Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best होगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best होगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजुलुम होगे ना, जुलुम होगे राम छत्तीसगढ़ी गाना, जुलुम होगे राम सीजी सॉन्ग, जुलुम होगे राम, पढ़ोगे लिखोगे होगे खराब,

  • 86 Followers
  • 452 Stories

Kundan Singh 9117

#Holi जाओ🙏 #किया ✔तुमको👦 👈 हर_बंधन💑 से #मुक्त 🙅 हमने😔 , अगर #हाथ की #लकीरों ✋ में #होगे 😑 तो खुद👰 ही #चले 🏃आओगे👫😌

read more

Abhishek Sharma

😞❤️‍🩹 sad #SAD😔 #sad_feeling #SAD #SAD💔

read more

INDIANTRUST.IN ( BY.. VISHNU SAINI)

मानता हूँ कमजोर हुं में,  लेकिन 
यह भी जानता हूँ  में,   कि आखिर 
ढुँढ तो लोगों एक दिन आप  मुझे, sorry 

कहनें के लिए But  आप बहुत लेट 
हो चुके होगें
                                           - vishnu #एक #दिन #आप #बहुत #लेट #हो #चुके #होगे#vishnusaini

स्मृति.... Monika

#तुम बिन #part 1

read more
" तुम बिन "                                                  छुपाते  क्यूँ,  हो  बताते क्यूँ नहीं                       प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं                 इश्क़ तुमसे करते हैं इसलिए फ़रियाद करते हैं   हर पल, हर  घड़ी बस तुम्हें याद करते हैं..... हमको मालूम है तुम भी  कहीं जल रहे होगे, तन्हाई की आगोश में मेरी तरह पल रहे होगे.. ये दर्द होता ही है ऐसा ज़ालिम... न जीने  देता है किसी को, न मरने देता है किसी को                फैला दो अब  अपनी बाँह, दे दो हमें पनाह              हम तुम्हारे ही तो है... तो फिर हमें अपना बनाते क्यूँ नहीं................... प्यार करते हो फिर जताते क्यूँ नहीं                                               लब पे हर सूँ होता है बस तेरा नाम                     कैसे भेजूँ तुझे मोहब्बत का पैगाम          ..         तुमने ही तो मुझे इश्क़ करना सिखाया था          मोहब्बत क्या चीज है मुझको बताया था            ग़र कोई खता हो, मुझे माफ़ करना तुम               सारे गिले -शिकवे दिल के सनम साफ करना तुम  दूर रह कर इक दूसरे से न हम जी सकेंगे और न तुम जी सकोगे       .........                               तो फिर दिल के फासले व तन्हाईयाँ मिटाते क्यूँ नहीं,                                                                छुपाते क्यूँ हो बताते क्यूँ नहीं, प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं.....??? #तुम बिन #part 1

Nilesh kushwaha

#ख़ुश तो हो गए हों गए होगे न तुम

read more
यारी तुड़वा के, खुश तो हो गए होगे न तुम 
चुगली में अब, बहुत आगे चले गए होगे न तुम 
 #NojotoQuote #ख़ुश तो हो गए हों गए होगे न तुम

Ruchi Jha

नज़रों को बचाकर निकल जाते होगे,
जब कभी अनजाने में टकराते होगे,
चलो मानते है,
नाराजगी तुम्हे उससे होगी,
रूठने मनाने के सिलसिले से तंग बेशक हो गए होगे,
पर खबर उसके हर पल की भी तो रखते होगे|
@रुचि झा #नाराजगी

kapil yadav

read more
मेरे कुछ अजीज दोस्त
 शाम होते ही किताबों में नजर आते थे।
वो आज-कल न जाने  क्यों , 
पूरी  रात छत पे नजर  आते  है  ।

सुना  है  उसके  घर की  छत पे ,
शाम  को सन्नाटा  रहता  है।
सो खुले आसमां का बहाना करके
न जाने  किसके ख्वाब  की  अपने  दिल  में  मोमबत्तीयाँ जलाता  है। 
रात को उसे  नींद आए  भी तो कैसे
वो एक आवाज  फिर तो हर गीत
उसे सुने  से लगते  होगे।
फिर क्या मंजिल है, क्या  मुकद्दर  है
सब सावन के महीने  से लगते होगे।

सुबह होते  ही वो उसकी तस्वीर  देखकर  चाय पीता  होगा। 
शहर के मकानों  में  शायद वो अपना  गाँव ढूँढता  होगा......

Adv Di Pi Ka

हमें भी तुम मिलोंगे,
इंतज़ार से ही सही,
कहीं तो होगे,
तुम कहीं ख्यालात हमारे जैसे रखते होगे,
हमें भी तुम मिलोंगे,
युं ही नहीं ये ख्वाब ये ख्याल मेरे दिलों दिमाग़ में हैं,
कोई तो हैं हम सा कोई,
जो देख कर किसी को रुकता तो है ं
जरूरी नहीं वो हम ही हो,
शायद उसका दिल भी किसी के लिए,
हमारी तरह चाहता तो हैं,
हमें भी तुम मिलोंगे,
देर से ही सही,
टुटे दिलों की भीड़ में शायद गुम कहीं,
मोहब्बत के मोड़ पर मिलोगे #इंतजार

#Pk_writes ✍

*अखिर कब आयेगा वो दिन जब हम सच मे एक समान हुआ करेगे* कहने के लिये तो है हम आज लड़किया लड़को के बराबर पर ना जाने क्यू लगता हैं ये बस कहने के लिये हैं क्योकी आज भी अगर कुछ गलत होता है तो सब लड़कियो को ही करतें हैं ब्लमे फिर चाहे हो उनका रेप या छोड़ जाए वो घर अपने प्यार के लिये क्यो नहीं करती ये दुनिया दोनो को इक्वल जज रेप होने पे ये बोला जाता है लड़की की गलती है क्या जरुरत थी इतनी रात मे बाहर जाने की

read more
 *अखिर कब आयेगा वो दिन जब हम सच मे एक समान हुआ करेगे* 
कहने के लिये तो है हम आज लड़किया लड़को के बराबर 
पर ना जाने क्यू लगता हैं ये बस कहने के लिये हैं 
क्योकी आज भी अगर कुछ गलत होता है तो सब लड़कियो को ही करतें हैं ब्लमे 
फिर चाहे हो उनका रेप या छोड़ जाए वो घर 
अपने प्यार के लिये 
क्यो नहीं करती ये दुनिया दोनो को इक्वल जज 
रेप होने पे ये बोला जाता है लड़की की गलती है क्या जरुरत थी इतनी रात मे बाहर जाने की

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

युवराज बनाम कैंसरजयी,,,,,,, अर्थात विकट से विकट पारिस्थितियों पर विजय पाने वाला यौद्धा ,,,,,,,जो संकट कौ मात देकर,,,,, विपरीत पारिस्थितियाँ मे आशाओ का शंखनाद करने वाले पुरोधा,,, निश्चित ही युवा दिलो के राजा होगे ही,,,,,,,,,,,जीवन रुपी क्रिकेट मे कैसर रुपी बोल पर भी आउट ना होने वाले,,,,,,दृढ विश्वासी ,,,युवा अर्थात (वायु=युवा)वेग से काम करने वाले "सिक्सर " जो अनुपम इतिहास बनाकर वैश्विक पटल पर भारत का डंका बजाने वाले आधुनिक हनुमान रुपी युवराज ,,युवा दिलो की धडकन होगे ही,,,,,,,,,,,,,,,,,और संयम व ध

read more
युवा है तो करेगे ही युवा दिलो पर राज,,,,,क्योकि तेरी बाँहो मे है वो बल जो"केहरी "कटि को तोड सके,, युवराज बनाम कैंसरजयी,,,,,,, अर्थात विकट से विकट पारिस्थितियों पर विजय पाने वाला यौद्धा ,,,,,,,जो संकट कौ मात देकर,,,,, विपरीत पारिस्थितियाँ मे आशाओ का शंखनाद करने वाले पुरोधा,,, निश्चित ही युवा दिलो के राजा होगे ही,,,,,,,,,,,जीवन रुपी क्रिकेट मे कैसर रुपी बोल पर भी आउट ना होने वाले,,,,,,दृढ विश्वासी ,,,युवा अर्थात (वायु=युवा)वेग से काम करने वाले "सिक्सर " जो अनुपम इतिहास बनाकर वैश्विक पटल पर भारत का डंका बजाने वाले आधुनिक हनुमान रुपी युवराज ,,युवा दिलो की धडकन होगे ही,,,,,,,,,,,,,,,,,और संयम व ध
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile