Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फोम गद्दा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फोम गद्दा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फोम गद्दा.

Stories related to फोम गद्दा

    LatestPopularVideo

Pooja Udeshi

#Comedy गद्दा #POOJAUDESHI

read more

Diamond city

आज कल के लोग खोली. गद्दा. तकिया जैसे हों गए है. जैसे खोली, गद्दा, तकिया, के बाहरी बाला भाग सुन्दर कलरफुल होता है वैसे उसी तरह व्यक्ति का ब #nojotophoto #विचार

read more
 आज कल के लोग 
खोली. गद्दा. तकिया जैसे हों गए है. 
जैसे खोली, गद्दा, तकिया, के बाहरी बाला भाग सुन्दर कलरफुल होता है वैसे उसी तरह व्यक्ति का ब

Diamond city

आज कल के लोग..... जैसे आपने खोली. गद्दा. तकिया के ऊपरी बाला भाग बहुत ही सुन्दर मय और कलर फूल होता है उसी तरह आज के समय के लोग होते है ll उ #nojotophoto #विचार

read more
 आज कल के लोग..... 
जैसे आपने खोली. गद्दा. तकिया के ऊपरी बाला भाग बहुत ही सुन्दर मय और कलर फूल होता है उसी तरह आज के समय के  लोग होते है ll उ

Vedantika

डियर पिम्पल तुम कहाँ चले गए मेरे चेहरे का मुलायम गद्दा छोड़कर? मेरी ज़िंदगी में तुम अपनी एहमियत जानते भी हो या नहीं। लोगों ने तुम्हारी वजह से

read more
शिकायती पत्र
पिम्पल के लिए डियर पिम्पल

तुम कहाँ चले गए मेरे चेहरे का मुलायम गद्दा छोड़कर? मेरी ज़िंदगी में तुम अपनी एहमियत जानते भी हो या नहीं। लोगों ने तुम्हारी वजह से

Kumar.vikash18

( नया जमाना ) --: एक व्यंग्य कभी खाते थे पेट भरने को रोटी आज रसमलाई चाहिये , पीते थे मटके का ठंडा पानी आज आरो का पानी चाहिये ! करते थे दि

read more
( नया जमाना ) --: एक व्यंग्य 

कभी खाते थे पेट भरने को रोटी आज
रसमलाई चाहिये ,
पीते थे मटके का ठंडा पानी आज आरो
का पानी चाहिये !

करते थे दिनभर मेहनत रात को फैला
के पैर सोते थे खाट पर ,
आज नींद आती नहीं फोम के गद्दों पर
नींद के लिये भी गोली चाहिये !

मीलों चलते थे पैदल सेहतमंद रहते थे
वैद को दूर से राम राम कहते थे ,
अब स्वास्थ्य लाभ के लिये योगा करते हैं
फिर भी खुद को बीमार कहते हैं !

यहाँ चिकित्सक से मिलने को लंबी-लंबी
लाईन लगानी पड़ती है ,
खुद को जिन्दा रखने के लिये दिन रात
दवाई खानी पड़ती है !

मैं कहूँ यह कमाल है विज्ञान का या
विज्ञान के अविष्कार का ,
या हमारी छोटी और कुंठित मानसिकता
या विचार का !

मोटर कार कम्प्यूटर मोबाईल के
चक्रव्यूह में फँस गये हैं ,
ना चाहते हुये भी अब हम इनके गुलाम
बन गये हैं !

यही है नये जमाने की सच्चाई खाने को
मिलती है रसमलाई पचती नहीं ,
अब बालक हो गये नौजवाँ और नौजवाँ
बूढ़े हो गये !! ( नया जमाना ) --: एक व्यंग्य 

कभी खाते थे पेट भरने को रोटी आज
रसमलाई चाहिये ,
पीते थे मटके का ठंडा पानी आज आरो
का पानी चाहिये !

करते थे दि

पत्रकार रमेश सोनी Soni

द न्यूज उत्तर प्रदेश दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के सिखड़ी पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज में रविवार की रात्रि 10 बजे बसों में भरकर गैर प्रां #nojotovideo

read more

Manjeet

ये सूखे नैन झूठे है, मुझे घर याद आता है, कुछ बहानो से ही बरसने दो नैनो को, यूँ अल्फ़ाज़ मुकर जाते है, हाल ए दिल कहने से, नम आंखों को कहने दो, #rain #कविता

read more

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

बिन फेरे हम तेरे -3 "बिन फेरे हम तेरे -3" कल टटोला जब खुद को सैकड़ों गड्डों में सैकड़ों वीरानियाँ मिली,,,,,,,,, ठंड से ख़

read more
"बिन फेरे हम तेरे -3"

कल टटोला जब खुद को सैकड़ों गड्डों में सैकड़ों वीरानियाँ मिली,,,,,,,,,
ठंड  से ख़ुश्क पड़ गए है गड्डों में ख्वाहिशें मुझे खोदी जा रही थीं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,   

           आज इन गड्ढों में फुरसत से बैठ के ख़्वाहिशों की खोदी हुई मिट्टी और खुशफैमियों का लेप बनाके भरना शुरू किया,,,,,,,,,,,,

      इक गड्ढे में था इक दोस्त पुराना जिसे अब उसके सच्चे दोस्त मिल गए थे ,,,,,,,,,भर डाला उसे के उसकी तलाश ख़त्म ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इक गड्ढे में रख्खी थी ख्वाहिश गले लगने की टूट के रोना था और ये कहना था कि अब मैं हूँ ........ पर अब पापा नहीं हैं ............................,,,,,,,,,,,,,,

कुछ गड्डों में ख़्वाहिश थी दुनिया घूमने की मैंनें गूगल मेप पे इनको दुनिया दिखा दी ,,,,,,,,,,,,,,

कुछ गद्दों में मिली बचपनें की ख्वाहिशें जिनको कभी सेना में जाना था , ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
                               तो कभी तारों के पीछे जा के देखना था कि ये कौन सी रस्सी से लटकते रहते हैं ,,,,,,,,,,,,,,
 
 इक गद्दा था जिसमें से पानी भी रिस रहा था पास जाके देखा तो इक ख़्वाहिश रो रही थी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
   
   ,,,,,,,कि चलो देर से सही तुमने अपने बदन पे पड़ चुके गड्डों के लिए वक़्त तो निकाला वो पानी नहीं खुशी के आँसू थे उसके पगली के ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सुनो तुम भी हो इन गड्डों में, कई परतें हटानी पड़ी मुझको इस ख़्वाहिशों वाली मिट्टी की ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

 तब जा के तुम तक पहुँच सका इसको मैंनें उन तमाम लम्हों से भर डाला शायद थे हमारे या न मेरे न तेरे बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

©️✍️ सतिन्दर 
15.01.19 #NojotoQuote बिन फेरे हम तेरे -3
                    "बिन फेरे हम तेरे -3"

कल टटोला जब खुद को सैकड़ों गड्डों में सैकड़ों वीरानियाँ मिली,,,,,,,,,
ठंड  से ख़

Anamika Nautiyal

तो देवियों और सज्जनों बिना किसी देरी के शुरुआत करते हैं आज की चर्चा। 🙏 (हाँ यदि आपको एक भी बात उचित लगे तो प्रोत्साहन के लिए तालियाँ भी बजा #Humour #आलस्य #अनाम #रात्रिख्याल #गढ़वालीगर्ल #अनाम_ख़्याल #अनाम_चर्चा #व्यंग्यरचना

read more
आलस है जीवन में ज़रूरी
आलस के बिन जिंदगी अधूरी 
आलस है जिंदगी का अंग 
आलस के बिन जिंदगी में नहीं रंग



(अधिक जानकारी के लिए कैप्शन में पढ़ें) तो देवियों और सज्जनों बिना किसी देरी के शुरुआत करते हैं आज की चर्चा। 🙏
(हाँ यदि आपको एक भी बात उचित लगे तो प्रोत्साहन के लिए तालियाँ भी बजा

kavi manish mann

//नन्हीं परी// १७/०५/२०२१, की सुबह यकायक योजना बनी,आज मेरे फुफेरे भाई का तिलकोत्सव था। मेरी जाने की कोई योजना नहीं थी, किंतु दादीजी की प्रब #कहानी #yqdidi #yqstory #संस्मरण #मौर्यवंशी_मनीष_मन #नन्हीं_परी #संस्मरण_प्रथम_प्रयास #गद्य_मन

read more
//संस्मरण:नन्हीं परी//

शीर्षक में पढ़ें.....!! //नन्हीं परी//

१७/०५/२०२१, की सुबह यकायक योजना बनी,आज मेरे फुफेरे भाई का तिलकोत्सव था।
मेरी जाने की कोई योजना नहीं थी, किंतु दादीजी की प्रब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile