Find the Best छूटे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछूटे ना बाबुल का अंगना, आगे नहीं छूटे रामा, छूटे ना साथ तेरा, छूटे ना कभी तेरा दामन, छूटे ना कभी तेरा,
Rajesh vyas kavi
न मेंहदी छूटे _ न हाथ छूटे। चाहे फिर जमाना_ सारा रूठे_ तेरे मेरे जो है रिश्ते_ जीते जी तो कभी न टूटे।। © Rajesh vyas kavi ये साथ न छूटे __ #तेरा #मेरा #साथ #न #छूटे #Chhuan
Saurav Das
न छूटे जो कभी मुझे वो हाथ चाहिए, जो चले आखिर तक मुझे वो साथ चाहिए| ©Saurav Das #छूटे #हाथ #चले #आखिर #साथ #WallPot R...Khan Riya Hasda Nain Sabar Jotshna Minj
@mahi
ये....निशान किसका है कौन है...जो इस ओर बड़ा चला आ रहा है अरे उसे रोक लो वही पर...जनाब ये कोई दिल का दरिया नही छूटे हुए चाहतो का समन्दर है जिसका ठिकाना हर रोज बदलता रहता है। किसी को ,किसी के आंखों की चाह है उसमे डूब जाने के लिए किसी को उसके निशान का अपने आप को उन चाहतो में से एक बनाने के लिए.. ताकि बर्बाद हो सके अपने आप मे ही और लोग कहे कितना आगे निकल गए हो माही। #छूटे हुए चाहतो का समंदर। टाइम वेस्ट करो एक अच्छा टाइम लाने के लिए🙏✍️
#छूटे हुए चाहतो का समंदर। टाइम वेस्ट करो एक अच्छा टाइम लाने के लिए🙏✍️
read moreHaal e Dil {jav}
कोशिश कर रहा हु की कोई* मुझसे न रूठे ! जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे ! रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ! कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे
Aashish Vyas
बदले संसार के चेहरे पर है झूठ का पर्दा फ़हर रहा कही भाई भाई को मार रहा चहु ध्वज ईष्या का है लहर रहा लोभ माया का सर पे चढ़ा कर इंसा गिद्ध सा व्यवहार करें फिर कहा खो गए देव गण सारे हर कण कण में जो वास करें कुरीतियों से समाज बदलता फिर समाज से इंसा कैसे छूटे जो रक्त में बहता लोभ मोह तो लालच से पीछा कैसे छूटे है वक़्त आ चला उठने का इस जग को सशक्त बनाना है हर मन को स्वछ बना कर के भारत को स्वर्ग बनाना है इस बदले विचार की गंगा में अब नई पीढ़ी को बहाना है हर मन को स्वछ बना कर के भारत को स्वर्ग बनाना है #bharat #memories #yaadein #WOD #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar
Kuch Unsuni Si Baatein R@j ki
अपने यादों के काफिलों में कैद सारी खुशियां....! शहर छूटे, लोग छूटे ना छोङू में ये यारियां...!! (...R@j) #Happy Friendship Day
#Happy Friendship Day
read moreSheel Sahab
तुम हंसते हो तो मुझे सुख मिलता है, तुम उदास होते हो तो मुझे दुख घेर लेता है, यह कैसा असर होता है मेरे दिल पर तुम साथ होते हो तो दिन-दिन होता है, रात -रात होती है । हमसफर बनके यूं ही साथ चलना उम्र भर। कैसे भी हालात हो.. हर हाल में हमें साथ ही रहना है। यह हाथ न छूटे-यह साथ न छूटे । मेरे जीवन साथी यह आस ना टूटे।। #मेरेजीवनसाथी
Aditya Prakash Kamma
देखो ये विश्वास कभी ना टूटे ये उम्मीद की किरण कभी ना छूटे कोई अपना भी हमसे अब ना रूठे यह रिश्ता है ना एक-एक मोतियों से पिरोया है हमने यह भी अब हाथों से ना छूटे देखो यह विश्वास कभी ना टूटे और यह साथ कभी ना छूटे.... #NojotoQuote विश्वास का रिश्ता होता है ना यह किसी का मोहताज नहीं होता इसे किसी सबूत की जरूरत नहीं होती इसे बस उम्मीद की जरूरत होती है और थोड़े से प्यार की तो बस कभी कोई आप पर भरोसा करें तो उसे धोखा मत देना... #nojoto #hindi #quotes #vishwas #rishta #tumhara #humara #adityaprakashkamma
कपिल
raat quotes जीवन दर्पण साँसों का है फिर क्यूँ साँसे टूटे ना, तुझ बिन मुझको जीना है अब तो साया तेरा क्यूँ छूटे ना,, नदिया का पानी ये पूछे है मुझसे कहाँ है वो कलियाँ वो सपनो की गलियां,,, थी ख्वाहिश जिन्हें फूल बन के खिलेंगे मिले दिल हमारे ,,हम ना मिलेंगे!! हवाओ में खुशबू सहराओं की है फिजाओ में अरमाँ है कुछ बदगुमां से कहता हूँ हरदम खुदा से मैं अब ये बुला लो मुझे इस झूठे जहां से!! मिलोगे मुझे तुम जो कुछ रूठे रूठे जैसे तूफां में कश्ती किनारों से छूटे ये चेहरा तुम्हारा मेरा आईना है इन आँखों में तेरी ये मेरा जहां है!! तू तदबीर मेरी ,, मैं तक़दीर तेरी हूँ खाली मै तुझ बिन,,तू है जागीर मेरी!!! ©कपिल #NojotoQuote ##मेरी कलम से###
##मेरी कलम से###
read moreAjay
*कोशिश करो की कोई* *हम से न रूठे !* *जिन्दगी में अपनों का* *साथ न छूटे !* *रिश्ते कोई भी हो उसे* *ऐसे निभाओ !* *कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे*
read more