Find the Best kkरहमत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
ashutosh anjan
मुश्किलें तो है ज़िंदगी में मग़र कोई ग़िला नही, हँसता चेहरा सबने देखा आँसुओ का पता नही। जो कुछ पाया ख़ुदा तेरी 'रहमत' का असर है, आँसू क्यो बहाए उसके लिए जो कभी मिला नही। दौलत शोहरत के पीछे हर कोई आज़ अकेला सा है, मैंने एक हमसफ़र चाहा था कोई काफ़िला नही। टूटी पतवार तेज़ तूफ़ान फ़िर भी सफ़र जारी रहा, समंदर की रवानी सा हूँ कोई पानी का बुलबुला नही। (ग़ज़ल- रहमत) #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkरहमत #yqdidi #yqbaba #gazal
(ग़ज़ल- रहमत) #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkरहमत #yqdidi #yqbaba #gazal
read moreअभिलाष सोनी
ऐ ख़ुदा तेरी बनाई इस जमीन पे, क्यूँ लोगों ने मजहब की दीवार बना दी। तूने तो हमें इंसान बनाया बनाया था, फिर क्यूँ हमने ये मज़हबी मीनार बना दी। मज़हब और कौम की इस लड़ाई में, हासिल कुछ भी नहीं, सिर्फ इंसानियत हारी है। एक दूजे को नफरत से देखने वालों ने, इस मजहबी लड़ाई में बाजी मारी है। सुना है तेरी रहमत से, इंसान बदल सकता है। तू गर चाहे तो ये जहान बदल सकता है। कुछ ऐसा कर दे ऐ ख़ुदा, कि इंसान बदल जाए। मिटा दे ये मजहबी नफरत, कि जहान बदल जाए। रहमत (#kkरहमत) 14 अप्रैल 2021 कोरा काग़ज़ Pic Credit :- Pinterest ऐ ख़ुदा तेरी बनाई इस जमीन पे, क्यूँ लोगों ने मजहब की दीवार बना दी। तूने तो हमें इंसान बनाया बनाया था,
रहमत (#kkरहमत) 14 अप्रैल 2021 कोरा काग़ज़ Pic Credit :- Pinterest ऐ ख़ुदा तेरी बनाई इस जमीन पे, क्यूँ लोगों ने मजहब की दीवार बना दी। तूने तो हमें इंसान बनाया बनाया था,
read moreDR. SANJU TRIPATHI
रहमत खुदा तेरी रहमत से ही दुनियाँ का जर्रा जर्रा महकता है, तेरी रहमत से ही पेड़ का हर फूल और पत्ता हिलता है। तू अगर चाह ले तो बंजर में भी कमल उगा सकता है, तू अगर चाह ले तो रंक को भी राजा बना सकता है। तेरी रहमत के नूर से ही रौशन है सारी की सारी दुनियाँ, तेरी रजा़ होती है तो दुनियाँ का हर प्राणी साँस लेता है। दुनियाँ में हर इंसान बस खुशियों का ही तलबगार होता है, तू गर चाह ले तो हर गम को खुशियों में बदल सकता है। तेरी एक नजर हो जाए तो बिगड़ी किस्मत बन सकती है, तेरी गर रजा हो जाए तो तू मौत को भी टाल सकता है। 3/30 #kkरहमत #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #KKR2021
3/30 #kkरहमत #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021
read moreWriter1
//रहमत// ******************* मिज़ाज-ए-इश़्क मेहरबान तो हुआ पर बेचैनियाँ साथ लाया, रहमत ख़ुदा की हुई कि दुआओं में असर नज़र आया। अनजानों की महफिल में किसे ने अपना समझ प्यार जताया, मनहूसीयत के बादल , खुशी के लम्होंत हमें कहां रास आया। कर दें रहमत ,ओ रहबर के खुशी के हकदार हम भी तो हैं, आख़िर क्यों ....तेरे भव्य संसार में हमेंशा दुख ही मैनें पाया। गुज़र सकतें थे हम भी किसी भी हद तक तेरा प्यार पाने को, नज़रअंदाज़ कर हमें मगर भंवरा मसरूफ़ था,नई खुशबू पाता नज़र आया। ए खुदा रहमत-ए-नूर सब पर कर, उन्हें भूलने की ताकत दें दें, या वो हमें मुकम्मल मिले या आखों से ओझल तक हो जाए उनका साया। रचना: 3 14.04.2021 #kkरहमत #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021 #रमज़ान_कोराकाग़ज़
रचना: 3 14.04.2021 #kkरहमत #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021 #रमज़ान_कोराकाग़ज़
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited