Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुपहिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुपहिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुपहिया.

Stories related to दुपहिया

    LatestPopularVideo

Anamika

    ट्रैफिक था आगे , गूगल मैप दिखा रहा था,
निकला आगे दुपहिया वाला ,लगा मुंह चिढ़ा रहा था। #ट्रैफिक 
#गूगलमैप 
#दुपहिया
#योरकोटजिंदगी #experience
#reality_of_life 
#तूलिका

Priya Gour

अपना पत्नी धर्म कुछ इस तरह निभाये,
अपने पति से इस करवा चौथ वादा करवाये,
की दुपहिया वाहन हमेशा हेलमेट पहन के चलाये। #पत्नी#धर्म #पति #करवा #चौथ #वादा  #दुपहिया #वाहन #हेलमेट
#Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Nojotothought 
अपना पत्नी धर्म कुछ इस तरह निभाये,

कुमार दीपेन्द्र

चलि रहल जेठक दुपहरिया    बंद दुपहिया बंद चौबटिया कौआ, बौआ, बंद घर में      तड़पैत माछ जेना तपैत जऽल में #Summer #Thoughts #day #mithila #Messageoftheday

read more
#MessageOfTheDay चलि रहल जेठक दुपहरिया

   बंद दुपहिया बंद चौबटिया

कौआ, बौआ, बंद घर में

     तड़पैत माछ जेना तपैत जऽल में

घुमि रहल जेना धूरी पर पहिया

    चलि रहल जेठक दुपहरिया

 छत्ता, लोटा लेने हाथ में

जोन, गिरहत खेत चलल साथ में

   तैक रहल मोन गाछक छाह

 जनानीक् मुख सँ निकलल आह्

  पर्यावर्णक लेलक जेना रुद्र प्रभाव

  हिलैत नै देखब पात् वटोहिया

   चलि रहल जेठक दुपहरिया

  घोघ हटौलक कानियाँ बहुरिया

घर अंगना में जेना काटे आहुरिया

   जेठक कारण जडल माथे बुढ़िया

  आमक रस संग अमरस्सा नींद

खेलू महामारी में सब कनिया– पुतरा

    चलि रहल जेठक दुपहरिया

सिहैर सिहैर जेना हवा बहल

    बरखा बुन्नी जेना पडल

निकलल मेघ जेना रंगीत करिया

  ठहर रहल जेना भरित सँ भरिया

  चलि रहल जेठक दुपहरिया


रचना_ कुमार दीपेन्द्र ✍️✍️

©Deependra jha चलि रहल जेठक दुपहरिया

   बंद दुपहिया बंद चौबटिया

कौआ, बौआ, बंद घर में

     तड़पैत माछ जेना तपैत जऽल में

बेजुबान शायर shivkumar

#trafficcongestion #traffic #Signal #nojotohindi [ ** #सड़क #सुरक्षा **] सड़क पर #सावधान होकर चलेंगे गति मीमा का हम ध्यान रख #कविता #वाहन #संभलकर

read more

Rajni Bansal

तुम! किसी अधूरे ख़्वाब का हक़ीक़त बन जाने का, तुम ऐसा मुकम्मल इश्क हो मेरा... खुली जुल्फों में खो जाने का, वो मुक़म्मल इश्क़ मेरा, तेरे लब का मे

read more
मेरा मुकम्मल इश्क़
(पूरा कैप्शन में पढ़े) तुम! किसी अधूरे ख़्वाब का हक़ीक़त बन जाने का,
तुम ऐसा मुकम्मल इश्क हो मेरा...

खुली जुल्फों में खो जाने का,
वो मुक़म्मल इश्क़ मेरा,
तेरे लब का मे

R.S. Meena

#rsmalwar जीवन-साथी जीवन साथी से निभाएँ उसका साथी हमेशा वफादारी। रहे सदा प्रसन्न, सफर के दोनों यात्रियों की है ये जिम्मेदार

read more
               जीवन-साथी
जीवन साथी से निभाएँ उसका साथी हमेशा वफादारी।
रहे सदा प्रसन्न, सफर के दोनों यात्रियों की है ये जिम्मेदारी।।

सफर जब किया था शुरू कि चलेंगे कदम से कदम मिलाकर,
यात्री बदलते हुएँ, अपने साथी को ना दे धोखा,विष पिलाकर।
पुरूष के लिए नारी का सम्मान, जग में है सदा ही हितकारी,
पत्नी के अलावा शेष माँ, बहिन और बेटी की है अधिकारी।

संगत से सब काम है बनते, भूल ना जाएँ ये जानकारी।
जीवन साथी से निभाएँ...................

जीवन की दुपहिया गाड़ी का संतुलन होना चाहिए संतुलित,
एक तरफ, एक पहिया तो दुसरी तरफ भी हो वैसी ही गणित।
पति की गलतियों पर पर्दा डालती जाएँ वो कैसी है नार,
नर-नारी के राह भटकने से बढ़ता जाएँ जग में पापाचार।

पत्नी की कुसंगति से पति को सहनी पड़ती है लाचारी।
जीवन साथी से निभाएँ........

प्रकृति के नियमों पर चलते जाना, यौवन पर ना इतराना,
ढल जायेंगी जब ये जवानी, याद आयेंगा गुजरा जमाना।
भूल क्यों जाते है उन वादों कों, लिए गए जो फेरों के संग,
गैर पुरूष भाई समान तो, गैर नारी को बहिन कहने में जंग।

नर-नार रहे मर्यादित आचरण में, तो महक उठे फुलवारी।
जीवन साथी से निभाएँ.............       #rsmalwar


         जीवन-साथी
जीवन साथी से निभाएँ उसका साथी हमेशा वफादारी।
रहे सदा प्रसन्न, सफर के दोनों यात्रियों की है ये जिम्मेदार

Simant Sharma

कल सुबह जब ब्रांच के लिए घर से निकला तो अचानक ही मेरी नजर सड़क किनारे, तिरंगा बेचते हुए एक बच्चे पर गयी !! वो बच्चा मैले से, फटे हुए कपड़ों #yqdidi #आजादी #स्वतंत्रतादिवस #yqhindipoetry #yqhindiquotes #अनकहेअल्फ़ाज़ #yqhindisahitya #yqindependenceday

read more
हिंदूस्तान तो आजाद हैं, मैं मगर पराधीन हूँ, 
इस समाज के संदर्भ में , मैं अस्तित्वहीन हूँ, 
फाईलों में खो गया हूँ  , मैं मामला संगीन हूँ, 
मुल्क़ की अदालतों में, अभी विचाराधीन हूँ !! 

मैं दोगले नेताओं के भाषण में हूँ , नारों में हूँ, 
रद्दी के भाव बिकने वाले, चंद अखबारों में हूँ, 
चुनाव में ही दिखते हैं जो, ऐसे इश्तिहारों में हूँ, 
यूँ तो हूँ सर्वत्र में , मैं नुक्कड़ और चौबारों में हूँ !! 

मैं देश के हर शख़्स की, दबी हुई सी आवाज़ हूँ, 
ना दे सुनाई कानों को, इक ऐसा मद्धम साज़ हूँ, 
मुद्दतों से हूँ दफ्न मैं, शायद अनसुना सा राज हूँ, 
मैं देश का भविष्य हूँ, भूत हूँ, और मैं ही आज हूँ !! 

विस्तृत वर्णन हूँ संघर्षों का, बलिदानों का सार हूँ, 
खामोश रहूँ तो सुलह बनूँ और बोलूं तो तकरार हूँ, 
मैं मैला और कुचला सा हूँ, सबको यूंही स्वीकार हूँ, 
मैं ही पर्व हूँ गणतंत्र का, मैं स्वतंत्रता का त्यौहार हूँ !!  कल सुबह जब ब्रांच के लिए घर से निकला तो अचानक ही मेरी नजर सड़क किनारे, तिरंगा बेचते हुए एक बच्चे पर गयी !! वो बच्चा मैले से, फटे हुए कपड़ों

इकराश़

चिंटू छ: साल का नन्हा सा बच्चा था जब उसे उसके माता-पिता उसकी नानी के यहाँ छोड़ आए थे। वो अपने मामा की शादी में गया था। उस मासूम को क्या पता थ #story #MeToo #yqbaba #yqdidi #childabuse #लघुकथा #IkraashNaama

read more
'आठ वर्षिय चिंटू'

आओ आज तुम्हे मैं एक किस्सा सुनाता हूँ।
'चिंटू' की तुम्हे मैं एक दास्तां सुनाता हूँ। चिंटू छ: साल का नन्हा सा बच्चा था जब उसे उसके माता-पिता उसकी नानी के यहाँ छोड़ आए थे। वो अपने मामा की शादी में गया था। उस मासूम को क्या पता थ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile