Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkबढ़तेअत्याचार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkबढ़तेअत्याचार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Krish Vj

विडंबना कहूँ ? या कहूँ कलुषित मन  की साज़िश हैं 
अपने ही  शिकार हो रहे,  अपनों  की ही ख़्वाहिश हैं 

पाल पोषण किया जिन्होंने उनको भी नहीं बख्शा हैं 
कर रहे अत्याचार माँ- बाप पर, शरम  ख़ुद शर्मसार हैं 

चंद लम्हों की हवस मिटाने निकलते  दरिन्दे आज  है 
नारी घुट रही अत्याचार संग, हाय कैसा  यह संसार है 

अमीर कर रहा हैं सितम, गरीब मज़दूर शोषित हो रहा 
अत्याचार  की वेदी में, वो खुद  की  आहुति है दे रहा 

हर तमगा  ही समाज का आज शोषित  कह सकते है 
आवाज  उठाओ शोषित, तभी हम कुछ कर सकते हैं 

आज बदले इस समाज ने नींव रखी अत्याचारों की हैं 
हर शख़्स ज़िम्मेदार खुद ही अपनी  इस बर्बादी का हैं  रमज़ान:_  बढते अत्याचार (13/30)
#kkr2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #kkबढ़तेअत्याचार 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़  #अल्फाज_ए_कृष्णा 
#pinterest #google

Insprational Qoute

विषय:-बढ़ता अत्याचार 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 नजर उठा के देखूँ जो मैं हर बार, नजर आये चार सू बढ़ता अत्याचार, व्यथित विचलित मन भी विमोद है, अश्लीलता ही मानो ज़रिया प्रमोद है, #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkबढ़तेअत्याचार

read more
नजर उठा के  देखूँ  जो मैं  हर बार,
नजर आये चार सू बढ़ता अत्याचार,
व्यथित विचलित  मन भी विमोद है,
अश्लीलता ही मानो ज़रिया प्रमोद है।

🙏सम्पूर्ण रचना अनुशीर्षक में पढ़े🙏 विषय:-बढ़ता अत्याचार
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
नजर उठा के  देखूँ  जो मैं  हर बार,
नजर आये चार सू बढ़ता अत्याचार,

व्यथित विचलित  मन भी विमोद है,
अश्लीलता ही मानो ज़रिया प्रमोद है,

jagruti vagh

⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜
लघुकथा

         रघु और सिया की लव मैरिज हुई थी, वो दोनों कॉलेज केे दिनों से एक दूसरे इश्क़ करते थे। सिया एक मध्यम वर्गीय परिवार से थी और रघु की माँ को वो जरा भी पसंद नहीं थी। रघु की माँ मालती बहुत लालची औरत थी। रघु की शादी में दहेज ना मिलने पर वो सिया से गुस्सा रहा करती थी पर रघु उसे बेइंतेहा इश्क़ करता था ।

       धीरे धीरे मालती सिया से बहुत ज्यादा काम कराने लगी। और तो और सिया से बिमारी में भी काम करवाती । जान बुझकर गरम पानी में सिया का हाथ डाल देती ,और कहती गलती से हो गया। ऐसे ही छोटे मोटे अत्याचार करती और सिया भी माँ बेटे का रिश्ता बचा रहना चाहिए इसिलिए रघु से अपने माँ की शिकायत कभी नही करती ।ऐसे ही ये सिलसिला चलता रहा और रघु को कभी ये पता भी नहीं चला।

     एकदिन मालती ने सिया को मारने के लिए पानी में करेंट छोड़ दिया और सिया की उसके कारण मौत हुई। इस मामले पर पुलिस केस हुई और मालती को जेल हुई। और अब रघु के पास ना उसकी पत्नी रही और ना उसकी माँ।
☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣
     अत्याचार करने से बड़ा जुर्म है उसे सहना
     एकाध कदम उठाकर ये अत्याचार से बचना
⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛⚛ #कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkr2021 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkबढ़तेअत्याचार #tigreess

DR. SANJU TRIPATHI

बढ़ते अत्याचार

देश की सारी जनता कर रही है चारों ओर हाहाकार,
फैली है  सारी दुनियाँ में कालाबाजारी और भ्रष्टाचार।

कहीं कोई कर रहा है घूसखोरी कहीं हो रहा बलात्कार,
सुरक्षित नहीं है कहीं भी कोई घर हो चाहे हो बाजार।

दम घुटने लगा है सबका अब देख कर बढ़ते अत्याचार,
कहीं भ्रष्ट हैं लोग तो कहीं भ्रष्टाचार कर रही है सरकार।

अमीर बन रहे हैं और अमीर गरीब हो रहे और लाचार,
कहीं इज्जत कहीं शोहरत कहीं है रोटी के लिए मारा मार।

नहीं करता दिल से कोई मोहब्बत सबको है जिस्म से प्यार,
कोई किसी की इज्जत लूट रहा कहीं करवा रहा देह व्यापार।

जब तक हम खुद से नहीं समझेंगे सुधरने वाले नहीं आसार,
गरीब हो अमीर हो या हो सरकार रोकना होगा बढ़ते अत्याचार। 24/04/2021

#kkबढ़तेअत्याचार
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़
#KKR2021

Writer1

//बढ़ते अत्याचार//
******************
चिंता का विषय हैं बन रहा , युवाओं की परवरिश और शिष्टाचार,
जिंदगी  की  भाग -  दौड़  में  देखो  पीछे  रह  गए  संस्कार,

क्या कभी किसी ने सोचा है क्या कारण से बढ़ रहे हैं अत्याचार,
आघात  हुआ  है  अस्मत  पर  लोगो  रहे  हैं  मानसिक  बीमार,

वबा  ए  करोना   है  जैसे  खुदा  की  मार ,
इंसान के अत्याचार से खुदा भी हो गया बेबस और लाचार,

इस आस में इंसा  है आएगा कोई फरिश्ता तारेगा हमें ले अवतार,
कब समझेगा मूर्ख प्राणी आखिर बढ़ते अत्याचार का कौन है जिम्मेदार,

आज समय  आ  गया  अब  खत्म  हो यह हाहाकार,
बढ़ती अत्याचार को बांधकर सदाचार से सजा दो हर कसूरवार। #कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkr2021 
#kkबढ़तेअत्याचार

id default

बढ़ते अत्याचार 
न करो अत्याचार गाय हमारी माता है
चौरासी करोड़ देवी देवताओं का वास 
इनमें समाया भूल जाता क्यों इंसान है,
नहीं समझते जो इनकी एहमियत हो जाता 
वो घर बर्बाद,गौ सेवा है अपने कर्म को 
सुधारने का जरिया भूल जाता अत्याचारी 
इंसान है,धर्म नहीं अधर्म है जहाँ गौ हत्या
 रूपी अत्याचार को बढ़ावा है दिया है जाता,
समझ न सकें जो बेजुबां का दर्द मिले न ऐसे 
अत्याचारी इंसान को नर्क में भी स्थान है,
न कर इतना अत्याचार जगा दिल में अपने
 दया रूपी भावनाओं का समावेश,कर ले 
गौ की तू रक्षा न धर एक भक्षक का रूप,
न भूल ना ऐ अत्याचारी गौ हत्या गौ अत्याचार
को चोरी छिपे देता तू अंजाम है उसका तू भुगतेगा 
बुरे परिणाम,संभल जा ऐ अत्याचारी कर ले गौ
माता का सम्मान,मिटा कर गौ हत्या रूपी अत्याचार
चलो करें गौ-शाला सेवा का नव निर्माण।

 13.बढ़ते अत्याचार.24.04.2021
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#KKr2021
#kkबढ़तेअत्याचार 
#tarunasharma0004
#yourquotedidi


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile