Find the Best सार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकृष्ण है विस्तार यदि तो सार है राधा lyrics, महादेवी वर्मा की कविता का सार, नौबतखाने में इबादत पाठ का सार, मुरझाया फूल कविता का सार, आत्मपरिचय कविता का सार,
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/reel/DC3BidqP6PV/?igsh=MXR3dW00eGRsOWNzYg== #हिंदी #धर्म #सनातन #सनातनधर्म #३३कोटि #जिजीविषा #सार #Instagram #Facebook #अदनासा हर हर महादेव Extraterrestrial life भक्ति सागर भक्ति वीडियो
read moreShubham Bhardwaj
अतीत क्या है?कभी वापस न होने वाला लम्हा। भविष्य क्या है?कभी हाथ न आने वाला लम्हा।। जो चल रहा है,वही कुदरत का अनुपम उपहार है। इसी वर्तमान लम्हे में,सारी जिंदगी का सार है।। ©Shubham Bhardwaj #Dhund #अतीत #भविष्य #क्या #है #वर्तमान #अनुपम #उपहार #सार
अदनासा-
संसार की हर एक वस्तु एवं हर एक जीव, फ़िर वो छोटा हो, बड़ा हो या वह भी जिसे हम मनुष्य अपनी साधारण आंखों से देख नही पाते, वह अंतिम सत्य चाहे वो अध्यात्म के सार में हो या विज्ञान के रसायन में, इसलिए इसे जानने और समझने के बाद, उसका प्रयोग करने के पश्चात उससे निष्कर्ष निकालने एवं उसका विष्लेषण करने के लिए ही, हम मानव प्रजाति को ही, रंग को पहचानने, हर आवाज़ को सुनने, बोलने एवं सबसे बड़ी चीज़ बुद्धि दी है, इसलिए हमें समझदार होने के साथ संवेदनशील भी होना चाहिए, केवल स्वयं को श्रेष्ठ समझने की मानसिकता को त्यागना चाहिए, संसार संतुलन से संचालित है यदि एक भी पदार्थ या जीव की कमी या अधिकता हो गई, तो समझो संतुलन बिगड़ रहा है। हम सभी को सृष्टि के रचयिता को प्रणाम एवं धन्यवाद देना चाहिए, कि मानव प्रजाति को इतना सक्षम एवं समझदार बनाया, इस समय हमारे सामने, जो भी संघर्ष या चुनौतियां हैं, वे सब संतुलन की परीक्षा है जो स्वयं के अस्तित्व को जीवंत रखने के लिए, संतुलन बनाने के लिए सतत प्रयास करता है, हमें यह भी ना लगे की संघर्ष केवल हम कर रहे है, ध्यान से देखों तो सारा संसार संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है, और ध्यान से देखोगे तो पता चलेगा कि, ठीक आप के सर के ऊपर स्थित अनंत ब्रम्हांड है जिसमें अरबों खरबों तारे है, हमारा अदभुत संसार भी इस समय ब्रम्हांड में विचरण कर रहा है, हमारा यह अदभुत संसार खरबों आकाशगंगाओं में से एक आकाशगंगा में स्थित है, जहां वह भी अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए, संतुलन बना रहा है। ©अदनासा- #ब्रम्हांड #मानव #जीव #आकाशगंगा #आध्यात्म #विज्ञान #सार #Facebook #Instagram #अदनासा
#ब्रम्हांड #मानव #जीव #आकाशगंगा #आध्यात्म #विज्ञान #सार #Facebook #Instagram #अदनासा
read moreShubham Bhardwaj
दुख दर्द और खुशी में ही,जीवन का सार है। आवागमन की दुनिया है,बस इतना सा संसार है।। ©Shubham Bhardwaj #UskiAankhein #दुख #दर्द #और #खुशी #बस #यही #सार #है
दिनेश कुशभुवनपुरी
चाहता हूं जिंदगी में मौन का विस्तार हो। भाव की अभिव्यक्तियों में साधना का सार हो। पंथ की प्रतिकूलता में हों सुखद अनुभूतियां। कामनाओं के शिखर पर प्रेम का उद्गार हो॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #मुक्तक #भाव #प्रेम #अभिव्यक्ति #साधना #सार #जिंदगी #अनुभूति #शिखर #उद्गार
गुस्ताख़शब्द
सारी बिसातें हार गए, साहस का चोला ढक कर। हार ही मिली अभिमन्यु, तुझे चक्रव्यूह में फंस कर।। हां; शूरता में प्रखर हुए, रण विद्या में तुम तप कर। अपनों के ही घात आगे, मिली यूं बेबस मृत्यु तत्पर।। ©गुस्ताख़शब्द #KEEPSMEGOING #lovely #hatred #Folk #Mahabharat #गुस्ताख़शब्द #कहानी #सार #lesson
Archana Chaudhary"Abhimaan"
संपूर्ण जीवन ना किसीने जिया आजतक क्योंकि भगवान कृष्ण सा ना कोई हुआ आजतक। नटखट माखन चोर, मथुरा के हर घर मचाते शोर, क्या कोई है जो जिया अटखेलियां कर उनके जैसा। दोस्ती निभाने में अग्र, सुदामा का साथ सीख दे समग्र। जैसे ही रखा यौवन में कदम स्नेह की लड़ियां बिछा खेले राधा और गोपियों संग, महका हर घर आंगन। जब आई कुछ करने की बारी, तब गिरधर मुरारी ने किया चमत्कार,जिससे विश्व था त्रस्त,उसको किया पस्त कंस को मार करवा लिया खुद का जयकार। जब आई परिपक्वता की बारी, तब दिया सबको ज्ञान। पांडवों का साथ दे, सत्य का लिया संज्ञान। यदि संस्मरण करे उनका, तो पाए हर निदान। #सार
Hariom Shrivastava
महिला दिवस के उपलक्ष्य में - #सार छंद" -------------------------------------- 1- नारी ने दोयम दर्जे का, दंश बहुत है झेला। अब शिक्षित होकर नारी के, बढ़ने की है बेला।। संविधान में समानता का, प्रावधान जब आया। तभी निरंतर देश तरक्की,द्रुतगति से कर पाया।। 2- जल-थल-नभ सेनाओं में भी, पहुँच गयी है नारी। झाँसी रानी की सहयोगी, थी बाई झलकारी।। शिक्षित होकर आज बेटियाँ, सब क्षेत्रों में छायीं। एवरेस्ट से अंतरिक्ष तक, ध्वज लहराकर आयीं।। 3- नारी ने अब चौखट लाँघी, बाहर काम सँभाला। लेना है संकल्प सभी को, बेटी जाए शाला।। पढ़ने दें बढ़ने दें इनको, इनमें लक्ष्मीबाई। विषम परिस्थिति में बेटी ही, बनती चंडी माई।। ~हरिओम श्रीवास्तव~ ©Hariom Shrivastava #girl
Death_Lover
ज़िन्दगी इतनी जी लिया हूँ कि खुद के खिलाफ़ साज़िश कर बैठा हूँ, कोई न मिला हार और जीत के लिए तो ख़ुद पर ही वार किये बैठा हूँ, न बना किसी के हाथों की कठपुतली तो ख़ुद के हाथों की ही कठपुतली बन बैठा हूँ, फिर भी न मिला कोई तार-तार करने के लिए अब तो देख लो "हिमांश" मैं ख़ुद को तार-तार किये बैठा हूँ॥ (एक जीवन ऐसा भी) ©Himanshu Tomar #जीवन #ज़िन्दगी #सार #ख़ुद #ख़ुदा #दुश्मनी #peace
Deepak Sharma
आ चल जीवन को दर्पण बना ले अपने मन को फिर स्वच्छ बना ले किस बात का लड़ना जीवन में अपने जीवन को तालीम बना ले हर परेशानी सीखलाती हमको अपनी गलती को सीख बना ले अपनों और गैरों का मतभेद आओ मिलकर दिल से मैल हटा ले आओ हर किसी के काम जीवन में इसको हम धर्म बना ले आ चल जीवन को दर्पण बना ले बेनाम आदीम ©Hidden Eyes News Channel #सार