Find the Best जाकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना तुम्हारी लाडली सीता, अयोध्या नाथ से जाकर कहना, जाकर के गाने, चल कही और जाकर बसे, चल कही और जाकर,
Shubham Bhardwaj
टूटते रिश्तों को,भुला न पाओगे। दूर जाकर भी,दूर जा न पाओगे।। ©Shubham Bhardwaj #brokenbond #दूर #जाकर #भी #नही #जा #पाओगे
Shivam Verma
तूने रुला के रख दिया ए ज़िन्दगी हमको। जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाड़ले थे हम।।? #Walk_on_the_way#जाकर#पूछ
Sushmita singh uff guggu
जो घर बाहर से देखने में जीतना सुंदर लगता हैं उसके करीब जाकर ही पता चलता है कि वो कितना खाली हैं वैसे ही एक इनसान बाहर से जीतना खुश नजर आता है उसके करीब जाकर ही पता चलता है कि वो अंदर से कितना टुटा हुआ होता है #टुटा _#हुआ _#इनसान#
#टुटा _हुआ _इनसान#
read moreNishh.
समझाओ ना उसे कोई जाकर,कि अना हम भी रखते हैं। समझाओ ना उसे कोई जाकर,कि अना हम भी रखते हैं। पूरे ना हो जो दिल के अरमाँ उन्हें फ़ना भी किया करते हैं। #Nojoto #NojotoHindi #HindiPoetry #NishhShayari #Anaa #Armaan #Dil #Fanaa
#nojotohindi #hindipoetry #NishhShayari #anaa #armaan #Dil #fanaa
read moreहेमंत कुमार "अकेला"
जो कहते है घर के बडो को भूख कम लगती है, पता करनी है सच्चाई रसोई चलाकर देखिए! जो फेंक देते हैं खाना कूडेदान मे अक्सर, गरीब के घर कभी जाकर देखिए! जो करते है शिकायत घर की आमदनी की, चंद रोज इक रुपया कमाकर देखिए! अक्ल ठिकाने आ जायेगी तुम्हारी एक बात से, गहन सर्दी मे कभी खेत पर जाकर देखिए! शर्म आती हैं जिन्हे बाप के फटे कुर्तो से, टैग वो अपने कपडो के उठाकर देखिए! जो कहते है कुछ नहीं किया हमारे लिये, भूखे पेट कभी फूटपाथ पर जाकर देखिए! जो मांगते है हिसाब पिता के त्यागो का, तो कभी पांव के छालो को सहलाकर देखिए! कितना सुकू मिलता है उसको बिन तेरी धन दौलत के, वो बस प्यार का भूखा है लगे लगाकर देखिए! • Alone_hemant #dilsekalamtak
sayrana zindagi
#OpenPoetry सोचिएगा जरुर बाहर बारिश का आलम है पतिदेव को पकोडे़ चाहिए बस एक आॅड़र दिया जाता है जाइए जाकर बनाइए फिर कह देतें है भरी महफिल में पत्नियाँ रोमंटिक नहीं होती है कोई जाकर पूछें तो उनसें बरसात के मौसम में कौन सी गर्लफ्रैंड रसोई में खडी़ होती है तुलना उनकी करो जिनकी बराबरी हो इन दोनों का कोई मेल नहीं होता क्योंकि गर्लफ्रैड़ के कंधो पर तुम्हारें परिवार का बोझ नहीं टिका होता। #औरत #माँ #parkha #gya #mujhe #kbhi #smjha #nhi #gya #nojotohindi
परवाज़ हाज़िर ........
Kashmir जो नियमो से परे था कभी खुद मे अब जाकर समाया जो दुआ बरसों से हर दिल से बहती रही अब जाकर कुबुल की गई .....
Dimple Lohar
आरज़ू है किसी के साथ बैठ कर बाते कर सके इसीलिए जाकर पहाडों की दुनिया में अकेले जाकर बैठ गये नहीं है कोई साथ जो दर्द को आधा कर सके इसलिए हवाओं के आहट के किनारे जाकर बैठ गये चुपचाप बैठे है ताकि खुद से बाते कर सके इसलिए दुनिया से दूर किसी अन्जान किनारे पर आकर बैठ गये आया एक हवा का झोंका मेरे पास ताकि मुझसे बात कर सके और वो भी हमारे साथ दर्द- ए- तन्हाई की बात लेकर बैठ गये बहुत से तरीके अपनाए हवा ने ताकि हमे थोड़ा समझा सके लेकिन हम भी आँखो में आँसू लिए उसके कंधो पर सर रख कर बैठ गये आये थे यहां ताकि सब कुछ भूल कर मन हल्का कर सके लेकिन फिर दुबारा उनकी ही यादो की किताब को खोल कर बैठ गये ✍️ ✍️ Dimple Panchal
Vikas Dhaundiyal
मुसीबत में जो पड़ सकते हो दुनिया से तुम लड़ सकते हो लगे अगर सही हो तुम तो सीना तान अकड़ सकते हो घबराओ मत विश्वास रखो ऐसा तुम भी कर सकते हो प्यार अगर है जाकर बोलो दूर से ना तुम उसको तोलो कब तक छुप छुप कर देखोगे बोलू या ना बोलू कबतक सोचोगे जाकर पास में उसके तुम मुँह के बंद ताले को खोलो डर के आगे जीत है जीत को तुम जकड सकते हो घबराओं मत विश्वास रखो ऐसा तुम भी कर सकते हो #तुमभीकरसकतेहो