Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रताड़ित Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रताड़ित from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रताड़ित.

    PopularLatestVideo

PRIYA SINHA

#भ्रांतियाँ #मेरे #अल्फाज #व #मेरी #अंदाज #ए #आवाज 🎙👱🏻‍♀🙂 🤨😒😣🤔"भ्रांतियाँ"😣😒🤨🤔 सुनो जीवन में अपने भ्रांतियाँ तुम मत बेवजह पालो;

read more
mute video

AwadheshPSRathore_7773

"भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित पापा को" 17 वी पुण्यतिथी पर मेरे भगवान मेरी जिन्दगी के प्रथम गुरु/मेरे दिवंगत पापा होकम श्री प्रहलाद #ज़िन्दगी

read more
mute video

pankaj

#MarriageIn17Minutes दहेज न देने पर जहां समाज में बेटी को प्रताड़ित किया जाता है। वहीं संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान से सादगी से हो रहे

read more
mute video

Ajay Kumar Dwivedi

#अजयकुमारव्दिवेदी हिन्दू होता जहाँ प्रताड़ित। #कविता

read more
कांग्रेस ने गाँधी जी का किया था दुरुपयोग।
तब जाकर सत्ता मिली मिला राजसी भोग।
जैसे नेहरू जी ने गाँधी जी का किया प्रयोग।
उसी प्रकार से केजरीवाल ने अन्ना का उपयोग।
राष्ट्र बचे या ना  बचे बस सत्ता से मोह।
सह नहीं सकता कोई कुर्सी से विछोह।
धरने और प्रदर्शन करना करना खून खराबा।
प्रतिदिन नया नया रचना आता है इनको स्यापा।
राष्ट्र विरोधी भाषण देना जेएनयू का साथ।
शाहीन बाग के धरने में भी इनका ही है हाथ।
सैनिकों से साक्ष्य माँगना इनको बड़ा ही भाता है।
देशद्रोहियों के पक्ष में खड़ा हो जाना आता है।
अनगिनत है किस्से इनके अनगिनत कहानी है।
भले देश ये भाड़ में जाएं सत्ता इनको पानी है।
नींद से जागो देश वासियों देश का अपने भला करों।
नेताओं की बुध्दि से ना बुध्दि से अपने चला करों।
अब भी ना जागा भारत तो ये कब्रिस्तान बन जाएगा।
हिन्दू होता जहाँ प्रताड़ित वो पाकिस्तान बन जाएगा।
अजय कुमार व्दिवेदी #अजयकुमारव्दिवेदी हिन्दू होता जहाँ प्रताड़ित।

अनिता कुमावत

कुछ दिन पहले एक खबर पढ़ी - चार बेटियों को जन्म देने के कारण उस स्त्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ... इस प्रताड़ना की परिणिति उस स्त्री #मैं #yqdidi #yqhindi #स्त्रीपुरुष

read more
तुम्हें हर दोष से मुक्त कर 
हाँ मैं सहर्ष दोषी बन जाती हूँ 
तुम सशक्त बने रहो इस खातिर 
मैं अबला बन जाती हूँ 
प्रगति पथ पर बढ़ते रहो तुम सदा
प्रगति रथ का पहिया बन जाती हूँ 

यूँ तो मुझमें भी है पुरुषत्व मगर 
तुम्हारे पौरुष के सम्मान के लिए
हाँ मैं स्त्री बनी रहती हूँ 

हाँ सच है  मेरा "मैं " तुम्हारे "मैं " में 
समाना ही सीख पाया है अब तक ..... कुछ दिन पहले एक खबर पढ़ी -  चार बेटियों को जन्म देने के कारण उस स्त्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ... इस प्रताड़ना की परिणिति उस स्त्री

#maxicandragon

ये कोई बात नई नही सदियों से चला आ रहा यही तुम मूरख थे, कुछ जाना नही बस वही पीर फकीर बाबा है सही तुम न जाने क्यो अपनाते शरण, आसरा सब दिलवाते #thought #writting #Sadharanmanushya #बाबा_का_ढाबा #babakadhaba

read more
Baba ji ka thullu ये कोई बात नई नही
सदियों से चला आ रहा यही
तुम मूरख थे, कुछ जाना नही
बस वही पीर फकीर बाबा है सही

तुम न जाने क्यो अपनाते
शरण, आसरा सब दिलवाते
नागपंचमी सा दूध पिलाते
वही सर्प बन तुमको डस जाते

पीर फकीर बाबा कई आए
आंगन से भीतर घुस आए 
आसमानी बात सुनाकर
घूर आँख फिर तुम्हें भगाए

दान दया इनपर मत करना
धरम करो और फिर मरना
मगरमच्छ आँसू ये लेकर
माँग माँग प्रताड़ित करना

#बाबा_का_ढाबा
#BabaKaDhaba
#SadharanManushya ये कोई बात नई नही
सदियों से चला आ रहा यही
तुम मूरख थे, कुछ जाना नही
बस वही पीर फकीर बाबा है सही

तुम न जाने क्यो अपनाते
शरण, आसरा सब दिलवाते

Pratima pandey

#bhaiyyu maharaj #भैय्यू महाराज आत्महत्या केस में तीन दोषी करार शिष्या पलक और दो सेवादार कर रहे थे प्रताड़ित, बहुचर्चित भैय्यू महाराज सुसाइड #जानकारी

read more
mute video

id default

तीसरी रचना 👉सामाजिक दायरे (चिंतन) ************************* कहते हैं बेटा बेटी एक समान मगर सामाजिक दायरे का सामना भी दोनों समान रूप से करत #trendingquotes #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #tarunasharma0004 #विशेषप्रतियोगिता #KKPC26 #सामाजिकदायरे

read more
सामाजिक दायरे 
रहता है एक बेटा भी सामाजिक दायरे में 
उठाता वो परिवार की जिम्मेदारी 
बखूबी मगर समाज के तानों का दायरा उसे इस
कदर जकड़ लेता वो उनसे बाहर न निकल 
पाता,होता ग़र बेरोजगार तो समाज है उसका 
मनोबल गिराता,सामाजिक दायरे का ये 
मायाजाल उसे मानसिक प्रताड़ित है करता
रहता वो गुमसुम उदास नौकरी मिलती कहाँ
इतनी आसानी से फिर भी सामाजिक दायरे 
के कमान से निकलते चुभते से तानों के तीर
दिन रात उसको सोचने पर मजबूर है करते,
काश कोई हो रोजगार ऐसा कमा कर दे सके
परिवार को अपने,सामाजिक दायरे से बाहर 
निकल वो कुछ करना न चाहता फिर भी 
ये समाज उसको चैन से जीने भी न देता,
रोजगार हो तो समाज भी उसको सलाम 
है करता,रहता खाली तो सिवाय धिक्कार के
कुछ उसको न मिलता,उसका हाल पूछे न कोई 
क्यों बेटों का दर्द समझा न जाता?सामाजिक 
दायरा क्यों इतना कठोर है एक बेटे के लिए 
है बन जाता..?
  तीसरी रचना 👉सामाजिक दायरे (चिंतन)
*************************
कहते हैं बेटा बेटी एक समान मगर सामाजिक दायरे का सामना भी 
दोनों समान रूप से करत

Ravendra

नाबालिक बालिका को प्रताड़ित करके आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल बहराइच जनपद के नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा थाना इलाक #न्यूज़

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile