Find the Best जरूरी_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहै रूह को समझना भी जरूरी, एक मुलाकात जरूरी है सनम वीडियो, क्या कर रहा है, एक मुलाकात जरूरी है सनम, बेफिक्रा भी होना जरूरी है गाना,
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
मेरे होने न होने से अगर कुछ फर्क पड़ता है तो मैं समझूंगा दुनिया में मेरा होना जरूरी है मेरी ग़मगीनियां मेरे अपनों की होठों को हंसी जो दे तो मैं समझूंगा जीवन भर मेरा रोना जरूरी है मेरे होने से मेरे अपनों की दुनिया न रंगीं हो तो फिर अपनों की गिनती से मेरा खोना जरूरी है मेरे होने से हर एक शख्स जो डूबा हो उदासी मे तो उनके वास्ते उनसे मेरा ख़फा होना जरूरी है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #जरूरी_है
Sujata jha
कहा कितनी देर ठहरना है ये जानना जरूरी है जब बात बिगड़ने लगे तो संभालना जरूरी है जब लगे रहने से बात बिगड़ेगी निकलना जरूरी है कभी चलना कभी ठहरना ये तय करना जरूरी है ©Sujata jha #जरूरी_है
Author kunal
ठहराव शब्द की संज्ञान में डूबा जब असंख्य आवाज़ की धुंध में लिपटा मैं वो लह लह लो कपूर की रात्रि नहीं तलब और कोई अब बस विश्राम मिल जाएं कही भी ना जाने क्यूं पांव रुकें यूं कहें ठहर कुछ देर मिल सुकून से भी है तो पूरी जिंदगी चलना ही कुछ पल तो रुक मुझे भी दे जीवित प्रणय प्रसून मुस्कान ही ठहराव शब्द की संज्ञान में डूबा जब असंख्य आवाज़ की धुंध में लिपटा मैं । #मेरे_जज्बात008 #ठहराव #जरूरी_है #कामिल_कवि #yqdidi #yqbaba #kunu
#मेरे_जज्बात008 #ठहराव #जरूरी_है #कामिल_कवि #yqdidi #yqbaba #kunu
read moreAnamika Nautiyal
कुछ गलतियाँ जरूरी है ज़िंदगी में सबक के लिए एक अधूरी मोहब्बत भी जरूरी है ज़िंदगी में जवां दिल के लिए कुछ असफलताएँ भी जरूरी है ज़िंदगी में अनुभव के लिए एक दोस्त भी जरूरी है ज़िंदगी में कड़वा बोलने के लिए यूँ तो कुछ बातें बहुत ज़रूरी है ज़िंदगी मे "अनाम" पर माँ बाप का होना बहुत जरूरी है जिंदगी के लिए।। #cinemagraph #गढ़वालीगर्ल #जरूरी_है #अनाम #yqdidi #besthindiquotes #mabaap YourQuote Didi
#cinemagraph #गढ़वालीगर्ल #जरूरी_है #अनाम #yqdidi #besthindiquotes #mabaap YourQuote Didi
read moreSavita Suman
जरूरी है जिन्दगी रूठी सी है गर उसे मनाना भी जरूरी है गिर कर अश्क आंखों से हथेली पे उतर जाना भी जरूरी है गिरह जो दिल में है उसको खुल जाना भी जरूरी है उलझी है जिंदगी गर उसे सुलझाना भी जरूरी है कभी धूप लगे भली तो कभी छांव भी जरूरी है सताया है बहुत खुद को जरा प्यार जताना भी जरूरी है कभी रूठना तो कभी मनाना भी जरूरी है नहीं बातों से सिर्फ चलती जिंदगी कुछ कर गुजर जाना भी जरूरी है यही है फलसफा जिन्दगी की इसे समझना भी जरूरी है ©Savita Suman #जरूरी_है
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
मेरे होने न होने से अगर कुछ फर्क पड़ता है तो मैं समझूंगा दुनिया में मेरा होना ज़रूरी है। मेरा ग़म मेरे अपनों के होंठों को हंसी जो दे, तो मैं समझूंगा जीवन भर मेरा रोना ज़रुरी है। मेरे होने से मेरे अपनों की दुनिया न रंगीं हो, तो फिर अपनों की गिनती से मेरा खोना ज़रूरी है। मेरे होने से डूबा हो जो हर कोई उदासी में, तो उनके वास्ते उनसे जुदा होना ज़रूरी है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #जरूरी_है
Meena Singh Meen
#ghazalkaar #जरूरी_है #meenwrites #MyThoughts #mywriteups #Soothing Naveen Chauhan Internet Jockey "अब्र" 2.0 Anshu writer ARTIST VIPIN MISHRA 8850433458 VIP Rakhee ki kalam se Vijay Kumar Priyanka Gahalaut Satyaprem sonam kallar Pramodini mohapatra "अब्र" 2.0 Ravi vibhute Sk Manjur Jugal Kisओर
read moreMeena Singh Meen
इश्क लिखने के लिए तुम्हें इश्क होना जरुरी है, किसी को पाने के लिए खुद को खोना जरुरी है| मैंने खोया था खुद को उसकी मोहब्बत के लिए, ये जज़्बा-ए-इश्क़ खुदा की इबादत-सा जरुरी है| फ़ासला लम्हों का हो या सदियों का हो इंतजार, वो दूर होकर भी पास है यकीन-ए-वफ़ा जरुरी है| ज़िन्दगी दिखला रही है फिर दहशत भरे कुछ चेहरे, दिल को साफ़ रखना किसी आईने-सा जरुरी है| इश्क़, मोहब्बत, चाहत की खुशनुमा वादियों में, वो चंचल मलय के कोमल आलिंगन-सा जरुरी है| उसकी ज़िद सिर्फ़ मैं और वो मेरी तमाम ज़िदों-सा, मेरी ज़िन्दगी की साँसों की रहगुज़र-सा जरुरी है| वो साथी है हमसफ़र है दिल को तसल्ली है “मीन” उसका साथ हर मुश्किल में पतवार-सा जरुरी है| ✍️मीना सिंह "मीन", स्वरचित, नई दिल्ली ©Meena Singh Meen #जरूरी_है #meenwrites#love#believe#life#feelings #OneSeason Neelam Mittal King of Darkness Storyteller Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan sunayana jasmine Priyanshu Sharma
#जरूरी_है #meenwriteslovebelievelife#feelings #OneSeason Neelam Mittal King of Darkness Storyteller Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan sunayana jasmine Priyanshu Sharma
read morePoetess_sonikatanwar
ज़रूरी है जरूरी है,मुश्किल घड़ी में डटे रहना जरूरी है, उचित दूरी पर सबका रहना जरूरी है, सबका मास्क पहनना, हाथ धोना जरूरी है, दुविधा भरे समय में सच और झूठ में फर्क समझना जरूरी है,मीडिया को हावी न होने देना जरूरी है, हर कदम संभल कर रखना। ©Poetess Sonika #PoetInYou #जरूरी_है #poetess_sonika_tanwar_svra #poemkiduniya #nojotonews #nojotohindi #nojotoenglish
vishwas
ज़रूरी है जरूरी है आजकल दुरियों में बने रहना मास्क पहनना और कोरोना नियमों का पूरा पालन करना जानकारी ही बचाव है इसी सिद्धांत पर चलना संबंधित लक्षण होने पर तुरंत टेस्ट करवाना डॉक्टरी परामर्श पर क्वारंटाइन हो जाना सबको यही नियम है जरूरी है समझाना समय समय पर बताना। ©vishwas #जरूरी_है #PoetInYou