Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उम्मीद कविता कोश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उम्मीद कविता कोश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उम्मीद कविता कोश.

    LatestPopularVideo

शुभम कुमार गौतम

#Pehlealfaaz रुक गया है या वो चल रहा है
हमको सबकुछ पता चल रहा है
उसने शादी भी की है किसी से
और गावँ में क्या चल रहा है। #शायरी #कविता कोश #hindi love

gulshan gaurav

कविता विचार उम्मीद ज़िन्दगी

read more
तू सब्र कर ए दिल 
की कारवां ए दर्द से राबता पुराना है तेरा
गुज़रे हैं कई जलजले तुझपे
मंज़र कई संगीन 
पैवस्त तेरी आंखो में
ये दौर ए दहशत का समा भी गुज़र जाएग... ज़ख्म ये भी भर जाएगा,
रुत फ़िर आएगी शाख पे ज़िन्दगी की..कोई नन्हा पत्ता फिर खिल मुस्काएगा
तू सब्र कर ए दिल ! #कविता #विचार #उम्मीद #ज़िन्दगी

vaishnavi Mala

उम्मीद हैं की #कविता

read more
उम्मीद है कि अंधेरा घना छा रहा हैं 
मगर उम्मीद हैं की 
दूर कहीं से सूरज 
अपने संग उजाला ला रहा हैं 
खुशियाँ दामन छोड़ चुकी हमारा 
मगर उम्मीद हैं कोई फरिस्ता आएगा 
जो गम को हमारे ख़ुशी में बदल देगा
 अपनों ने तो छोड़ दिया तन्हाई में हमे 
मगर उम्मीद हैं की कोई अजनवी आएगा 
जो हमारे लिए महफ़िल सजायेगा
सफर  ऐ राह में चलते चलते 
सब साथ छोड़ गए 
मगर उम्मीद हैं की कोई तो 
हमसफ़र बन कदम से कदम मिलाएगा उम्मीद हैं की #कविता

Ashish Penart

न तुझसे कोई उम्मीद न तक़दीर से,
इसलिए मैं अपने काम में मगन रहता हूँ।
आशीष #कविता #गीत #उम्मीद #poem

Ashish Namdeo

बेशक तुम मुझे ना चाहो,
पर तुम्हारा गैरो से बात करना,
मुझसे सहन नहीं होता।

©Ashish Namdeo #कविता #उम्मीद  #जिंदगी

#Hopeless

Prem sagar

मेरी कहानी एक फूल जैसी कविता हिम कविता कोश प्रेम सागर #लव

read more

NC

सोचो जैसा वैसा होता कहां
जहां खोजो सुकून नहीं मिलता वहां
उम्मीदें टूटती हैं कांच की तरह
तपती राहें सब आंच की तरह
नहीं होता कहीं सपनों वाला जहां
मौसम यहां सर्द बेदर्द बेपरपाह..... #nojotohindi#उम्मीद#बेदर्द#कविता#poetry

Anshu writer

Awanish Singh

shayri poem शायरी कविता उम्मीद Nature

read more

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

मन में उम्मीदकविता #5LinePoetry #nojotopoitry

read more
#5LinePoetry उम्मीद का दामन पकड़े रहो
अभी भी मन मेंउम्मीद बाकी है
जब उम्मीद का सूरज निकलेगा
सारा गुल और गुलिस्ता महकेगा
सही सारथी जब मिल जायेगा 
इस चमन को खुशियों से महकाएगा
अपनी अपनी पतवार संभालो 
किनारा अपनेआप मिल जायेगा
तभी सारा देश खुशहाल हो पायेगा
अभी भी थोड़ी देर ही बाकी है
उम्मीद का दामन पकड़े रहो
अभी भी मन में उम्मीद बाकी हैं

©Chandrawati Murlidhar Sharma मन में उम्मीद#कविता

#5LinePoetry #nojotopoitry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile