Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best byaks2021 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best byaks2021 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about king of prism by♡u, feelings poetry ks2, monsoon poetry ks2, poetry writing ks2, writing poetry ks2,

  • 1 Followers
  • 55 Stories

abhishek sharma

इक खूबसूरत नज़ारा लगता इन्ना प्यारा 
आसमानों में रातों में  चाँद सितारों  की 
बाराते   जगमगाया  करती
 
कितने लोग मिलतें फिर कितने विछड़ते  
आँखों के आसुंओं भी याद करने पे यादें
भी तो  रुलाया करती 

ऐसे कैसे मिल जाए सब कुछ चीज़ जिंदगी 
में   जिंदगी  भी तो  बार  बार कई  बार  
आजमाया करतीं  

नफ़रत किसी से भी इस कदर हो जाती है 
अगर जो खुद को ही  क्रोध के आग में 
जलाया  करती 

दर्द से दर्द जुदा हो जाए कोई आप से कब 
 ख़फ़ा हो जाए पाता नहीं मुक़द्दर भी  किन 
किन रास्तों के सफ़र पे ले आया  करतीं 

बड़े से बड़े ज़ख़्मों को दिल में छुपाया करतें
लोग अक्सर महफ़िलो में झूठी मुस्कान चेहरों 
के रंगों को भी दिखाया करतीं 

गर्म मौसमों तपती दुपहरी लू की हवाओं में 
पंछीया घर के छत से मटके से पानी पी के
अपनी प्यास बुझाया करती 

वे दिन भी सुनहरे लम्हों के अनमोल तरहा 
होतें है जब माँ बच्चों को लोरीया गा के
गुनगुनाना  के सुलाया करती 
abhishek sharma

©mysterious boy #Stars 
#Nojoto 
#nojotonews 
#Quote 
#MyThoughts 
#gazal 
#Hindi 
#mywords

abhishek sharma

समय क्या है यह भी  लौट कहाँ वापस आता है 
अच्छी यादें बुरी यादें भी तो अखबारों की
 तरह जेहन में हमेशा के लिए छप जाती

समुंदरो की आस पास की लहरों की आवाज़े
 सुनाई देती सिग्नल ना मिलने पे रेल भी बीच 
बीच में  रुक जाती 

इतना कुछ बदल गया यहाँ गाँव वही रास्ता
 पुरना रहे गया  गाँव में  बारिशों के मौसमों में 
पानी से सूखे तालाब  सडकें गलिया भर जाती 

जैसे जैसे उम्र बीत गई वैसे वैसे बुजुर्गो लोगों  की
 बात बहुत सीख दे गई इक बिगड़ी हुई बात भी 
पाता ही नही चलता कब बातों बातों में बन जाती 

अंधेरा कितना भी घना क्यौ ना हो जाए छोटी 
से छोटी रौशनी की किरणें घने से घने अंधेरों 
को दूर कर जाती 

हद से जादा उम्मीदें भी लोगों से पूरी हो नहीं 
 पाती  इक झुठ से परिवारों के रिश्तों में भी दरारे 
 पड़ जाती 

गरीबी का मजाक मत उड़ना ये दोस्तों किसी 
का भी कभी कभी ज़िंदगी में जादा अमीरी भी
 इंसान के हाथों से सब कुछ  गवा जाती 

रातों में देर तक पढ़ ने बाद फिर सोने के बाद 
सभी की माताएं कहीं परीक्षाओं में देरी ना हों जाए
 बच्चों को नींदों से सुबह सुबह जल्दी जल्दी उठा जाती

abhishek sharma

©mysterious boy #Dark 
#Nojoto 
#nojotonews 
#Hindi 
#Quote 
#hindipoetry 
#gazal 
#thought

abhishek sharma

पाप   है    तो   पुण्य   भी है! 
प्रकाश है तो अंधकार भी है! 

दिन    है    तो   रात    भी है! 
सुख   है    तो    दुख   भी है! 

क्रोध   है   तो    क्षमा    भी है!
 प्रेम     है तो     घृणा    भी है!

 न्याय है तो     अन्याय   भी है! 
बंधन   है   तो   मोक्ष      भी है!

 मिथ्या है  तो     सत्य   भी   है!
विश्वास है तो     संदेह    भी है !

कर्म     है    तो    धर्म      भी है! 
आत्मा है    तो  परमात्मा भी है! 

हार   है     तो         जीत भी है! 
जन्म है     तो      मौत     भी है! 

 जो   है     सो                 अगर   
सब     कुछ    इसी संसार में है! 
abhishek sharma!

©mysterious boy #Light 
#Nojoto 
#nojotonews 
#Quote 
#thought 
#mywords 
#Life 
#Hindi

abhishek sharma

दुनिया     हमें      कूड़ा   बीनने      वालें और पाता नही 
किन        किन     बहुत से    नामों      से      जानती हैं! 

पेट       के     आगें    और मजबूरीयों के आगें सब कुछ 
करना    पड़ता     है   ये दुनियां यह बात कहा जानती है! 

हर रोज़ एक ना एक  नये सफ़र पे  निकालना पड़ता है! 
कम उम्र में ही भारी भारी बोरे का बोझा उठाना पड़ता है! 

कभी     कूड़े      ढेर     में     कभी    गलियों के मोहल्ले 
के     सड़कों     के    रेलवे      के     पटरी   की दौड़ में!

मेहनत    के   बिना  किसी को    क्या मिला है ज़िंदगी में 
कई   बार     भूखे       पेट भी    रहना पड़ा है ज़िंदगी में! 

कचरा   कूड़ा     यही     हमारा  काम का आशियाना था! 
मायूसियों   बेख़ुदीयो  को  भी मुस्कुरा के पार लगाना था! 

इस     संसार     मे देखोगे  हम जैसे कई रूपों हम मिलेगें! 
ध्यान      से      देखोगे     चेहरों       को         खामोशीयों
 से    बहुत   कुछ       बोलतें    हुएँ      हमारें   चेहरें मिलेगें! 
abhishek sharma!

©mysterious boy #ragpicker
#hindipoetry 
#poem 
#kavita 
#Nojoto 
#nojotonews 
#byaks2021

abhishek sharma

i am come back after long time nojoto platform 🙂🙂 #AkelaMann #Hindi #MyThoughts #hindikavita #nojotohindi #byaks2021

read more
आसमान में बादलों का रुख 
पल भर में बदल जाता है! 
  
बारिश के मौसम में मन में कई 
विचारों का आना जाना लगा रहता हैं! 

ये ज़िंदगानी कब बनी बेगानी! 
बारिश के मौसम में इक

ग़रीब की झोपड़ी पानी में बह के
बनी इक दर्दनाक भरी कहानी! 

ये दौलत और शोहरत 
सब कुछ यही पड़ा था! 

मौत के बाद इंसान भी खुदा 
के घर पे अकेला ही खड़ा था! 

हर इंसान बुरा नही होता है उसके अंदर 
भी कुछ ना कुछ सच्चाई होती है अभिषेक! 
 
हर लेखक के पीछे उसके लेख की 
एक ना एक कहानी होती है अभिषेक!

©abhishek sharma i am come back after long time 
nojoto platform 🙂🙂 
#AkelaMann 
#Hindi 
#MyThoughts 
#hindikavita 
#Nojoto 
#nojotohindi

abhishek sharma

#walkingalone #Quote #MyThoughts #nojotohindi Life #शख्सियत #byaks2021 deepti B Ravan Sandeep Kumar Saveer आवाज आती हैं दिल से Manzoor Alam Delhi

read more
किसी की शख्सियत  को कभी भी छोटा मत  समझना  ये दोस्त
 हर मुसाफिर शुरूआत में अकेला ही चलता है

 हर इंसान का एक ना एक दिन वक़्त जरूर बदलता है 
दिल में आग तो सब कुछ जला दो ना 

नफरत से नहीं अपनें काम के  

काबिलियत से अपनें नाम को ऊंचाइयों
 तक पहुंचा दो ना 
Date 15/07/2021
Time 8: 49am
Day Thursday

©mysterious boy #walkingalone 
#Quote 
#MyThoughts 
#nojotohindi 
#Life 
#शख्सियत 
#byaks2021 
 deepti B Ravan Sandeep Kumar Saveer आवाज आती हैं दिल से Manzoor Alam Delhi

abhishek sharma

फूल है तो महक जानें दो ना 
आज मन कर रहा हैं रोंने का तो रो जानें दो ना 
क्या हुआ है कोई छोड़ के चला गया है 
तो उसे चलें जानें दो ना 
उसके पीछे अपनें आप को बर्बाद कर रहें हो
 जिंदगी से  
यह कौन सा खेला खेल रहें हो  
तुमें पाता है जिंदगी कैसे चलती हैं  
किसी के आने और चलें जानें से
 जिंदगी कभी नहीं रुकती है जिंदगी भी तो इंसान के 
परछाईं  के हमेंशा खुद के  साथ साथ चलती हैं 
बरसात का दिन 
 फूलों में  महक 
आँखों में आंसू
ये मन भी  इतना क्यूँ था बेकाबू 
Date 9/07/2021
Time 8:25am 
Day  Friday

©mysterious boy #OneSeason 
#hindipoetry 
#poem 
#Quote 
#nojotonews 
#MyThoughts 
#byaks2021

abhishek sharma

इक पेड़ का पत्ता टूट के गिरा है! 
हाथों में मैनें उठा लिया हैं! 

ऐसा लगा मुझें पेड़ ने भी अपने
दर्द को पतझड़ के मौसम में सारे 

पत्ते टूट के गिरने के दर्द को
आंसुओं के रूप में बहा लिया है!
 
प्रकृति के अनुसार मौसम बदलता है! 
कई रूपों में मौसम में ढलता हैं! 

पेड़ पे पत्ते आते है! 
और चलें जाते है! 

वसंत के दिनों में 
मौसम भी खिल जातें है! 

इन पेड़ों की डालियों पे
कोयल भी गुनगुनाने लगती हैं! 

सबके मन को अपनी आवाज़
से कोमलता से भरनें लगती हैं! 

इक पत्ता टूट के गिरा है
 हाथों में उठा लिया है! 

पेड़ को देख के ऐसा लगा 
मुझें पेड़ ने भी पत्ता टूट

 के गिराने पे अपनें अंगों 
को अधूरा महसूस किया है!
Date 4/07/2021
Time 8: 30am
Day Sunday

©abhishek sharma #OneSeason 
#Nojoto 
#Quote 
#पेड़ 
#hindipoetry 
#poem 
#byaks2021

abhishek sharma

रेगिस्तान में सब कुछ नज़र आता है!  
प्यासे व्यक्ति को मरीचिका के रूप में

भर्म के जाल में चारों तरफ़ नदियों से पानी
से कुछ व्यक्ति खुद को घिरा हुआ पाता है!
 
जिंदगी भी हर एक वक़्त के अनुसार चलती रहती हैं! 
बस मुझसे बार बार यही सब कहतीं रहती हैं! 

इस जिंदगी के कल्पनाओं में रंग बिरंगा चशमा
पहनकर के ये दुनियां बड़ीं रंग बिरंगी नज़र आती है! 

जब चशमा उतारकर देखोगे तो कुछ अलग ही नज़र आएगा! 
आधा सच और आधा झूठ आँखों के सामने सामाएगा! 

और ये रेगिस्तान और समुंदर और ये रेत
 देखनें में बड़े ही खूबसूरत से लगतें है! 

जो की कई बार रातों में ये अपनी खामोशी
 से अपने अकेलेपन से यह सब बहुत कुछ बोलतें है!
Date 3/072021
Time 9: 59am
Date Saturday

©abhishek sharma #OneSeason 
#hindipoetry 
#poem
#nojotonews 
#Quote 
#hindiquotes 
#byaks2021

abhishek sharma

#OneSeason #Love #SAD #hindipoetry #nojotonews #Flower #byaks2021 Sandeep Kumar Saveer Yogendra Nath Babita Kumari अर्श Manzoor Alam Delhi

read more
फूल जैसा था वह शख़्स हर किसी के  प्यार को देख के 
उसका दिल भी मचलता था 
प्यार में टूटा था वह इसलिए जमानें  से रूठा था
 रात के अंधेरों  में रोता था 
बारिश के मौसम में किसी के यादों में खोता था 
यादें इतना तड़पती थी पागल   
पन से हद तक गुजर जाती थी 
 बस एक शख़्स का बार बार नाम लेता 
था उसको क्यूँ नही भूल पाता था शायद 
जिसें प्यार किया था जिसकें लिए सब कुछ किया था
 वह शख़्स तो बेवफ़ा निकला था 
अब तो फूल ही फूल  नज़र आते हैं एक बार प्यार में धोखा
मिलने के बाद अब ये दिल किसी के लिए भी प्यार के गीत नही गाते हैं
Date 1/07/2021
Time 3 :45pm
day Thursday

©mysterious boy #OneSeason 
#love
#SAD 
#hindipoetry 
#nojotonews 
#Flower 
#byaks2021  Sandeep Kumar Saveer Yogendra Nath Babita Kumari अर्श Manzoor Alam Delhi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile