Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यूनानी काढ़ा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यूनानी काढ़ा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यूनानी काढ़ा.

    PopularLatestVideo

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- यहाँ कोई भी मतदानी नहीं है । बिके हैं सब बेईमानी नहीं है ।।१ गिरा जो आँख से पानी नहीं है । बयां  करना भी आसानी नहीं है ।।२ #शायरी

read more
ग़ज़ल :-

यहाँ कोई भी मतदानी नहीं है ।
बिके हैं सब बेईमानी नहीं है ।।१

गिरा जो आँख से पानी नहीं है ।
बयां  करना भी आसानी नहीं है ।।२

लगाओ खूब नारे हिंद के अब ।
यहाँ कोई भी यूनानी नहीं है ।। ३

जरा सा हौसला करके तो देखो  ।
कोई भी दरिया तूफ़ानी नहीं है ।।४

तुम्हीं से पूछने आये चले हम ।
हमीं पे क्यूँ मेहरबानी नहीं है ।।५

चुनावी खेल चालू हो गये तो ।
दिखा कोई भी अभिमानी नहीं है ।।६

लगे आरोप झूठे सैनिकों पे ।
हमारा देश बलदानी नहीं है ।।७

अदब से सर झुकाते हैं उन्हें बस ।
प्रखर की वह महारानी नहीं है ।।८

१२/०३ २०२४    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-

यहाँ कोई भी मतदानी नहीं है ।
बिके हैं सब बेईमानी नहीं है ।।१

गिरा जो आँख से पानी नहीं है ।
बयां  करना भी आसानी नहीं है ।।२

Ravendra

प्रभारी मंत्री ने विशेषज्ञ क्लीनिक का किया शुभारम्भ बहराइच आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की स्मृति में धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य में #न्यूज़

read more
mute video

ashutosh anjan

भारतीय संस्कृति व परंपरा विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति व परंपरा है। इसे विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी माना जाता है। जीने #yourquote #yqbaba #yourquotedidi #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkpc18 #भारतीय_परंपरा

read more
भारतीय परंपरा (चिंतन)
अनुशीर्षक में पढ़े।👇 भारतीय संस्कृति व परंपरा विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति व परंपरा है। इसे विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी माना जाता है। जीने

Anant Jain

*Future arrange marriages* *लड़के वाले* - बिटिया के बारे में कुछ बताइये *लड़की वाले* - बहुत ही गुणी है हमारी बिटिया, ऑक्सीजन लेवल 98 रहा है

read more
*Future arrange marriages*
*लड़के वाले* - बिटिया के बारे में कुछ बताइये
*लड़की वाले* - बहुत ही गुणी है हमारी बिटिया, ऑक्सीजन लेवल 98 रहा है हमेशा... वैक्सीन डोज़ भी लग गया है। 
सिलाई कड़ाही सब जानती है - देखिए यह अलग अलग वराइयटी के मास्क खुद बनाएँ हैं।
और खाना पकाना तो जादू है - इसके हाथ का काढ़ा मानो अमृत! सारी इम्यूनिटी बूस्टर रेसिपी आती हैं।
ये Fabiflu खाइये न, अपने हाथों से ब्लैक में खरीदकर लाई है।
😁
*लड़के वाले* - भई आपकी बिटिया तो वाकई सर्वगुण सम्पन्न है। हमारी तरफ से रिश्ता पक्का।
🤩 
*लड़की वाले* - तो ये लीजिये, इसी बात पर  Limcee से मुंह मीठा कीजिये। 
😇
*लड़की वाले* - जी आपकी कोई डिमांड?
☺️
*लड़के वाले* - हम दहेज वहेज के सख्त खिलाफ हैं, बहू को एक जोड़ी ऑक्सीजन सिलिंडर और एक ऑक्सिजन concentrator  के साथ भेज दीजिये बस। 
😇
- बारात ठीक आठ बजे पहुंच जाएगी। पर हम आपसे एक बात कहना तो भूल ही गए..
- वो क्या!
- अरे अरे घबराइए नहीं, हमें कुछ नहीं चाहिए। हम बस इतना चाहते हैं कि आप बारातियों का स्वागत Remdesivir से करें।
- ओहहो Remdesivir ! हमें क्या मालूम था कि आपको भी Remdesivir prescribed है। ये लीजिये... Remdesivir. *Future arrange marriages*

*लड़के वाले* - बिटिया के बारे में कुछ बताइये

*लड़की वाले* - बहुत ही गुणी है हमारी बिटिया, ऑक्सीजन लेवल 98 रहा है

Deepanshu Nihalani

माँ वो लम्हा जब पहली बार मैं गिर कर हारा था वो पल जब ज़िंदगी ने मुझे कुछ यूँ धकारा था वही दिन जब तेरे राजा बेटा को रंक का यारा था था ये वही #MothersDay #Missing #maa #Mom

read more
माँ
वो लम्हा जब पहली बार मैं गिर कर हारा था
वो पल जब ज़िंदगी ने मुझे कुछ यूँ धकारा था
वही दिन जब तेरे राजा बेटा को रंक का यारा था
था ये वही दिन जब तूने मुझे संभाला था

ख़ैरियत रखूँ इस शरीर की ये तूने सिखाया था
होश ना गवाँ बैठूँ यही अक्सर तूने बतलाया था
पर ख़ामोशी के पल यूँ डरा से जाते थे
तेरा फ़ोन ना उठाने पर मैं भी कुछ यूँ घबराया था

Continued in caption माँ
वो लम्हा जब पहली बार मैं गिर कर हारा था
वो पल जब ज़िंदगी ने मुझे कुछ यूँ धकारा था
वही दिन जब तेरे राजा बेटा को रंक का यारा था
था ये वही

Divyanshu Pathak

दशवीं शताब्दी में चरणों के साहित्य और इतिहास लेखन में राजपूतों को सूर्यवंशी व चन्द्रवंशी बताया है। 1274 ई. का शिलालेख जो चित्तौड़गढ़, 1285 ई. #yqbaba #yqdidi #yqhindi #पाठकपुराण #राजस्थान_के_इतिहास_की_झलकियाँ_1

read more
'राजपूत' ( अतीत के झरोखे से-02 )

अग्नि-पुराण के अनुसार- चन्द्रवंशी कृष्ण और अर्जुन तथा सूर्यवंशी राम और लव-कुश के वंशज राजपूत थे।स्वयं 'राजपूत' भी इस कथन को सहर्ष स्वीकार करते हैं।इसी आधार पर श्री गहलोत ने भी लिखा है कि- "वर्तमान राजपूतों के राजवंश वैदिक और पौराणिक काल के सूर्य व चन्द्रवंशी क्षत्रियों की सन्तान हैं।ये न तो विदेशी हैं और न ही अनार्यों के वंशज।जैसा कि कुछ यूरोपीयन लेखकों ने अनुमान लगाया।डॉ दशरथ शर्मा भी लिखते हैं कि राजपूत सूर्य और चन्द्रवंशी थे। दशवीं शताब्दी में चरणों के साहित्य और इतिहास लेखन में राजपूतों को सूर्यवंशी व चन्द्रवंशी बताया है।
1274 ई. का शिलालेख जो चित्तौड़गढ़,
1285 ई.

Aprasil mishra

1.सांस्कृतिक अंतर्परिवर्तन- संस्कृति के बाहर किसी अन्य में संस्कृति में होने वाले बदलाव. 2.सांस्कृतिक अंत:परिवर्तन- किसी संस्कृति के भीतर हो #India #Culture #Thinking #yqhindi #changes #निबन्ध #हरिगोविन्दविचारश्रृंखला

read more
"उदारवाद बनाम रुढ़िवाद : एक जीवट समावेशी संस्कृति के सन्दर्भ में " 1.सांस्कृतिक अंतर्परिवर्तन- संस्कृति के बाहर किसी अन्य में संस्कृति में होने वाले बदलाव.
2.सांस्कृतिक अंत:परिवर्तन- किसी संस्कृति के भीतर हो

अविनाश पाल 'शून्य'

#स्वरचित #शून्य #शख्सियत #ऐदोस्त #शायद #अखबार #नजर #योरकोट_दीदी अंजबार- मध्य एशिया की फरात नदी के किनारों पर होनेवाला एक पौधा जिसकी जड़

read more
शख्सियत से शायद मैं अंजबार हो गया
ऐ दोस्त तेरी नज़र में मैं पुराना अखबार हो गया। #स्वरचित #शून्य #शख्सियत #ऐदोस्त #शायद
#अखबार #नजर   #योरकोट_दीदी 


अंजबार- मध्य एशिया की फरात नदी के किनारों पर होनेवाला एक पौधा जिसकी जड़

Shashank Rastogi

आज की नई दारू

पियो रोज़ तुलसी, नीम, जामुन और अश्वगंधा
ताकी ज़िन्दगी थोड़ी और बढ़ जाए
और तुरंत ही लेना ना पड़े ५ लोगो का कंधा #कंधा #काढ़ा #नीम #ज़िन्दगी

N S Yadav GoldMine

{Bolo Ji Radhey Radhey} महाभारत का संक्षिप्त परिचय 'महाभारत' भारत का अनुपम, धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और दार्शनिक ग्रंथ है। यह हिन्दू धर्म #पौराणिककथा

read more
{Bolo Ji Radhey Radhey}
महाभारत का संक्षिप्त परिचय
'महाभारत' भारत का अनुपम, धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और दार्शनिक ग्रंथ है। यह हिन्दू धर्म के मुख्यतम ग्रंथों में से एक है। यह विश्व का सबसे लंबा साहित्यिक ग्रंथ है, हालाँकि इसे साहित्य की सबसे अनुपम कृतियों में से एक माना जाता है, किन्तु आज भी यह प्रत्येक भारतीय के लिये एक अनुकरणीय स्रोत है।

हिन्दू मान्यताओं, पौराणिक संदर्भो एवं स्वयं महाभारत के अनुसार इस काव्य का रचनाकार वेदव्यास जी को माना जाता है, और इसे लिखने का श्रेय भगवान गणेश को जाता है, इसे संस्कृत भाषा में लिखा गया था। इस काव्य के रचयिता वेदव्यास जी ने अपने इस अनुपम काव्य में वेदों, वेदांगों और उपनिषदों के गुह्यतम रहस्यों का निरुपण किया हैं। इसके अतिरिक्त इस काव्य में न्याय, शिक्षा, चिकित्सा, ज्योतिष, युद्धनीति, योगशास्त्र, अर्थशास्त्र, वास्तुशास्त्र, शिल्पशास्त्र, कामशास्त्र, खगोलविद्या तथा धर्मशास्त्र का भी विस्तार से वर्णन किया गया हैं।

महाभारत की विशालता और दार्शनिक गूढता न केवल भारतीय मूल्यों का संकलन है बल्कि हिन्दू धर्म और वैदिक परम्परा का भी सार है। महाभारत की विशालता महानता और सम्पूर्णता का अनुमान उसके प्रथमपर्व में उल्लेखित एक श्लोक से लगाया जा सकता है, जिसका भावार्थ है, 

'जो यहाँ (महाभारत में) है वह आपको संसार में कहीं न कहीं अवश्य मिल जायेगा, जो यहाँ नहीं है वो संसार में आपको अन्यत्र कहीं नहीं मिलेगा।'

यह कृति प्राचीन भारत के इतिहास की एक गाथा है। इसी में हिन्दू धर्म का पवित्रतम ग्रंथ भगवद्गीता सन्निहित है। पूरे महाभारत में लगभग १,१०,००० श्लोक हैं, जो यूनानी काव्यों इलियड और ओडिसी से परिमाण में दस गुणा अधिक हैं।

विद्वानों में महाभारत काल को लेकर विभिन्न मत हैं, फिर भी अधिकतर विद्वान महाभारत काल को 'लौहयुग' से जोड़ते हैं। अनुमान किया जाता है कि महाभारत में वर्णित 'कुरु वंश' १२०० से ८०० ईसा पूर्व के दौरान शक्ति में रहा होगा। पौराणिक मान्यता को देखें तो पता लगता है कि अर्जुन के पोते परीक्षित और महापद्मनंद का काल ३८२ ईसा पूर्व ठहरता है।

यह महाकाव्य 'जय', 'भारत' और 'महाभारत' इन तीन नामों से प्रसिद्ध हैं। वास्तव में वेद व्यास जी ने सबसे पहले १,००,००० श्लोकों के परिमाण के 'भारत' नामक ग्रंथ की रचना की थी, इसमें उन्होने भरतवंशियों के चरित्रों के साथ-साथ अन्य कई महान ऋषियों, चन्द्रवंशी-सूर्यवंशी राजाओं के उपाख्यानों सहित कई अन्य धार्मिक उपाख्यान भी डाले। इसके बाद व्यास जी ने २४,००० श्लोकों का बिना किसी अन्य ऋषियों, चन्द्रवंशी-सूर्यवंशी राजाओं के उपाख्यानों का केवल भरतवंशियों को केन्द्रित करके 'भारत' काव्य बनाया। इन दोनों रचनाओं में धर्म की अधर्म पर विजय होने के कारण इन्हें 'जय' भी कहा जाने लगा। महाभारत में एक कथा आती है कि जब देवताओं ने तराजू के एक पासे में चारों 'वेदों' को रखा और दूसरे पर 'भारत ग्रंथ' को रखा, तो 'भारत ग्रंथ' सभी वेदों की तुलना में सबसे अधिक भारी सिद्ध हुआ। अतः 'भारत' ग्रंथ की इस महत्ता (महानता) को देखकर देवताओं और ऋषियों ने इसे 'महाभारत' नाम दिया और इस कथा के कारण मनुष्यों में भी यह काव्य 'महाभारत' के नाम से सबसे अधिक प्रसिद्ध हुआ। जय श्री कृष्ण। जय श्री राधे।।

©N S Yadav GoldMine {Bolo Ji Radhey Radhey}
महाभारत का संक्षिप्त परिचय
'महाभारत' भारत का अनुपम, धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और दार्शनिक ग्रंथ है। यह हिन्दू धर्म
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile