Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best rzsangeetadhun Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best rzsangeetadhun Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ābeļdārzs burtnieki, vērmanes dārzs, ikaw ang true love ko, ano ang one sided love, masakit ang ulo ko in english,

  • 1 Followers
  • 33 Stories

Sangeeta Patidar

कुछ नहीं हो जो, तो कोई नहीं मिलता आस-पास,
हर क़दम पर किसी ग़लती की तुमसे रहती आस।

यूँ तो ग़लतियाँ कर के ही  कुछ नया सीखा जाता,
फिर भी नीचा दिखाने को बढ़ती लोगों की प्यास।

कभी धकेलती पीछे  तो कभी आगे  यह बढ़ाती है,
ग़लती ही ग़लती का फिर दिला जाती है एहसास।

ग़लती से ही तो ज़िन्दगी  कई बार सुधरा करती है,
ग़लती की गहराइयों में मिला करता है कुछ ख़ास।

गिरने के बाद ही अक्सर  संभलकर चला करते हैं,
मिल ही जाती है मंज़िल जब ख़ुद पर हो विश्वास।  Rest Zone 'ग़लती'

#restzone #rztask118 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #poetry

Sangeeta Patidar

बाबाजी! ज़िंदगी भर की रौशनी को कुछ पल अँधेरा सही, 
आपकी रहमत पाने को, मुश्किलों के बाद का सवेरा सही। 

जिनके साथ रहना चाहे मन   ख़ुशियों का वहीं आना-जाना, 
ऊँची इमारतों की बेचैनी से छोटा सुकूँ का रैन-बसेरा सही। 

दिखावटी रिश्तों के भंवर से बचा कर संग अपने ले जाना, 
झूठी दुनिया की भीड़ से अच्छा ये तन्हाई का बसेरा सही। 

आपके नाम में छुपी हर मुश्किल और मर्ज़ की दवा-दुआ, 
आपके चरणों में जगह के लिए  कुछ पलों का फेरा सही। 

साईं की सीख नहीं अपनाई तो ज़िन्दगी बेकार ही है 'धुन', 
श्रद्धा-सबुरी समझने के लिए  इस दुनिया का चेहरा सही।  ॐ साईं राम 🌹🙏

#omsairam #thursdaythoughts #saibaba #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun

Sangeeta Patidar

Rest Zone आज का शब्द 'घर' #rzmph #rzmph236 #घर #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun

read more
तेरी कहानी में बड़ी शिद्दत से अपना किस्सा ढूँढ़ रही हूँ मैं, 
बेलफ़्ज़ हो गई हूँ तेरी ख़ामोशी में कुछ लफ़्ज़ ढूँढ़ते-ढूँढ़ते। 

जिनके किस्से किये बयाँ  उनके लिए वो सिर्फ़ अल्फ़ाज़ हैं, 
लफ़्ज़² में छुपी ज़िंदगी जाने कितने छुपे कल और आज हैं, 
तेरी आँखों में बड़ी मुद्दत से अपने कई ख़्वाब ढूँढ़ रही हूँ मैं, 
बेलफ़्ज़ हो गई हूँ तेरी ख़ामोशी में कुछ लफ़्ज़ ढूँढ़ते-ढूँढ़ते। 

मुझे कहाँ कुछ जताना आता, ये तो तू है जो एहसास में है, 
झलक ही आती है तू अक्सर, एक तू ही तो जो ख़ास में है, 
तेरी मजबूरी में बड़ी शराफ़त से अपना  हक ढूँढ़ रही हूँ मैं, 
बेलफ़्ज़ हो गई हूँ तेरी ख़ामोशी में कुछ लफ़्ज़ ढूँढ़ते-ढूँढ़ते। 

तेरे लफ़्ज़, उम्मीद, आँसू, दर्द, हँसी, जाने क्या² जोड़ती हूँ, 
इन सबसे बना अपने लिए तेरे दिल में घर  उसे सँवारती हूँ, 
तेरी आदत में बड़ी चाहत से अपना भी लम्हा ढूँढ़ रही हूँ मैं, 
बेलफ़्ज़ हो गई हूँ तेरी ख़ामोशी में कुछ लफ्ज़ ढूँढ़ते-ढूँढ़ते।
                    -संगीता पाटीदार 'धुन'
 Rest Zone आज का शब्द 'घर'

#rzmph #rzmph236 #घर #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun

Sangeeta Patidar

Rest Zone 'काव्य सृजन' रुक-रुक के लोग देख रहे मेरी तरफ़, तुमने ज़रा सी बात को अख़बार कर दिया। -राहत इंदौरी #restzone #rztask116 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #yqdidi

read more
अपने हालात का मुझे  ज़िम्मेदार कर दिया, 
तुमने बेवजह रिश्तों को सरकार कर दिया। 

तुम ही तुम हो मेरे इन किस्से-कहानियों में, 
तुमने मुझे  कैसे अदना किरदार कर दिया। 

तुम्हारी ख़ुशियों की ही माँगी दुआएँ हमेशा, 
तुमने सरेआम दे इल्ज़ाम  बेज़ार कर दिया। 

रुक-रुक कर  लोग भी  देख रहे मेरी तरफ़,
तुमने ज़रा सी बात को  अख़बार कर दिया।

कभी तो देखो 'धुन'  दिल की क़ाबिलियत, 
तुमने तो ज़ख़्मों से और सिंगार कर दिया।  Rest Zone 'काव्य सृजन' 

रुक-रुक के लोग देख रहे मेरी तरफ़,
तुमने ज़रा सी बात को अख़बार कर दिया। 
-राहत इंदौरी

#restzone #rztask116 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #yqdidi

Sangeeta Patidar

Rest Zone 'शब्द प्रयोग- नादानी, दुश्मन, कहानी, हक़ीक़त, सोच' #restzone #rztask115 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #yqdidi

read more
मिलकर हम  धोखे की एक कहानी लिखेंगे,
अपना झूठ-सच हम  अपनी ज़बानी लिखेंगे।

क्या तेरा झूठ, क्या मेरा सच  सब लिखना है,
एक-एक लम्हे की  हक़ीक़त  बयानी लिखेंगे।

तेरी-मेरी ज़िंदगी का हर नियम याद करना है,
उसी हिसाब से हम तहरीर की रवानी लिखेंगे।

एक-सी नज़र से अब  सारे माज़रे तौलना तुम,
हर भूल-नादानी को उसकी मनमानी लिखेंगे। 

सोच के देख 'धुन' कहीं दुश्मन हम न निकलें, 
ज़माने के लिये  हर बात फिर सयानी लिखेंगे।  Rest Zone 'शब्द प्रयोग- नादानी, दुश्मन, कहानी, हक़ीक़त, सोच'

#restzone #rztask115 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #yqdidi

Sangeeta Patidar

क़याम- ठहराव फ़र्ज़ाम- End Rest Zone आज का शब्द 'आईना' #rzmph #rzmph235 #आईना #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun

read more
कुछ वक़्त के चोंचले हैं  इसे आख़िरी पैग़ाम न समझना,
फिर लौटकर आएगी 'धुन' अभी से विराम न समझना। 

नज़दीकियों से ज़्यादा,  ये दूरियाँ करती हैं हक़ीक़त बयाँ,
चलती रहेगी यूँही क़लम, एक जगह क़याम न समझना। 

आईना देता तल्ख़ बयानी सूरतें तो अक्सर  आनी-जानी, 
दर्द हमदर्द पहचान लेगा ख़ामोशी से अंजाम न समझना। 

रुख बदलती हवाएँ,  कितना-कुछ दिखा-सिखा जाती हैं, 
उतार दे किसी चेहरे से नक़ाब,  वहीं फ़र्जाम न समझना। 

हाल-ए-दिल समझने वालों की कमी सारे जहाँ में 'धुन', 
बेमन से दे कोई जगह, तो प्यार का गोदाम न समझना।  क़याम- ठहराव 
फ़र्ज़ाम-  End 

Rest Zone आज का शब्द 'आईना'

#rzmph #rzmph235 #आईना #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #restzone #rzwotm #rzsangeetadhun

Sangeeta Patidar

सुप्रभात लेखकों।😊 हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍 हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳 #YourQuoteAndMine #sangeetapatidar #restzone #collabwithrestzone #rzwotm #rzsangeetadhun #rzदिलकेदरवाज़े

read more
खोलकर दिल के दरवाज़े  बस आना ही बाकी है,
ये अच्छाई दिखायेगी ही अपना असर एक दिन।  सुप्रभात लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳

Sangeeta Patidar

जिस गली में  तेरा दिल ख़ुश,  वहीं मेरा दिल भी मिलेगा,
तेरी ख़ुशी में इसका सुकूँ, तेरे साथ-साथ ये भी खिलेगा। 

अब तुझे तो रही नहीं फ़िक्र,  ना आता होगा ज़िक्र कभी, 
तेरे ख़याल से हूँ दुरुस्त,  तेरे एहसास से ये भी संभलेगा। 

लफ़्ज़ सुनने की फ़ुर्सत नहीं, बैठी हूँ मैं  पूरी दास्ताँ लिये, 
नासमझी, बे-ख़याली के बाद तेरे लिए फिर भी जलेगा। 

झूठी-बेरंग तस्वीर में भी  घुले दिखते हैं  ख़ुशियों के रंग, 
इतनी बेज़ारी के बाद, एक हसीं रंग  इसका भी घुलेगा। 

बदलते अरमान ही  किसी दिन  याद भी दिलायेंगे 'धुन', 
लौट के आता है गुज़रा वक़्त, एक रास्ता यूँ भी खुलेगा।  Rest Zone 'बदलते अरमान'

#restzone #rztask114 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #yqdidi

Sangeeta Patidar

मैं नहीं जानती, तेरे लिए किसी का क्या तोल-मोल है, 
दिल से निकली तहरीर, मेरे लिए तू बहुत अनमोल है।

मुझसे ज़्यादा तू पहचानती है  मेरे दिल के एहसासात,
मेरे हालात की हमराज़,तेरे आगे वो जैसे कश्कोल है। 

बे-परवाह हो चली आती है चाहे कैसा भी हो आलम, 
चहकती रहती यूँ ज़ेहन में जैसे पंछी करते कलोल हैं। 

किसी के रोकने से रुके नहीं, ख़ुद ही में रहती तू मगन, 
वजह-बे-वजह तुझसे मिल लगे दुनिया सी तू गोल है। 

ख़ुशी-बहार आएगी तो गुलों सा ग़म भी हँसेगा 'धुन', 
लफ़्ज़-लफ़्ज़ में शामिल ही दिल-धड़कन के बोल हैं।  कश्कोल- Beggar's bowl 



#restzone #rzmph #rzmph234 #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun

Sangeeta Patidar

इन लम्हों को  वक़्त के पन्नों में  क़ैद करना चाहती हूँ,
सोखकर आँखों के आँसू,  ख़ुशियाँ भरना चाहती हूँ। 

छोड़ेंगे अकेला  और वक़्त या हालात नहीं देंगे साथ, 
बेसब्र लहरों में किनारे जैसे सहारा बनना चाहती हूँ। 

बिना रुके बढ़ते रहना   करना पूरे अपने हर अरमान, 
हर हाल में हमेशा साथ रह तुममें मिलना चाहती हूँ। 

वक़्त की इन सलाखों से रेत से हम फ़िसल जायेंगे, 
हर राह में बनकर हमसफ़र साथ चलना चाहती हूँ। 

तन से दूर होने के बाद भी मन पास रहता है 'धुन', 
वजह-बेवजह मुस्कान में  यूँ ही सँवरना चाहती हूँ।  Rest Zone 'तस्वीर विश्लेषण'

#restzone #rztask113 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #yqdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile