Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkकुछपलकासाथ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkकुछपलकासाथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 10 Stories

ashutosh anjan

कुछ पल का साथ (कविता) इक रोज़ सोशल मीडिया पर दिखी वो छोटू से गोले से उसकी एक नन्ही सी झलक से उसे पहचान गया नयनों में कौंध गए वो पुराने दिन जैसे टाइम मशीन में बैठ पीछे घूम आए! सोचा डीपी ज़ूम करके देखी जाए

read more
इक रोज़ सोशल मीडिया पर दिखी वो
छोटू से गोले से झाँकती उसकी एक
नन्ही सी झलक से उसे पहचान गया
नयनों में कौंध गए वो पुराने दिन
जैसे टाइम मशीन में बैठ पीछे घूम आए!
सोचा डीपी ज़ूम करके देखी जाए
बदल गयी या वैसी ही है अलहदा अल्हड़!
लेकिन पहले की तरह अब भी 
एक सुरक्षा घेरा है जिसे लोग अब
प्रोफइल सिक्योरिटी कहते है!
सोचा मित्रता का प्रस्ताव भेंज दूं,
सहसा मन मे ख्यालों का ज्वार भांटा उठा
लेकिन प्रस्ताव भेज कर करूँगा भी क्या?
बात! अरे बात तो तब नही हुई जब करनी थी,
उसकी तुनकमिज़ाजी कहिए या 
हमें अस्वीकृति का भय
सहसा मन मे कौंधी एक मित्र की बात
फुलों को बस निहारना चाहिए
क्या फूलों को बात करते देखा है कभी..
नही न!फूल बस निहारने के लिए होते है
बात करने के लिए नही! 
"कुछ पल का साथ" तो है नही
एक सदी जी आया हूँ उसके साथ कल्पनाओं में
इसलिए आज़ भी केवल निहारता हूँ! कुछ पल का साथ (कविता)

इक रोज़ सोशल मीडिया पर दिखी वो
छोटू से गोले से उसकी एक
नन्ही सी झलक से उसे पहचान गया
नयनों में कौंध गए वो पुराने दिन
जैसे टाइम मशीन में बैठ पीछे घूम आए!
सोचा डीपी ज़ूम करके देखी जाए

Dr Upama Singh

यह जिंदगी बस दो पल का साथ
जिसमें ना आज ना कल 
आज में बस जियो 
लेकर अपने हाथों में हाथ
जी लो ज़िंदगी अपनी हरपल
समझो हरपल ज़िंदगी का हँसी पल
कुछ पल का साथ वो मुलाकात
तुझे हरपल मेरी याद दिलाती रहेगी
यह सफ़र कुछ पल के साथ का था
लेकिन तुम यादगार हो गए 
ज़िंदगी भर के लिए।।
 #kkकुछपलकासाथ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
#similethougths

Neha Pathak

❤कुछ पल का साथ❤

कुछ पल का साथ बन गया है जन्मों-जन्म। 
तुम में क़ैद है मेरी दुनियाँ तुझमें ही मैं मगन।

तेरा हर एहसास घुला मुझमें, रहती हूँ मलंग।
नज़रें भी तू, तू है श्रृंगार, और तू ही है दर्पण।

तेरे इश्क़ नें संवारा तेरे लिए मेरी चूड़ी कंगन।
निखर गया रूप, निखर गया मेरा अंग-अंग।

छुआ तुमनें मेरे मनको,कर लिया आलिंगन।
मुझे भाता तेरी आशिकी, तेरा ये दीवानापन।

मैं हूँ नाज़ुक गुलाब सी, तो तू है मेरा उपवन।
तेरा इश्क़ है मधुशाला, मैं प्यासी एक लहर। 

होगा एक-रोज़ अपना मिलन ऐसा हो संगम। 
पूरे हो एक-दूजे सँग, अटूट हो अपना बंधन।! #kkकुछपलकासाथ
 #कोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
 #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़

Rimjhimシ︎

कुछ पल का साथ देकर 
वो खामोशी के साये में छोड़ गया 
ज़ज्बातों के बाज़ार में 
वो मेरी रूह का व्यापार कर गया 
मुस्कान की वज़ह बनकर 
वो आँसुओं का कारन बन गया 
सहारा बनकर हर मुसीबत में 
वो मुझे बेबस कर गया 
तुम्हारा, हाँ तुम्हारा, 
तुम्हारा कुछ पल का साथ 
मुझे पल पल के लिए मोहताज़ कर गया  #kkकुछपलकासाथ#जन्मदिनकोराकाग़ज़#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता#collabwithकोराकाग़ज़#कोराकागज़ #rzwotm #rzwotm_oct #deewani03


Dated: 01/10

Collaborating with Dilse Collab

💞Seema Yadav💞

🌷कुछ पल का साथ🌷

हमारा कुछ पल का साथ है
हमें जी भर के देख लेने दो

जाने कल तुम कहाँ हम कहाँ
आज गले हमें लगा लेने दो

बेशक तुम चले जाना छोड़ के
पर ये आधी रात बीत जाने दो

 कुछ पल का साथ
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़
#जन्मदिन_कोराकाग़ज़
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता     
#kkकुछपलकासाथ

अभिलाष सोनी

विषय :- कुछ पल का साथ (01-10-2021) कुछ पल का साथ तुम्हारा, इस दिल को इतना भा गया। दूरियाँ थी दोनों के दरमियाँ, फिर भी दिल तुमपे आ गया। महसूस किया हमने सब कुछ, जो अहसास तू जगा गया। बनकर साँसें मेरी ज़िंदगी की, तू धड़कन में यूँ समा गया।

read more
विषय :- कुछ पल का साथ (01-10-2021)
*****************************************
कुछ पल का साथ तुम्हारा, इस दिल को इतना भा गया।
दूरियाँ थी दोनों के दरमियाँ, फिर भी दिल तुमपे आ गया।

महसूस किया हमने सब कुछ, जो अहसास तू जगा गया।
बनकर साँसें मेरी ज़िंदगी की, तू धड़कन में यूँ समा गया।

तुझ संग बिताए हर लम्हों में, जिंदगी बस मुस्कुराती रही।
ज़िन्दगी जीने का नया तरीका, तू मुझको ही सिखा गया।

लफ़्ज़ों में जो बयाँ न किया, तेरी नज़रों से मैंने पढ़ लिया।
कितनी कशिश थी तेरी आँखों में, क्या जादू दिखा गया।

अल्फ़ाज़ों की सुंदर माला, तेरे होंठों से सुनना चाहते थे।
तेरी बोली की मिठास ने, मेरे दिल को ही पिघला गया। विषय :- कुछ पल का साथ (01-10-2021)

कुछ पल का साथ तुम्हारा, इस दिल को इतना भा गया।
दूरियाँ थी दोनों के दरमियाँ, फिर भी दिल तुमपे आ गया।

महसूस किया हमने सब कुछ, जो अहसास तू जगा गया।
बनकर साँसें मेरी ज़िंदगी की, तू धड़कन में यूँ समा गया।

DR. SANJU TRIPATHI

कुछ पल का साथ

एक दूजे की चाहतों की डोर से बंधा है अपना यह नाजुक सा रिश्ता,
गर चाहत ना होती तो तू कैसे बनकर आता मेरी जिंदगी में फरिश्ता।

तेरी चाहत से ही मेरा दिल और मेरी चाहत से ही तेरा दिल धड़कता है,
गर चाहत ना होती तो कैसे एक दूजे की चाहत के लिए दिल धड़कता।

तेरी चाहत से ही मेरी आँखों में चमक और लबों पर हमेशा हँसी रहती है,
गर चाहत ना होती तो क्यों मेरी आँखों में तेरे लिए हर पल इंतजार होता।

तेरी चाहत ने ही मेरे गमों को खुशियों में बदलकर एक नई दुनिया दी है,
गर चाहत ना होती तो क्यों तेरा साथ मेरी जिंदगी को जन्नत सी बनाता।

यकीन है हमको कुछ पल का साथ नहीं जन्मों जन्मों का साथ है तेरा मेरा,
गर चाहत ना होती तो खुदा ने तुझको मुझसे कभी मिलाया ही ना होता। 1/10/2021

#kkकुछपलकासाथ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile