Find the Best फ़साना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
malay_28
Men walking on dark street लिया किसने दिया किसने बताना यार छोड़ो तुम फ़साना दर्द का ये है सुनाना यार छोड़ो तुम . ©malay_28 #फ़साना दर्द का
#फ़साना दर्द का
read moreAbhishek Trehan
चुपके से रात आती है,सोए दर्द जगाती है तन्हाई की धुन बजती है,पानी में आग लगाती है वही गलती फिर मैं करता हूं,यादों के चेहरे पढ़ता हूं रात की दहलीज़ पर पलकें बिछाकर,इंतज़ार सुबह का करता हूं नींद से नहीं कोई शिकवा है,पुरानी बातें हमें जगाती हैं बिस्तर बुलाता रहता है,रात कुर्सी पे गुज़र जाती है जिसने हमको ये रोग दिया,उसने जाने क्या सोच लिया पहले चोट लगी फिर दर्द बढ़ा,फिर ख़ुद को उसने रोक लिया कुछ बूँदें आँखों से छलकती हैं,कुछ बिन बरसे रह जाती हैं संग वक्त के कुछ जख़्म भर जाते हैं,कुछ लकीरें दिल पे रह जाती है सूरज भी रोज़ निकलता है,ज़िदंगी भी रोज़ आज़माती है दिमाग दिन के संग चलता है,रात दिल का साथ निभाती है... © abhishek trehan #चुपकेसे #रात #दिल_की_बात #manawoawaratha #फ़साना #yqdiary #yqdidi #inspirethroughwritng
Shitanshu Rajat
अभी का नहीं है, ये फ़साना बड़ा पुराना है, और गूँज ऐसे ताज़ा है जैसे, पल भर भी ना बीता हो..... Writing quotes फ़साना #गूँज #Quoet😉 #yourquote #yqbaba #YQdidi #YQPoetry #YQ #yqhindi #yqurdu #फ़साना.......
Anvesh Mishra Mukul
सात सुरो से बनने वाली तुम संगीत हो कलमों से लिखी गयी एक अनोखा गीत हो कैसे मैं बताऊ दिल के कितना करीब हो बिन तेरे कैसे हासिल किसी को भी जीत हो अप्रैल 28 की नही रहती कोई बात याद आजकल चढ़ा मुझे 6 दिसम्बर का बुखार मुझे करनी रहती है बस एक यही बात मेरी हर एक सवाल का तू ही है जवाब क्योंकि मेरी जिंदगी में एक तेरा ही अफसाना है पा लू एक बार तुझे फिर न गवाना है तू ही है सुरूर मेरी बातों का गुरूर मेरा तेरे बारे में ही लिखा हर एक फ़साना है (×3) #फ़साना 2nd Half
#फ़साना 2nd Half
read moreAnvesh Mishra Mukul
मेरी जिंदगी में एक तेरा ही अफसाना है पा लू एक बार तुझे फिर न गवाना है तू ही है सुरूर मेरी बातों का गुरूर मेरा तेरे बारे में ही लिखा हर एक फ़साना है मुझको यही बताना और कुछ न जताना है तेरे बिन खुश रहना लगता एक बहाना है न जाने कितनी राते बस काटी तेरी यादों में तीन साल हुआ एकतरफा रिश्ता ये पुराना है मुझे सब है बताना और करनी है तेरी बात नही करनी मुझे किसी से मुलाकात खामोशी से लिख दी मैंने तेरी किताब और किस तरह दूँ मैं अपने प्यार का हिसाब मेरी जिंदगी में एक तेरा ही अफसाना है.... चलो हम बताते तुम्हे क्यों है इतना चाहते तेरी आँखों मे देख दो पल वही ठहर जाते फिर यही सोच पाते कि तेरी बालो के साये में बची-कुची हुई अपनी ये जिंदगी बिताते हम दूरिया मिटाते फिर बच्चो को सुनाते तेरी माँ जब रूठती तो उनको कैसे थे मनाते हम यही कहना चाहते तुम्हे दिल से है चाहते हर रात यही बातें हम खुद से दोहराते तुम मेरे मन की आखिरी उम्मीद हो आखिरी है ये शब्द आखिरी गीत हो दिल मे बसने वाली तुम मेरी एक प्रीत कभी न खत्म हो ऐसी तुम चलने वाली रीत हो #फ़साना 1st Half
#फ़साना 1st Half
read moreDrg
तेरे मोह में ढल कर, अब क्या पाना है? किताबों की दुनिया में खोकर, अब ख़ुद को पाना है शायद ख़ुदग़र्ज़ हो चुकी हूं अब, कि यही ज़माना है झूठे ख़यालात ही सही, अब यही मेरा फ़साना है #मोह #ख़ुदग़र्ज़ #ज़माना #झूठे_ख़यालात #फ़साना #yqbaba #yqdidi
Swarima Tewari
कैसा ये फ़साना गढ़ गए हर बात पे बहाना पढ़ गए ख़ुद की गलती पर सौ पर्दे दूजे पे राशन ले चढ़ गए गर पूरा ना हो काम अपना किस्मत पर दोष मढ़ गए छोटे में माँ को पूछे सौ सवाल अब वो पूछे तो बिगड़ गए छेड़ी हर आती जाती कन्या बहना को ताड़ा तो लड़ गए कैसा ये फ़साना गढ़ गए.... #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindipoem #फ़साना #nazm #yqdidihindi
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #HindiPoem #फ़साना #nazm #yqdidihindi
read moreAbundance
#कबूतर कुछ कबूतर को दाना डाल कर तुम अपनी छत पर नहीं बुला सकते उन्हें स्नेह देना होगा ताकि वो रोज तुम्हारे डाले दाने को चुगे दाना डाल कर शिकारी फसाते हैं हम इंसान हैं ना क्यों नहीं स्नेह के दाने डाल कर रोज कबूतर को बुला ले #फ़साना अच्छी बात नहीं हैं हम लोग हैं शिकारी नहीं हैं ©MALLIKA
Deepak Sharma
आज लिख रहा हूँ, फसाना अपनी बेनाम मोहब्बत का! बदनाम ना होने दूंगा दामन, मै कभी अपनी मोहब्बत का!! चल दिया सब कुछ छीपाकर, तेरे बेदर्द ज़माने से! अब ना करू जिक्र अपनी मोहब्बत के बेवफा होने का!! दर्द कितना भी हो दिल मे ना अश्क बहने दूंगा आँखों से! मेरे अश्कों का भी जिक्र होगा, डरता हूँ नाम ना आ जाए मेरी मोहब्बत का!! © Deepak Sharma #फ़साना