Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शीरीन भान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शीरीन भान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शीरीन भान.

    PopularLatestVideo

Ravi Sharma

हर रथी को अपने रथ पे मान था है समर ही शेष बस ये भान था ।। क्रोध आंखों से टपकता दीखता बस समर में मृत्यु का ही गान था।। पक्ष और प्रतिपक्ष मे #पौराणिककथा

read more
mute video

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

दोहा  किसको कितने याद हैं , अपने अब अधिकार । आते ही घर नव वधू , बदले सुनों विचार ।।१ हाथ थाम जब तक चले , तब तक वही विचार । #कविता

read more
दोहा 
किसको कितने याद हैं , अपने अब अधिकार ।
आते ही घर नव वधू , बदले सुनों विचार ।।१

हाथ थाम जब तक चले , तब तक वही विचार ।
पर आते ही माँगते , फिर अपना अधिकार ।।२

उसके मन की लालसा , करवाती संहार ।
मानव ही शैतान बन , करता अत्याचार ।।३

माया की चलकर डगर , भूले सब व्यहवार ।
अपनों पर ही कर रहे , देखो अत्याचार ।।४

प्रभु की सेवा भी तभी , होती सुनो कबूल ।
मातु-पिता के पथ यहाँ , जो सुत हरता शूल ।।

सेवा अपने मातु की , जो सुत करता देख ।
बदले उसके भाग्य की , सुन गिरधर भी रेख ।।

जो भी मानव कर रहा , जीवन में संघर्ष ।
उसको ही उपहार में , मिलता देखो हर्ष ।।

मातु-पिता आशीष से , मन में छाया हर्ष ।
उनके ही यह कर्म है , पाया मैं उत्कर्ष ।।

समय नही रुकता कभी , कर ले मानव भान ।
इससे जग में हो सदा , मानव की पहचान ।।

समय जिसे चाहे यहाँ , करे उसे बलवान ।
इसके आगे हैं  झुके , देख स्वयं भगवान ।।

अपने ही करने लगे , देखो आज प्रहार ।
मन्द-मन्द मुस्का रहे , खोकर शुद्ध विचार ।।

०४/१०/२०२३        -     महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR दोहा 

किसको कितने याद हैं , अपने अब अधिकार ।

आते ही घर नव वधू , बदले सुनों विचार ।।१


हाथ थाम जब तक चले , तब तक वही विचार ।

Devesh Dixit

#कठोर #दोहे #nojotohindi कठोर हिय कठोर अब ये कहे, मैं ही हूँ सरताज। होते सब भय - भीत हैं, करता ऐसा काज।। जो कहता वो मानते, कर न सके इंका #Poetry #sandiprohila

read more
mute video

Asheesh indian

मैंने रिश्तों के बाजार में अक्सर देखा है जो इंसान जितना ज्यादा रिश्तों को बचाने के लिए झुकता है वो इंसान लोगों की नजर में उतना ही बुरा होता #Thoughts #sparsh

read more
mute video

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

गीत :- सातों वचनों के नियम , रहे सभी को ज्ञात । यही सनातन धर्म के , मर्म सुनों हैं तात ।। सातों वचनों के नियम ... प्रथम वचन में आप भी , #कविता

read more
गीत :- 

सातों वचनों के नियम ,  रहे सभी को ज्ञात ।
यही सनातन धर्म के , मर्म सुनों हैं तात ।।
सातों वचनों के नियम ...
प्रथम वचन में आप भी , लेवें यह संकल्प ।
तीर्थ और उपवास में , मैं ही रहूँ विकल्प ।।
मातु-पिता के मान का , रखना तुम भी भान ।
तेरे मेरे अब नहीं , दोनों एक समान ।।
भूलोगे अब तुम नही , मेरी इतनी बात ।
इतनी हमको चाहिए , तुमसे यह सौगात ।।
सातों वचनों के नियम...
तीज वचन के रूप में , दे दे अब वरदान ।
जो भी जैसे क्षण मिले , होगें एक समान ।।
आज अभी से आपको , करने है कुछ काम ।
रहे नहीं अब आप भी , सुनो आदमी आम ।।
सुख दुख के हर मोड़ पर , होगे मेरे साथ ।
जैसे चाहे दिन रहे , जैसे चाही रात
सातों वचनों के नियम ..
और वचन बाकी अभी , सुनो कथन है चाह ।
आगे से हर कार्य में , लोगे आप सलाह ।।
स्वयं मान लक्ष्मी हमें , हरि हो जाए आप ।
दोनो सम्मुख बैठकर , हर ले सब संताप ।।
जो भी ग्रसित लोग है , रहना उनसे दूर ।
दुश्मन हो या हो सखा , होगी न मुलाकात ।।
सातों वचनों के नियम ...
और अहम है यह वचन , जो अब आखिर आज ।
मेरी जैसी ही समझ , हर नारी की लाज ।।
इतने वचनों की अगर , तुम रखते हो लाज ।
तभी तुम्हारे संग में , मैं चल दूँ रघुराज ।।
इतने वचनों की शपथ , ली है तुमने आज ।
याद रखो इस बात पर , नही करोगे घात ।।
सातों वचनों के नियम....
सातों वचनों के नियम , रहे सभी को ज्ञात ।
यही सनातन धर्म के , मर्म सुनों हैं तात ।।
२५/०७/२०२३    - महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR गीत :- 

सातों वचनों के नियम ,  रहे सभी को ज्ञात ।
यही सनातन धर्म के , मर्म सुनों हैं तात ।।
सातों वचनों के नियम ...

प्रथम वचन में आप भी ,

Archana Tiwari Tanuja

#Chess #NojoroHindi Films #myrhought #Zindagi_ki_shatranz 20/07/2023 ज़िंदगी की शतरंज :- ज़िंदगी के पटल पर शतरंज की बिछी बिसात, #समाज #NojotoFilms

read more
mute video

Sangeeta Kalbhor

#BudhhaPurnima 14..भगवंता.. तुम्ही आहात हो इथेचं.. माझ्यासोबत.. मी नयन बंद केले की तुम्ही असता माझ्यात #शायरी

read more
mute video

Poet Maddy

हमें शीरीन चाहिए, फरहाद होने के लिए....... #Need#shirin#farhad#Juvenility#ruined............ #Poetry

read more
हमें शीरीन चाहिए, 
फरहाद होने के लिए.......
और जवानी चाहिए, 
बर्बाद होने के लिए.........

©Poet Maddy हमें शीरीन चाहिए, 
फरहाद होने के लिए.......
#Need#Shirin#Farhad#Juvenility#Ruined............

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

दोहा :- मिट्टी की यह देह है , करना नहीं गुमान । ऊपर गिरधर तोलता , सबको एक समान ।।१ कंचन काया देखकर , करता क्यों अभिमान । नश्वर काया है मि #कविता

read more
दोहा :- 
मिट्टी की यह देह है , करना नहीं गुमान ।
ऊपर गिरधर तोलता , सबको एक समान ।।१

कंचन काया देखकर , करता क्यों अभिमान ।
नश्वर काया है मिली , कर ले इसका भान ।।२

मिट्टी की इस देह का , कर ले तू सम्मान ।
जन-गण के हित कार्य कर , रखते गिरधर ध्यान ।।३

मिट्टी को सोना बना , लेकर उनका नाम ।
उनके ही तो नाम से , होते सबके काम ।।४

मिट्टी के इस रूप को , कर ले तू अनमोल ।
गिरधर जिसको चाहता , उसका करें न तोल ।।५

१९/०४/२०२३    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR दोहा :- 

मिट्टी की यह देह है , करना नहीं गुमान ।
ऊपर गिरधर तोलता , सबको एक समान ।।१

कंचन काया देखकर , करता क्यों अभिमान ।
नश्वर काया है मि

Vedantika

📮रचना का सार..📖 जन्मदिन विशेष कोलाब प्रतियोगिता :- 📌नीचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें..🙏 🌄रचना का सार..📖 मंच को आज दो वर्ष पूर्ण होने क

read more
लेखन में विश्वास हो।
विचार में विस्तार हो।

लेखन में छुपा हुआ ही,
लेखक का संसार हो। 📮रचना का सार..📖 जन्मदिन विशेष कोलाब प्रतियोगिता :-

📌नीचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें..🙏

🌄रचना का सार..📖 मंच को आज दो वर्ष पूर्ण होने क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile