Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गीतिका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गीतिका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गीतिका.

    LatestPopularVideo

Geetika Chalal

सिर्फ़ आराम by-गीतिका चलाल #rest #poem #नींद #गीतिकाचलाल #diary #Love #Life #Smile

read more
सिर्फ़ आराम।

मेरी लिखावट सोच के कोरे कागज़ पर कोरी है।
स्याही मन के कलम की, आज बिखरना नहीं चाहती।

बोझिल आँखे देखना चाहती है नींद के बाद का नज़ारा।
मजबूरी के साथ, थकान में डूब कर जगना नहीं चाहती।

ये उंगलियाँ हाथों की, बेजान हो जाना चाहती है।
आज कलम को थामने की, हिम्मत जुटाना नहीं चाहती।

ये थकान से टूटा बदन आज सिर्फ़ आराम चाहता है
कोई काम नहीं, कोई सोच नहीं। सिर्फ़ आराम।
सिर्फ़ आराम। 
(गीतिका चलाल)

©Geetika Chalal सिर्फ़ आराम
by-गीतिका चलाल
#rest #poem #नींद 
#गीतिकाचलाल #diary 
#Love #Life #Smile

Priyanka singh

ग़ज़ल,गीतिकाएँ

read more

Geetika Chalal

मेरे लब सिले रहने दो। by- गीतिका चलाल #Love #gajal #गीतिकाचलाल #FirstLove #Broken #BreakUp #Life #Pain

read more
मेरे लब सिले रहने दो।

न करो ज़िद्द इतनी, राज़ को राज़ रहने दो।
ताल्लुक़ अब नहीं उनसे, मेरे लब सिले रहने दो।

मेरी कहानी बिन उनके, कोई कहानी नहीं।
बेहतर है कहानी को सिर्फ़ मुझ तक रहने दो।

कुछ अफ़साने अंजाम तक नहीं आ पाते।
उन अधूरे अफ़सानों को मीठी याद बने रहने दो।

उनका ज़िक्र अब, नाम ख़राब न कर दे उनका
उनपर-उनके नाम पर हक़, अब हक़दार का रहने दो।

सितारें गर्दिश में थे, जो रास्ते अलग हो गये
अब मुझे अपने मक़ाम में और उन्हें अपने मक़ाम में रहने दो।

शिकायत नहीं, कोई गिला नहीं रब से इस जुदाई पर
ख़ुश है वो किसी और संग, बस हमें अजनबी बने रहने दो।

महफ़िल में नुमाईश न हो इस अधूरी दास्तान की
इसलिये इस गुमनाम मोहब्बत को, गुमनाम रहने दो।

दफ़न रहने दो सब, मान लो गुज़ारिश मेरे दोस्तों..
न करो ज़िद्द इतनी, राज़ को राज़ रहने दो।
ताल्लुक़ अब नहीं उनसे, मेरे लब सिले रहने दो। (गीतिका चलाल)

©Geetika Chalal मेरे लब सिले रहने दो।
by- गीतिका चलाल

#Love #gajal #गीतिकाचलाल
#FirstLove #Broken #BreakUp
#life #Pain

Piyush Shukla

चंद कदमों की धरा थी नप गई
कुछ घड़ी में ज़िन्दगी ये खप गई
कुछ नही मुझको सुझाया उम्रभर
नाम तेरा साँस मेरी जप गई मुक्तक

#WhenIpendown #मुक्तक #गीतिकाछन्द

kavi manish mann


जगाकर वो स्वयं ही सो रहा है।
दिया है  दाग  कोई  धो  रहा है।

नई  पीढ़ी  के चलते  देश  मेरा,
हमारी संस्कृति को खो रहा है।

प्रभू इस बार  बादल भेज देना,
कृषक उम्मीद करके बो रहा है।

स्वयं के रक्त से सींचा जिसे थे,
वही अब अजनबी सा हो रहा है।

बहुत उलझा हुआ है एक लड़का,
नयन भर नीर कब से कर रो रहा है। #गीतिका_मन #मौर्यवंशी_मनीष_मन  #मनीष_मन

kavi manish mann

दिन ढलने के बाद अंँधेरा छाएगा।
फिर इक हरखू जगकर रात बिताएगा।

इक कहानी मंत्र सी फिर दुहराएगी।
डॉक्टर  चड्डा  करनी  पर  पछताएगा।

बलिदानी,स्वाभिमानी,बूढ़ा भगत फिर,
मानवता  की  लाज   बचाने   जायेगा।

शांत,मौन,ध्यानी,योगी सा बैठा उल्लू,
मध्य  रात्रि में  फिर आतंक  मचाएगा।

कोई हाकिम बोल के मीठी बोली दो,
लोगों  का  सुख चैन  छीनने  आएगा। #मौर्यवंशी_मनीष_मन #गीतिका_मन #ग़ज़ल_मन

संतोष कुमार

गीतिका।

read more
आईना को देख मत शरमाइये,
आग नयनो से न बरसाइये।
नफरतों के बंधनों को तोड़कर।
 प्यार से मेरे गले लग जाइये। गीतिका।

rekha jain

#सावन गीतिका

read more
सावन गीतिका 

उमड़ घुमड़ कर आए बादल,ढोल बजाते है ।।
पानी की  लहरों से मिल कर ,प्रलय मचाते है 

ठंडी ठंडी गिरे फुहारें, मन पुलकित करती ।
दादुर मोर पपीहा के स्वर,मन हर्षाते है।(2)

नव उमंग नव भाव मनोहर, होते हैं निश दिन 
बचपन में बीते दिन सुंदर,खूब रिझाते है (3)

हरियाली की चूनर ओढ़े,धरा चहकती है 
बरखा के मेघ सदा से ही ,प्यास बुझाते हैं (4)

सावन मास रही बेचैनी ,विरहन है व्याकुल
पर साजन के नये बहाने,मुझे सताते हैं (5)

हरित आवरण ओढ़ प्रकृति भी,यही जताती है
सुख दुख दोनों ही अपने बस,असर दिखाते हैं (6)

घुटती हूं दिन रैन पिया मैं, तुम्हारी यादों में 
दिल के सच्चे भाव नयन से, जल बरसाते हैं।(7)

डॉ रेखा जैन शिकोहाबाद

©rekha jain #सावन गीतिका

दिनेश कुशभुवनपुरी

दिनेश कुशभुवनपुरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile