Find the Best नैनों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनैनों के मैं दीप जलाऊंगा, नैनों के राज नैना जाने, नैनों के दीप जलाऊंगा, नैनों के राज, नैनों के महबूब के देखूंगी,
बेजुबान शायर shivkumar
🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल पलाश व गुलाब के चुन चुन के लाएंगे , हम शिव गौरा के मंडप को अरमानों से सजाएंगे । किसको बुलाएं, किसे नहीं, विपदा तो बड़ी भारी है , हम सारे ब्रह्मांड को दे के न्यौता शादी में बुलाएंगे । लोग तो बिछाते रहते हैं मेरे पलकें का इंतजार में, हम शिव गौरा की राहों में अपना दिल बिछाएंगे । उमड़ रहे हैं अनगिनत से कई भाव हमारे मन में, हम सजल नैनों को इस ज़माने से कैसे छुपाएंगे हम। अच्छा ‘सुगत’ आज तो शादी है ना महादेव की, हम आज खूब झूमेंगे, नाचेंगे, खुशियां मनाएंगे । ©Shivkumar #mahashivaratri #Maha_shivratri 🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल #पलाश व #गुलाब के चुन चुन के लाएंगे ,
#mahashivaratri #Maha_shivratri 🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल #पलाश व #गुलाब के चुन चुन के लाएंगे ,
read moreKhushi Kandu
जब जब देखूं ख़ुद को मैं, तुमको ही मैं पाऊं; कुछ ना देखूं नैनों से, बस तुमको देखती जाऊं। ©Khushi Kandu #प्रेम #इश्क़ #दीदार #कृष्ण #नैनों #राधे #khushithought #Nojoto
Akshita Maurya
देखा था तुझे जब पहली बार मैंने, अपनी आंखों पर न किया था एतबार मैंने, क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत, यही पूछा था खुदा से बार-बार मैंने। तेरे काले काले नैनो ने किया था काला जादू मुझ पर, यूं ही तो नहीं खो दिया था करार मैंने। ©Akshita Maurya #नैनों
प्रतिहार
आंखों में भर के दरीया साथ,साहिल लिए फिरता हैं, वो शख्स अपने जुल्फो पर बादल लिए फिरता हैं। मै बात बताऊ नैनो कि वो नैन बड़े कजरारे है, बिन काजल हि नैनों में वो काजल लिए फिरता हैं। जरूरत क्या है खंजर कि मैं रोज डुब के मरता हूं, वैसे ही वो शख्स निगाहें कातिल लिए फिरता हैं। मैं कायल उसके नैनों का और नैनों पर ही अटक गया, होठो पर तो शायरो कि वो महफील लिए फिरता हैं। हर मजनू के मुंह से मै सुनता वो उनकी मंजिल है, जाने कितने प्रतिहारो कि वो मंजिल लिए फिरता हैं। प्रतिहार #प्रतिहार फॉलोव करें
#प्रतिहार फॉलोव करें
read moreRishap Gautam
❤नैनों के नशे में सुई को डुबोकर, होंठों के धागे से शरारतें सीती है ! उसके नैनों में इतना नशा आख़िर क्यूं ना हो ;🌹 सुना है उसकी आंखें काजल पीती है ❤ Courtesy : Rishap Gautam
Satish Kumar Meena
Natural Morning सरोवर के मध्य में गोरी!,कमल सी खिल जाती है। बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। चमक-चमक पानी की धारा,केशों से झरती हैं, धीरे-धीरे बूंद-बूंद से, गले में माला पिरती है,, हिरनी जैसी पलकों में,केश उलझ से जाते हैं, तेरे कोमल हाथ उन्हें,एक नाग समझ छुडाते हैं,, चंदन जैसे तन से लिपट,हवा महक उडाती हैं। बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। कौआ फेंके तोड़ के कलियां,गोरी तेरी राह में, कोयल गीत सुनाती जाये,आ साजन की बाँह में,, सांझ में तू साजे कितने,कैसे-कैसे सोलह श्रृंगार, खिले पुष्प की तरह नरम,क्यों करें मन को अंगार,, चाँदनी रात भी तेरे बिना,अमावस्या हो जाती हैं। बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। प्रेम हार पहनाया तुझको, प्रेम जाल नही फैलाया, चाह रखी तुझको पाने की, कहके प्रेम जताया,, मैनें मुझको कर दिया अर्पण,पावनता जब देखी, प्रेम-लेख सारा लिखा,जब कलम ने स्याही फेंकी, गंगा जैसी तेरी सोच से,मेरी सोच मिल जाती हैं। बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। बसंत बहारे
बसंत बहारे
read morePurna
नैनों की मत पूछो नैनों पर मैं दिल हार गयी वो नैनों से मुझमें उतर गया ना कुछ कसर रही ना दुनिया भर की फिकर रही नैनों से ऐसा वार किया #नजर #wod #life
khushboo subraj tiwari
मन नैनों में नीर होत है, जब मन मे पीर होय, नैनों को भाषा पढ़े सबन, मन को समझे ना कोय ।। मन कभी मयूर है, मन ये दादुर होय , मन ये कभी मौन नहीं, मन मेंकोलाहल होय ।।। कोलाहल
कोलाहल
read moreChoubey_Jii
कुछ शरमाई कुछ सकुचाई प्रेम-मिलन की बेला आई मेल-मिलाप का पहला अवसर उमंग हृदय में भर भर आई कभी यूँ भी हो सकता जीवन में नहीं थी ऐसी आस लगाई आज स्वप्न साकार हुआ है दिल हर्षित हो मान बढ़ाई नयनों ने उत्तेजित होकर उन नैनों को आवाज लगाई नैनों से जब नयन मिले तो हया भार ने पलकें झुकाई वो मुस्काए देख कर ये सब दिल दिमाग की ठनी लड़ाई अधरों में मुस्कान अप्रतिम मेरी अनचाही नादानी लाई #चौबेजी मिलन #चौबेजी #कविता #मिलन #नोजोटो #nojotohindi #nojotopoetry #nojoto #poem
मिलन #चौबेजी #कविता #मिलन #नोजोटो #nojotohindi #nojotopoetry #Nojoto #poem
read more