Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तन्हाइयों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तन्हाइयों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तन्हाइयों.

    LatestPopularVideo

Chandrasen Singh

Mayank saraswat(pratimay)

Kamlesh Ahuja

poonam atrey

SamEeR “Sam" KhAn

हर किसी के नसीब में कहां होती हैं चाहते,

कुछ लोग दुनिया में आते हैं तन्हाइयों के लिए..!😔

©SamEeR “Sam" KhAn #तन्हाइयों_के_लिए

एस पी "हुड्डन"

ऐसा नहीं कि मैंने जीना छोड़ दिया,
सिर्फ तन्हाइयों से नाता जोड़ दिया।
बीते ज़माने सा मुस्कुराऊं तो कैसे?
बेवफ़ा ने मेरा दिल जो तोड़ दिया।।
✍️"हुड्डन"🙏 #तन्हाइयों_से

Gautam_Anand

हाय तन्हाइयों के वो दिन;
अब ना आएंगे लौटकर;
तुम्हारी नर्म बाहों कि आग़ोश में;
वो बेख़ुद सा पड़ा रहना;
दुनिया को भूलकर;
जाने कितनी ही;
नज़रों के साये से सहमे हुए;
हमारा मिलना उन;
वीरान किनारों को ढूंढकर;
कई बार बह गया मैं;
तेरे उफान के साथ;
जैसे बहती हो नदियाँ;
अपनी सीमाएं तोड़कर;
तेरी जुदाई के वो लम्हे;
सदियों तलक ठहरे रहे;
जाने बीती हैं कई सदियाँ;
तेरे साथ यूँ ही लम्हे बनकर;
तुमसे प्रणय कि हर तस्वीरें;
अब भी उभर आती हैं;
आँखों में आँसू बनकर......!! #तन्हाइयों_के_वो_दिन@LOVEGRAPHY

Sangeeta Patidar

कोरा काग़ज़ प्रीमियम Challenge 'तन्हाइयों का आलम' #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkpc19 #sangeetapatidar ehsaasdils #ehsaasdilsedilkibaat #तन्हाइयोंकाआलम

read more
जब ज़रूरत नहीं हूँ तो ज़रूरी भी नहीं हूँ मैं,
तन्हाइयों के आलम में अधूरी भी नहीं हूँ मैं।

कराऊँ फिर पहचान  ऐसा वक़्त आया नहीं, 
क़रीब नहीं अगर तो मजबूरी भी नहीं हूँ मैं।

ख़याल ही अच्छे जो करने आते मुलाक़ात, 
बेबात आये कोई, जी-हुज़ूरी भी नहीं हूँ मैं।

गुस्ताख़ियों का क्या जी भर-भरकर करना, 
बेवजह भुलाया जाये, क़ुसूरी भी नहीं हूँ मैं।

अपने अलावा जिसे चाहना है चाहे न 'धुन', 
पीछे-पीछे दौड़े कोई, कस्तूरी भी नहीं हूँ मैं।  कोरा काग़ज़ प्रीमियम Challenge 
'तन्हाइयों का आलम'



#कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkpc19 #sangeetapatidar #ehsaasdils

DR. SANJU TRIPATHI

तन्हाइयों का आलम

दिल की तन्हाइयों का आलम न पूछो मुझसे मेरे सनम,
कैसे गुजर रही है जिंदगी मेरी मुझसे ना पूछो मेरे बलम।

बीतते पल के साथ बेचैनी और बेकरारी बढ़ती जाती है,
तेरे साथ बिताए हर एक लम्हे की याद बहुत तड़पाती है।

तेरे इंतजार की घड़ियांँ पल-पल लंबी ही होती जाती हैं,
तेरे ख्यालों की खुमारी वक्त के साथ और बढ़ती जाती है

तेरे बिन एक लम्हा भी गुजारना मुश्किल है जान लो तुम
करवट बदल बदल कर अपनी सारी रातें बिताते हैं हम।

चाहत की हद से ज्यादा"एक सोच"ने तुम्हें प्यार किया है,
एतबार की हद से भी ज्यादा तुम पर एतबार किया है। #तन्हाइयोंकाआलम
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#KKPC19
#विशेषप्रतियोगिता

Anuj Subrat

हम है कि तन्हाइयों से दिल लगा रहे है.....~©अनुज सुब्रत #शर्मा_रहे_है #तन्हाइयों_से_दिल_लगा_रहे_है #धोखा_खा_रहे_है #मरे_जा_रहे_है अनुज_सुब #HeartBreak #शायरी #Anuj_Subrat #अनुज_सुब्रत

read more
वो है कि हमें देख के शर्मा रहे है
हम है कि तन्हाइयों से दिल लगा रहे है
 
उसकी हर इक बात का भरम रख
हम जैसे फिर से धोखा खा रहे है
 
उसके संदली बदन का क्या कहना
ख़्वाह-मख़ाह वो चाँदनी में नहा रहे है
 
उसके तबस्सुम से है रिज़्क़ मेरा
वो उदासियों को घर बना रहे है
 
हम जैसे आशिक़ उसके ‘सुब्रत’
उसकी यादों में मरे जा रहे है.....

©Anuj Subrat हम है कि तन्हाइयों से दिल लगा रहे है.....~©अनुज सुब्रत

#शर्मा_रहे_है #तन्हाइयों_से_दिल_लगा_रहे_है #धोखा_खा_रहे_है  #मरे_जा_रहे_है #अनुज_सुब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile