Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुनियादी हिंदी मीनिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुनियादी हिंदी मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुनियादी हिंदी मीनिंग.

Stories related to बुनियादी हिंदी मीनिंग

    LatestPopularVideo

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more

Saiyad ADIL

बे बुनियादी।। #Life_experience

read more
जाने कैसे छूते हैं लोग जो बीमार पड़ जाते जाते हैं।
एक रोज हमने छुआ था किसी को हमे इश्क़ हुआ था। बे बुनियादी।।

Santosh 'Raman' Pathak

प्रश्न बुनियादी #WorldAsteroidDay

read more
जहाँ जब बोलना था होठों को हम सी लिए साहब।
ज़माने की फ़िकर थी घूँट कड़वे पी लिए साहब।।

बिना क़ीमत चुकाए आती जिसके हिस्से आज़ादी।
वही आज़ादी आती साथ बर्बादी लिए साहब।।

वहाँ आएगी नौबत एक रोटी चार हिस्से की।
जहाँ पर जा रहे हम अपनी आबादी लिए साहब।

ज़हर आब-ओ-हवा मिट्टी में बोया किसने ये आख़िर
हिमाक़त घूमती है प्रश्न बुनियादी लिए साहब।

©Santosh Pathak प्रश्न बुनियादी

#WorldAsteroidDay

Jyot kaur.

Nova Changmai

दर  क्या है??? एक लंबा हट्टा कट्टा आदमी उसी आवाज से बात कर रही है,  
और तुम सुनकर डर रही हो, उसको को दर नहीं बोलता है। 
जो बीते हुए कल है उससे शिक्षा लो, और जो आज करने वाले हो उसे किया नया क्या कुछ कर सकते हो उसके बारे में सोचो ,और डरो उस समय के लिए जो भविष्य में तुम्हारे जीवन को सुनहरी अक्षर में लिखकर जीवन को बदल सकता है। #सीखना #शायरी#कविता#रोमांस#मीनिंग #Motivational #Good #evening

Praveen Jain "पल्लव"

बुनियादी समस्याएं जस की तस है

read more
पल्लव की डायरी
सभ्यताओं की बुनियाद हिला
कब हम जंगली हो गये
मन्दिर मस्जिद ठोर ठोर बनाकर भी
नैतिक मूल्यों से दूर हो गये
इबादते और प्रार्थनायें थी
सब ईश्वर और रब के लिये
मगर हम सब दुश्मनी के शिकार हो गये
भाई चारे हमारे सियासतों के हवाले हो गये
बुनियादी समस्याएं जस की तस है
 मगर सब राजनीति के शिकार हो गये
             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" बुनियादी समस्याएं जस की तस है

Ek villain

# राजनीतिक विमर्श में बुनियादी बदलाव #fog #Motivational

read more
7 साल सिर्फ 7 साल में विमर्श ही नहीं पहनावा और भाषा भी बदल गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो हिंदू राष्ट्र की बात भी नहीं की मगर गोल टोपी को तमांग की तरह पहनने वालों के सपने में भगवान श्री कृष्ण राम आने लगे रोजा इफ्तार की दावत बोलकर जनेऊ पहन कर मंदिर जाने लगे देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक बताने वाली पार्टी ने नेता हिंदू और हिंदुत्व की बात करने लगे जिस मुसलमान पर्सनल लॉ बोर्ड की बात कभी सरकार के लिए हुकुमनामा हुआ करती थी अब ना कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गई है यह सब तब हुआ जब करो 9:00 बहुत सारे काम रोक दिए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर किसी भी दिन हो सकती है सारे युद्ध मैदान में है अगर ऐसा लगता है कि सब एक ही पक्ष की ओर खेल रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की भाषा और मुद्दों को हाशिए पर धकेलने की कोशिश करने वालों ने खुद ही उसे मुख्यधारा में शामिल कर लिया है भाजपा तो कहती है कि अब न्यू नॉर्मल है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के बंद कमरे की बैठक में नहीं सार्वजनिक सभा में कहा यह युद्ध और काशी हो गया है तो मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाए जरा सोचिए यह बात उन्होंने यदि आज से 7 साल पहले कई होती तो अब तक देश के कई अखबारों के संपादकों ने संपद लिख कर कलम तोड़ दी होती न्यूज़ चैनल पर सुबह से रात तक बहस हो रही होती विदेशी अखबार में लिखे लिखे जाते हैं योगी आदित्यनाथ के इस बयान को अपराधी की श्रेणी में रखकर उन्हें दोषी ठहराने के साथ ही सजा भी सुनाई दी जाती आज सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा है

©Ek villain # राजनीतिक विमर्श में बुनियादी बदलाव
#fog

Ek villain

# बुनियादी मुद्दों के इंतजार में चुनाव #makarsakranti #Society

read more
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही टिकटों की बंदरबांट और उन्हें हासिल करने के लिए दलबदल की लहर शुरू हो गई है लगभग हर बड़े लोकतंत्र में पार्टियों का अपने उम्मीदवारों के चयन निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी सदस्य और उसका इन लोगों की रहा और उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर करती है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है यह पार्टी नेताओं की बात उसी की तरह चलती है इसलिए उम्मीदवारों का चयन नेता और उनके वफादारी की पसंद जाति में है स्वर्ग हैसियत बाहुबली लोकप्रियता के आधार पर किया जाता है यहां भारत का मतदान की सबसे बड़ी जाति धर्म और वर्ग क्षेत्रफल होता है और अक्सर उसी हिसाब से वोट देता है हालांकि उसकी उम्मीद होती है कि उसके चुने हुए प्रतिनिधि उसकी जाति और वर्ग के लिए काम करने के लिए साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाए वास्तव में होता है इसके विपरीत मतदाता अपने मत का प्रयोग योगिता और व्यापक जनहित के मुद्दे पर नहीं करते इसलिए उसकी जाति और ना ही उसके जीवन में कोई सुधार आता है लोकतंत्र में प्रतिनिधियों के कार्यकाल के लिए चुना जाता है ताकि काम ना करें और अपने अगले चुनाव में दिखाया जा सके अपने काम के प्रति उत्तरदाई बनाने का जो एकमात्र मतदाता के पास हो चुका है उम्मीदवार के नाम पर जाते हैं दूसरों के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव में भी कहानी

©Ek villain # बुनियादी मुद्दों के इंतजार में चुनाव

#makarsakranti

prashant Singh rajput

Call Drop मीनिंग इन हिंदी क्या है कॉल ड्रॉप जानिये हिंदी मे ? पूरा पढ़े नीचे दिए गए लिंक पर तुरंत क्लीक करें 👇👇👇👇👇👇👇 https://techadvicesps0

read more
 Call Drop मीनिंग इन हिंदी क्या है कॉल ड्रॉप जानिये हिंदी मे ? पूरा पढ़े नीचे दिए गए लिंक पर तुरंत क्लीक करें 👇👇👇👇👇👇👇

https://techadvicesps0

Ek villain

#केंद्र की बुनियादी पर बनेगा राज्य का बजट #roseday #Society

read more
केंद्र सरकार ने बजट के माध्यम से विकास की बुनियाद रख दी है बजट में के माध्यम को भले ही कोई तोहफा ना मिला हो लेकिन इसमें उठाए गए कदम अर्थव्यवस्था के सुधार प्रक्रिया को मजबूती देंगे मध्यप्रदेश के महत्व कंकण साहिब जी ने ने परिवर्तनों के लिए 14 करोड रुपए किस देकर बजट में शुरुआत कर दी थी इसका सीधा लाभ मध्य प्रदेश को मिलेगा केंद्रीय बजट में खींची गई लकीर अगले महा तैयार होने वाले मध्यप्रदेश के बजट के लिए मार्गदर्शक कार्य करेगी मार्च में शिवराज सरकार भी राज्य का बजट प्रस्तुत करेगी जाहिर है कि इसमें भी केंद्र बजट के प्रधान से निकले संदेश की झलक मिलेगी मध्यप्रदेश कि इन राज्यों में जो केंद्रीय योजनाओं के गिरेबान में आगे रहते हैं चाय शरीर पथ विक्रेताओं को बैंकों से रोजी रोटी के लिए कर्ज दिलाने की बात हो या प्रधानमंत्री शहर ग्रामीण आवास बनाने की सरकार की स्पष्ट नीति है कि केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदेशवासियों को दिलाया जाए इसमें फायदा होता है कि राज्य सरकार अपने कारों के माध्यम से जो राशि उठाती है उसका उपयोग आती है वैसे भी जीएसटी लागू होने के बाद राज्य सरकार के राजस्व अर्जित करने के साधन समझ तो गए हैं

©Ek villain #केंद्र की बुनियादी पर बनेगा राज्य का बजट

#roseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile