Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दैव निस्ठुरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दैव निस्ठुरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दैव निस्ठुरी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

SK Poetic

Ramleela दैव- दैव आलसी पुकारा #पौराणिककथा #NojotoRamleela

read more
यह युक्ति अपने आप में सारगर्भित है। संसार में दो तरह के मनुष्य हुआ करते हैं।पहली तरह के लोग कर्मनिष्ट होते हैं,जो अपने परिश्रम पर भरोसा करते हैं।दूसरी तरह के लोग आलसी होते हैं,जो अपने कार्यों को टालते रहते हैं।ऐसे आलसी लोग कर्म भीरू होते हैं,और काम को देखकर डर से सूख जाते हैं। कर्मवीर पुरुष जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं,क्योंकि उन्हें अपने परिश्रम पर भरोसा रहता है। वे संघर्षों और बाधाओं से लड़ते हुए अपने जीवन -पथ को प्रशस्त करते हैं।आलसी व्यक्ति भगवान को दुहाई देकर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं।उन्हें यह ज्ञान नहीं रहता कि भगवान भी उन्हीं की सहायता करते हैं,जो अपनी सहायता आप करते हैं।जो आलसी होते है, वे परजीवी और परान्नभोजी हो जाते हैं।आलसी भगवान के भरोसे कर्म हीन बने रहते हैं और अंत में दुखों से घिरकर बिलबिलाते रहते हैं। ऐसे आलसी को कायर और बुजदिल कहा जा, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।एक प्रसंग से यह बात स्पष्ट हो जाती है।राम समुद्र से रास्ता मांग रहे हैं।राम की दीनता को देखकर लक्ष्मण का पुरुषार्थ जाग उठता है और वे राम से कहते हैं-
"कादर मन कर एक अधारा। दैव -दैव आलसी पुकारा।"
लक्ष्मण की बात सुनकर राम का पुरुषार्थ जाग उठा और उनके धनुष उठाते हैं समुद्र हाथ जोड़कर सामने खड़ा हो गया। अतः हम कह सकते हैं कि आलस्य मनुष्य समाज में एक रोग की तरह है, जो उसे दीन- हीन और कायर बनाता है ।अगर हम जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो सदा आलस्य से से दूर रहना होगा।

©S Talks with Shubham Kumar #NojotoRamleela दैव- दैव आलसी पुकारा

Dharmendra Gopatwar

mute video

Neeraj Shelke

उंच उंच जाण्याकरिता प्रत्येकाला लागते एक शिडी , 
नशिबात असते चमकणे तर बदलते प्रत्येक घडी !! 

लक्षात ठेवा आपल्याच असते हातामध्ये ती छडी , 
ज्यात असते ताकद उघडण्यास नशिबाच्या दाराची कडी !! 

©नीरज शेळके 
इंस्टाग्राम । @kavi_manacha_neeraj #नशीब #destiny #दैव #विश्वास #trust

vikrajgill

पुरुषार्थ ही दैव है💐❤️🙏 #peace

read more
मुझे उस वक़्त की परवा नहीं जो मेरा है

मुझे उस वक़्त की परवा है 

जिसे खुदा केहता है कि हो सके तो इसे 
अपना बनाले

©vikraaj gill पुरुषार्थ ही दैव है💐❤️🙏

#peace

Naresh Chandra

कारे बदरा गहराय रहे फिर कारी बदरिया छाय रही बरखा रानी निकरौ घर से प्यासी धरती अकुलाय रही। पपिहा भी शोर मचाय रहा दादुर भी टेर लगाय रहा जन ज #कविता #banjar

read more
कारे बदरा गहराय रहे
फिर कारी बदरिया छाय रही 
बरखा रानी निकरौ घर से
प्यासी धरती अकुलाय रही।
पपिहा भी शोर मचाय रहा
दादुर भी टेर लगाय रहा 
जन जीवन अब घबरा करके 
दैव दैव की रट लगाय रहा।

©Naresh Chandra कारे बदरा गहराय रहे
फिर कारी बदरिया छाय रही 
बरखा रानी निकरौ घर से
प्यासी धरती अकुलाय रही।
पपिहा भी शोर मचाय रहा
दादुर भी टेर लगाय रहा 
जन ज

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

Hindi Grammar Notes | हिंदी व्याकरण देव-God दैव-Fortune माना कि सब ऐसा मानते हैं कि 'भगवान' और 'किस्मत' एक-दूसरे से ज़्यादा दूर नहीं हैं। म #ShabdGyan

read more
 Hindi Grammar Notes | हिंदी व्याकरण
देव-God
दैव-Fortune
 
माना कि सब ऐसा मानते हैं कि 'भगवान' और 'किस्मत' एक-दूसरे से ज़्यादा दूर नहीं हैं। म

रजनीश "स्वच्छंद"

मनःस्थिति।। अस्त्रसज्जित मैं खड़ा था, खल रही ललकार थी। मन के दानवों से युद्ध मे, मुझे दैव की दरकार थी। दुर्ग रक्षित संस्कृति का, भरभरा कर ढ #Poetry #Quotes #kavita #hindikavita #hindipoetry

read more
मनःस्थिति।।

अस्त्रसज्जित मैं खड़ा था, खल रही ललकार थी।
मन के दानवों से युद्ध मे, मुझे दैव की दरकार थी।

दुर्ग रक्षित संस्कृति का, भरभरा कर ढह रहा था,
उसमे पनपता एक पल्लव हाथ जोड़े कह रहा था।
वीर की थी पृष्ठभूमि जो, कब यहां साकार होगी,
कब तलक ये आत्मा, निकृष्ट और लाचार होगी।
विनय उस निर्बल की भी, पांव तले कुचली गई,
थी कहानी चल रही, जीवन मृत्यु की टकरार थी।
अस्त्रसज्जित मैं खड़ा था, खल रही ललकार थी।
मन के दानवों से युद्ध मे, मुझे दैव की दरकार थी।

अपने चरम पर दम्भ भी ले खड्ग था चल रहा,
मुरझा गया था बीज भी जो गर्भ में था पल रहा।
किसके हृदय को भेदता गजपाद का कम्पन रहा,
भेदहींन ज्ञान था, कौन विषधर कौन चन्दन रहा।
इस अंतहीन विषाद को छद्म सुख में मैं ढो रहा,
चींटियों का झुंड था बस, अपनी लम्बी कतार थी।
अस्त्रसज्जित मैं खड़ा था, खल रही ललकार थी।
मन के दानवों से युद्ध मे, मुझे दैव की दरकार थी।

बदला हुआ था रक्तवर्ण, जैसे हुआ शिथिल श्वेत,
जिसको समेटे जा रहा, बन्द मुट्ठी में जैसे हो रेत।
बालमन की संवेदना, उठ आज फिर से जगा रहा,
नवसृजित कदमों से कम्पित पग मैं आगे बढ़ा रहा।
फिर गगन छूने को पांव पंजे हाथ मैं विस्तारता हूँ,
फिर से सुननी है मुझे, जो कल मेरी जयकार थी।
अस्त्रसज्जित मैं खड़ा था, खल रही ललकार थी।
मन के दानवों से युद्ध मे, मुझे दैव की दरकार थी।

©रजनीश "स्वछंद" मनःस्थिति।।

अस्त्रसज्जित मैं खड़ा था, खल रही ललकार थी।
मन के दानवों से युद्ध मे, मुझे दैव की दरकार थी।

दुर्ग रक्षित संस्कृति का, भरभरा कर ढ

sana naaz

#Problems RUPENDRA SAHU "रूप" Taj Uddin Yogita Agarwal Aj Stories Sk Manjur Mukesh shakya Mukesh shakya mmm k singh N.B.S , liker boy Afsa #मराठीशायरी

read more
mute video

gaurav

शुभ संध्या मित्रहो आताचा विषय आहे वॉलपेपर कोट... #वॉलपेपरकोट१७ चला तर मग लिहूया. #Collab #yqtaai #स्वरचितकाव्य लिहीत राहा. #YourQuoteAndMine

read more
डोई तुळशी ध्वज पताका,वैष्णव गजर मुखा..
 गळा तुळसी माळा, भजन दंगा ..
पांडुरंग नामे गाईन मी, चालत येईन पंढरी....
वारी आषाढिची,माळ गळा तुळसी.
सुख दुःख या जन्मी ना ऊरे, आसमंतात पांडुरंग भरे....
 ऊतरे विठु वैष्वात वारकरी, वाट दावी ध्वज पंढरी....
शरीर जाहले तुझे पांडुरंग उच्चारे, नाचेन पंच पाऊले.
गजर जाहला गजर जाहला दंग विठुराया दरबारी.....
शोभुन दिसे आसमंती वारकरी ...
रत्नजडी ना पुरे या वारकरी, वेड लागले जीवा जाईन वारी.
 तुळस वृंदा नाचवी जणु रुक्मिणी आई..
  अमुतापरी दिसे पितांबर विणेकरी....
उचंबली मन लागता गोडी, हुरहुरला जीव कधी जाईन वाळवंटि..
 भेटिसी स्व आले नामा-तुकाई रथ डोलतो परीसा परी......
धोतर पान पोषाक वेगळा, लहान वारकरी विठ्ठल ऊभा पाठीवरी.
ना अमृत गोड चवसी, तुझ्या विठुमाई ,उभा दिवे घाटी सावली तुझी.
  रिंगण तुझ्या नामाची , आनंदी मन डोळा पाणी.
देखीण डोळा तुला पुढ्यात उभा तु जवळी रुख्माबाई....
बुक्का भाळी तुझिया नामाचा, गाईला सोहळा अंतरीचा.
ढुंडाळीयेली दुनिया सारी ना असा कुठे सोहळा....
नामाचा गजर ऐकुनी कळस बोलला.
  ऊभा विटेवरी कर कमरी, फुगडी रंगली तुझ्या नावाची.
आई माझी शोभुन दिसते रुक्मिणी वारकरी मला वाटले विठ्ठल माऊली.
ना रूतला पायात काटा , आली भेटी चंद्रभागा..
 वारकरऱ्या शी माझ्या चमड्याची वाहन .
  ना पांग तरीही फिटणार..
तुम्हीच मला विठ्ठल रुक्मिणीआई...
माझा माथा तुमच्या चरणाशी. शुभ संध्या मित्रहो
आताचा विषय आहे
वॉलपेपर कोट...
#वॉलपेपरकोट१७

चला तर मग लिहूया.
#collab #yqtaai #स्वरचितकाव्य 
लिहीत राहा.

lalitha sai

😀😀😀 हां वो मैं ही हूं.... मुझे बचपन से.. मेरा नाम मुझे पसंद नहीं है.. सब लोग मेरा नाम को.. बिच में कट देते है.. मेरे पाठशाला दोस्त तो.. मुझे

read more
हां..वो मैं ही हूं..
हर पल.. हर लम्हें में..
सिर्फ आपको महसूस.. करके..
आपके यादों में बस जाती हूं..
हां.. वो मैं ही हूं..
आपके शुभचिंतक बनके..
आपको हर कदम में..
रक्षा करती हूं..
हां वो मैं ही हूं..❤️❤️

     😀😀😀
हां वो मैं ही हूं....
मुझे बचपन से.. मेरा नाम मुझे पसंद नहीं है..
सब लोग मेरा नाम को..
बिच में कट देते है..
मेरे पाठशाला दोस्त तो..
मुझे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile