #alone_sad_shayri #Sethiji #Trending #26march #ishq #Zindagi #Dil #nojotohindi
Sethi Ji
White कोई जिस्म का तो कोई तारीफो का भूखा हैं यह ज़िन्दगी का सफर मोहब्बत के बिना बिल्कुल रुखा सूखा हैं जब बिना मांगे मिल जाएं किसी अजनबी का साथ समझ जाना आज आंसमान से कोई तारा जरूर टूटा हैं आज कल ज़माने में हर इंसान झूठा हैं इसलिए मैंने खुद से दिल लगाने का जरिया ढूंढा हैं क्या शिकायत करें किसी से , क्या मोहब्बत करें किसी से हमको तो ज़िन्दगी भर अपनों ने लूटा हैं यह सिर्फ़ मेरे अल्फाज़ नहीं , मेरी आवाज़ हैं मेरे जाने का अंत नहीं , मेरे सफ़र का आग़ाज़ हैं लिखता हूँ अक्सर अपनी अधूरी ख्वाहिशों के सज़ा से कितनी बार धोखा खाए हो प्यार में पढ़ कर मेरी शायरी आज फिर किसी ने पूछा हैं ना जाने ज़िन्दगी में कितना बार मोहब्बत का साथ छूटा हैं फिर भी दिल रहता खामोश बन कर गूंगा हैं नहीं पड़ता किसी के इश्क़ में सिर्फ़ देख कर उनके हुस्न को ना जाने उस खूबसूरती को कितनों ने मिल कर किया जूठा हैं 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #Sad_shayri #Sethiji #Trending #25March #Zindagi #ishq #nojotohindi #nojotoapp
Sethi Ji
White किसी प्रेम कहानी जैसी होती हमारी ज़िन्दगी भी क्या बात होती सब पूछते हैं हमारा हाल सिर्फ़ मतलब होने पर कोई बेवजह मिलने आता क्या बात होती लिखता हूँ रोज़ अपने दिल की बात , अपने अल्फाज़ो में कोई हमको भी अपने जज़्बात समझाता क्या बात होती हम खोए रहते हैं अक्सर उनके हुस्न के ख्यालों में कोई ख्वाब हमारे भी सजाता क्या बात होती जलते हैं आज भी हर रात किसी अपने की तन्हाई में कोई हमको याद करके शर्माता क्या बात होती हम तो एक खुली किताब हैं आप सबके सामने कोई हमको भी अपने राज़ बताता क्या बात होती जिस देश का सपना हम सोचते हैं कोई उसको हकीकत बनाता क्या बात होती सुना हैं लोग रोते हैं किसी की लाश को देख कर कोई हमारे जनाज़े पर आ कर मुस्कराता क्या बात होती लोग हमेशा पीछे से वार करते हैं आज कल ज़माने में कोई सामने से सीने में खंजर घुसाता क्या बात होती 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #Thinking #Sethiji #25March #Trending #ishq #Zindagi #nojotohindi #nojotoshayari
Sethi Ji
White आज कल दिल जवानी का बोझ सह नहीं पाता तुमसे जुदा हो कर यह " आशिक " रह नहीं पाता करने को बहुत बातें हैं तुम्हारे साथ , गुजरने को बहुत रातें हैं तुम्हारे साथ पर करूँ अपनी ज़िन्दगी का दर्द कभी कह नहीं पाता आज कल सादगी से मोहब्बत करना हराम हो गया जिसने की उसपर बेवफाई का इलज़ाम हो गया बिकती हैं खूबसूरती जिसको परदे में रहना चाहिए बेच कर अपने हुस्न को हर किसी का नाम हो गया आज फिर भटका हैं मेरा मान किसी के अंदाज़ से जो मज़ा बेफिकी में हैं वोह कहाँ दुनिया के बनाएं हुए रीती - रवाज़ में रोज़ लिखता रहूँगा अपने अरमान अपनी शायरी में जब तक मेरा एक - एक जज़्बात मेरी कलम से बह नहीं जाता लगता तुमने भी कसम खायी हुई हैं लगता यह सारी दुनिया किसी औरत की बनाई हुई हैं दिखाओगी नहीं खुद को एक बार दुल्हन की तरह सजा कर जब तक मेरी आँखों का सबर दह नहीं जाता बस एक अरदास हैं अपने खुदा से , सदा यह एहसास रहें चाहें मेरी नज़रों से दूर पर हमेशा दिल के पास रहें पाना चाहता हूँ इस कदर , हर नफरत करने वाले को हो जाएँ हमारी खबर फिर चाहें यह जवानी का जोश ढह नहीं जाता 💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 ©Sethi Ji #Sad_Status #Sethiji #25March #Trending #Zindagi #ishq #nojotohindi #nojotoshayari