Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मनाते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मनाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मनाते है, हूरों मलक मनाते हैं सब, वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं, मनाते हैं दिवाली, हूरों मलक मनाते हैं,

  • 94 Followers
  • 453 Stories
    PopularLatestVideo

Gumnam Shayar Mahboob

गीत, नग्मा या फिर कोई गजल गुनगुनाते हैं
कोई बताओ! मेहबूब रूठे तो कैसे मनाते हैं #गीत #नग्मा #गज़ल #मेहबूब 
#रूठे #मनाते 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

R...Khañ

#खुशियां#मनाते#हैंलोग🖤 #thought Anshu writer khubsurat Saurav Das Ramjan Ali Sachin Ahir

read more
सच कहो तो मुंँह फेरते हैं लोग!
अपनों से नाते तोड़ते हैं लोग!
🖤
कहते हैं.., झूठ हमें बर्दाश्त नहीं 'राजा'
पर झूठ पे ही यहाँ.., खुशियांँ मनाते हैं लोग!

©R...Khan #खुशियां#मनाते#हैं#लोग🖤

#thought  Anshu writer  khubsurat Saurav Das Ramjan Ali Sachin Ahir

Dr Manju Juneja

गणेश चतुर्थी की आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं 🌷🙏🏼🙏🏼🌷 #ganesha #गणपति #विध्नहर्ता #पान #फूल #मोदक #चरणों #गौरी #शंकर #मनाते

read more
हे गणपत गणेश तोहे हम गा- गा रिझाते हैं
पान, फल,मोदक का हम भोग लगाते हैं
मात गौरीऔर शंकर के तुम सूत हो 
चरणों मे फल पुष्प हम चढ़ाते है 
विध्न हर्ता मंगल कर्ता हर घर मे पूजे जाते हो 
 हर साल भादो के महीने में उत्सव आपका मनाते हैं रिद्धि सिद्धि को प्रदान करने वाले हो तुम 
मंगल गान हम सब मिलकर तुम्हारा गाते हैं गणेश चतुर्थी की आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं 🌷🙏🏼🙏🏼🌷

#ganesha #गणपति #विध्नहर्ता #पान #फूल #मोदक #चरणों #गौरी #शंकर #मनाते

Shayar

#mahashivratri सौ बार #मनाते है मेरे #रूठने के बाद भी मेरे #महादेव मुझे #रूठा नहीं छोड़ते #Har #Har #mahadev #nojotohindi

read more
.............................. #mahashivratri 

सौ बार #मनाते है मेरे #रूठने के बाद भी
मेरे #महादेव मुझे #रूठा नहीं छोड़ते

#Har #Har #mahadev #Nojoto #nojotohindi

Aditya Bhardwaj

खुद खाओ और छोटे भाई को भी खिलाते रहो।
गला बेसुरा है तुम्हारा फिर भी दीदी तुम गाते रहो।
हमेशा खुश, सूखी और संपन्न रहते हुए भी,
सौ साल तक कंजूसों की तरह जन्मदिन मनाते रहो।।

(जन्मदिन मुबारक हो नीकु दीदी)
- आदित्य भारद्वाज #सौ #साल #तक #कंजूसों #की #तरह #जन्मदिन #मनाते #रहो।।

Priya Gour

#अगर #मैं #रावण #होता #तो अगर आज रावण होता तो रावण भी आज के समाज की दुर्दशा देखकर कहता कि अच्छा हुआ मैं बहुत पहले भगवान के हाथों मारा गया🙏🙏🙏🙏🙏 अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को, बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश, मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना, इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण, अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था, अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती, #कविता #nojotohindi #nojotoapp #nojotopoem

read more
अगर मैं रावण होता तो अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को,
बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश,
मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना,
इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण,
अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था,
अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती,
और अपने पापों की सजा मैंने अपना कुल और राज्य खोकर चुकाई थी,
अपना सम्मान मान प्रतिष्ठा भी मैंने सब कुछ गवाई थी,
रावण का अहंकार-रावण का अहंकार कह कर तुम सबको ताना देते हो, 
अगर मैं रावण अहंकारी होता तो अंत में भी क्षमा की याचना नहीं करता, 
और ना ही श्रीराम लक्ष्मण को मेरे अंतिम दर्शन के लिए भेजते,
पर आजकल का मानव तो दुष्टता की हर हद पार कर चुका है,
उनमें ना दया बची है ना शर्मिंदगी,
हर साल दशहरा मनाते हो बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है,
पर मन तो तुम्हारे मैल से सने हैं और तुम दशहरा मनाते हो,
फिर किस अच्छाई की तुम उम्मीद लगाते हो,
आखिर हर साल रावण जलाकर तुम क्या साबित करना चाहते हो,
एक ही बार में अपने मन के रावण को क्यों नहीं जला देते,
ताकि संसार से सारे अपराध ही खत्म हो जाए,
 पुरुष पराई स्त्री को मां बेटी बहन समान समझे,
और स्त्री पराये पुरुष को पिता भाई पुत्र के समान समझे,
किसी की भलाई ना कर सको तो किसी का बुरा तो ना करो,
हां मैं रावण जिसे तुम हर साल जलाते हो,
अपने मन के रावण को फिर भी तुम सब कुशल बचाते हो,
असली दशहरा तो तभी जलेगा जब तुम अपने अंदर के रावण को खत्म कर दोगे,
अपने मन की सारी बुराइयों को मिटा दोगे
क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता इस दशहरे अपने मन के रावण को जलाना।। #अगर #मैं #रावण #होता #तो
अगर आज रावण होता तो रावण भी आज के समाज की दुर्दशा देखकर कहता कि अच्छा हुआ मैं बहुत पहले भगवान के हाथों मारा गया🙏🙏🙏🙏🙏
अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को,
बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश,
मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना,
इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण,
अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था,
अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती,

ika

read more
त्योहार अब पहले जैसे नही लगते है क्योंकि लोग अपने काम मेंऔर पैसे कमाने में इतने व्यस्त हैं कि त्यौहारों को त्योहारों की तरह नही मनाते हैं। बस वे इन त्योहारों को एक कार्य या फिर अपना कर्तव्य की तरह मनाते हैं। वे त्योहार में खुश होने के साथ साथ एक तरह के तनाव में रहते हैं। त्योहारों में भी अपने ऑफिस या फिर वे जो कार्य करते हैं।उनके बारे में सोचते है। यहाँ तक कि वे त्योहार में भी कार्य करते रहते हैं।

परन्तु अब भी बच्चों मे कुछ हद त्योहारों को मनाने की ललक हैं। वे महीनों पहले से त्यौहारों की इंतजार करने लगते है। मैं भी करता हूँ। वे त्योहारों को आनन्द पूर्वक मनाते हैं।

Balraj Chaprana

मुर्दे #शायरी

read more
चुनाव आ गए हैं मुर्दे खड़े हो गए हैं। 
यही जश्न मनाते मनाते हम बड़े हो गए हैं।blrj मुर्दे

Devesh Arya

#Aryalove

read more
गुलाबो, कितना आसान है तुम्हारा मुझे मनाना
मुझे मनाते मनाते खुद रुठ जाना
     -Devesh Arya #Aryalove

Ghanshyam G.L.A

read more
त्यौहार तो कुंवारे मनाते हैं

शादीशुदा लोग

अपनी बीवी को मनाते है 😆😆😆
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile