Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इनको Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इनको Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 76 Followers
  • 421 Stories

'मनु' poetry -ek-khayaal

Aashish Vyas

" TELEVISION "
Television का ज़माना भी
अजीब सी बातें सिखा रहा है
कभी वास्तविक किस्सों पर आधारित क्राइम पेट्रोल
तो कभी झूठे किस्सों से बना CID दिखा रहा है

दूरदर्शन का ज़माना भी
नहीं कोई इतना पुराना है
जब सुरभि से होती दिन की शुरुवात थी
किन्तु अंत सदा शांति के हाथों ही हुआ है

उस बीते वक़्त की फिल्मों की भाषा
और चित्रण का अंदाज अनोखा था
आंखे निकाल कर गोटी खेलूंगा कहने वाले
क्राइम मास्टर गोगो का अंदाज भी अनूठा था

टर्रमटु हो या हो पोटली बाबा की कहानी
शक्तिमान हो या हो कृष्णा की ताकत रूहानी
बचपन है वो बीत चुका पर नाटक तो अबभी बाकी है
जब भी देखूं इनको बस बचपन की यादें आती है
जब भी देखूं इनको बस बचपन की यादें आती है #television #olddays #puranibaatein #memories #yaadein #WOD  #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar

गुमनाम शायर

जानवर होके भी ये इंसानियत का धर्म निभाते हैं।।

read more
इंसानियत खतम हो रही है धीरे धीरे देखो ना हम इंसानों से,इंसानियत का धर्म निभाना सीखों अब तुम इन बेजुबानों ने से,मार देते हो तुम तू इनको सिर्फ अपना शौक पूरा करने को,फिर क्या इंसानियत निभाओगे अब तुम इंसानों से,जानवर कहते हो तुम इनको तुम कौन सा इंसान होने का कतृव्य निभाते हो, बदनाम तो यूही कर दिया है इनको तुमने,असली जानवर होने का करते तो इंसान हैं,देखो ना ये तुम्हारी एक छोटी सी चाहत पूरी करने के लिए,बस यूंही मारे जाते हैं देखो ना अब भी ये बेजुबान जानवर,बेकसूर होकर भी हमारी गलतियों के सजा पाते हैं।। जानवर होके भी ये इंसानियत का धर्म निभाते हैं।।

insta@words from heart99

Kavita Rani Kanchan Meenu Rohilla Pritam Kumar Babita Kumari aanshu😢

read more
आंसू है अनमोल तेरे इनको मत बहा ....
संभाल कर रख इन्हे 
बेकार में खुदको मत तड़पा ।

फर्क नही पड़ता तेरे आंसू का किसी पर 
खुद को तू समझा :_

संभाल कर रखा इनको 
खुद को मत अब तू सता ।। Kavita Rani Kanchan Meenu Rohilla Pritam Kumar Babita Kumari 
#aanshu😢

कवि मनोज कुमार मंजू

आज देश महफूज कहाँ है अपने ही गद्दारों से
सीमा पर तो रण करलेंगे निपटें कैसे धोखों से
कौन कहे इन हैवानों की करतूतें कब होंगी कम
बच्चा बच्चा चीख रहा है और सभी की आँख है नम
जुबां जुबां बोले फिर अब तो इन्कलाब की बोलियाँ
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ

शरहद के रखवाले कीमत देशद्रोह की चुका रहे
कुछ जयचंद घरों में बैठे शीश देश का झुका रहे
अपनी धरती अपना आंगन हमें जान से प्यारा है
कैसे बंट जाने दें इसको ये कश्मीर हमारा है
घर घर छुपी हुई है इन पत्थरबाजों की टोलियाँ
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ

सत्ता की चाहत ने इनको गिरा दिया है इतना क्यों
लालच में कर बैठे देखो अपनी माँ का सौदा क्यों
अपने वीर जवानों के साहस पर इनको शंका है
लेकिन दुनियां मान चुकी अपनी सेना का डंका है
दुश्मन तो दुश्मन अपने भी दाग रहे हैं गोलियां
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ

दुनियाँ भी पहचान चुकी आतंक किसी का सगा नहीं
बचा नहीं कोना ऐसा अब जिसको इसने रंगा नहीं
फिर भी कुछ सत्ता के लोभी गले इन्हें ही लगा रहे
कुछ को भटके हुए किसी को मासूमों सा बता रहे
खण्डित हुई अजान छीन ली इसने चन्दन रोलियां
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ

धर्म युद्ध में वीर सैनिकों तनिक न घबरा जाना तुम
घर में भी कुछ छुपे भेड़िये इनको सबक सिखाना तुम
माँ को तुम पर गर्व तू ही तो अब अपना अभिमान है
शान तिरंगा है भारत का वीर देश की जान है
वीर सपूतों से भारत की भरी हुई हैं झोलियाँ
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ 
                         ~ मनोज कुमार "मंजू"
                             मैनपुरी, उत्तर प्रदेश #manojkumarmanju
#manju
#hindipoems

Satendra gupta

read more
और कितनी गोद सुनी होगी
कितनो को अनाथ बनाओगे,
अरे जो जन्म से ही ना सुधरे
उनको कितना समझाओगे।

अरे कायरो  से  हम भी क्या 
उम्मीद     लगाये    बैठें    है,
जो हमे लूटते रहे हम उनकी 
ही  तक़दीर  सजाये  बैठे है।

बहुत हुआ भाईचारे की बात
अब  इसको  तुम बन्द  करो,
दो   चार  मिसाईल  गिराकर 
इनको दुनियां से ख़त्म करो।

अपनी चुनावी वादों को आज
फिर  से याद  करो  मोदी जी,
एक  सर  के  बदले  दस  सर 
लाने की बात करो मोदी जी।

रो रही  नन्ही सी  बिटियाँ की
एक फ़रियाद  सुनो मोदी जी,
इनको अब इन्ही की भाषा में
एक बार जवाब दो मोदी जी।

       📝सतेन्द्र गुप्ता #NojotoQuote

Satendra gupta

read more
Army day Sena Divas quotes in hindi हमारे भी हाथों मे अब होगा फूल नही।
अब होगी हमसे भी कोई भूल नही।।

ग़द्दारी का सबक इनको सिखाना होगा।
दो चार बम लाहौर में भी गिराना होगा।।

आखिर हमारे जवान कबतक सर कटायेंगे।
दुश्मनों की धज्जियां हम किस दिन उड़ाएंगे।।

मानवता का पाठ हम ही क्यों याद करें।
इस जहांन से इनको अब साफ करे।।

देश रक्षा की ख़ातिर कठोर कदम उठाना है।
वो भी अपने भाई है ये बात हमे भुलाना है।।

      📝 सतेन्द्र गुप्ता  #NojotoQuote

Parul Sharma

यादों को जिन्दगी का हिस्सा बना लो, चाय की तलब बना लो मर्ज की दवा बना लो, उनको उनके हाल पर छोड़ दो यादों को अपना लो । नहीं तो यादें भी बेघर हो जायेंगी। तड़प तड़प कर टूट जायेंगी एक तरफा इश्क में बे बजह पिस जायें की इश्क के पास नहीं तो किधर जायेंगी इन बेबस भटकती तन्हा यादों को अपना लो

read more
यादों को जिन्दगी का हिस्सा बना लो,
 चाय की तलब बना लो मर्ज की दवा बना लो, 
उनको उनके हाल पर छोड़ दो
 यादों को अपना लो ।
नहीं तो यादें भी बेघर हो जायेंगी।
तड़प तड़प कर टूट जायेंगी
एक तरफा इश्क में बे बजह पिस जायें की
इश्क के पास नहीं तो किधर जायेंगी
इन बेबस भटकती तन्हा यादों को अपना लो
इनको दिल में बसालो
जीने का जरिया बना लोउनको उनके हाल पर छोड़ दो
 यादों को अपना लो ।
इन रोती यादों को तुम्हारे सिवा सहलायेगा कौन
इश्क के सफर में तुम तन्हा हो इनको आश बधायेगा कौन
हम सफर छोड़ गया बीच राह में 
बीते लम्हों को सजायेगा कौन 
यादों को अपना बतायेगा कौन
उनको उनके हाल पर छोड़ दो
 यादों को अपना लो ।
पारुल शर्मा यादों को जिन्दगी का हिस्सा बना लो,
चाय की तलब बना लो मर्ज की दवा बना लो, उनको उनके हाल पर छोड़ दो
यादों को अपना लो ।
नहीं तो यादें भी बेघर हो जायेंगी।
तड़प तड़प कर टूट जायेंगी
एक तरफा इश्क में बे बजह पिस जायें की
इश्क के पास नहीं तो किधर जायेंगी
इन बेबस भटकती तन्हा यादों को अपना लो

ANIL KUMAR

माँ-बाप अनमोल रतन धन हैं जन्नत है इनके कदमों में जो मांगो खुशी-खुशी मिलता सबको न हो संतानों के लिए इनका कुपित मन है माँ-बाप अनमोल ________ अंधे हो गए हैं आज हम सबके नैना आप भी हो बहरे हम भी बहरे हैं ना न कदर करे कोई आज इनकी दर-बदर फेकें हर कोई इनको न इज्जत,न रोटी,न दो पल का सुकून कोई देना चाहे इन्हें

read more
 माँ-बाप अनमोल रतन धन हैं
जन्नत है इनके कदमों में
जो मांगो खुशी-खुशी मिलता सबको न हो संतानों के लिए इनका कुपित मन है
माँ-बाप अनमोल ________
अंधे हो गए हैं आज हम सबके नैना
आप भी हो बहरे हम भी बहरे हैं ना
न कदर करे कोई आज इनकी दर-बदर फेकें हर कोई इनको
न इज्जत,न रोटी,न दो पल का सुकून कोई देना चाहे इन्हें

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile