Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंसा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।', किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।, जब इंसान की जरूरत बदल जाती है, इंसानों का राजा कौन है, इंसान क्या है,

  • 54 Followers
  • 196 Stories

Dr.Govind Hersal

इंसा को....
तेवर के ज़ेवर पहनना शोभा नहीं देता 
हृदय में पंक भर पुष्प सा खिलना शोभा नहीं देता 
इंसा को....
प्यार को मज़बूरी बनाना शोभा नहीं देता 
गहरे दरिया में तैरना शोभा नहीं देता 
इंसा को ....
हार कर रुक जाना शोभा नहीं देता 
जीत कर अभिमानी हो जाना शोभा नहीं देता।

 #yqbaba#yqdidi#selfish#तेवर#इंसा#worldoffakeness

Rkumar

ख़ुद को गवा बैठे #ख़ुदा होने के खातिर अब #इंसा होना चाहते है #मुर्दा होने के खातिर #rkumar #udas

read more
ख़ुद को गवा बैठे 
ख़ुदा होने के खातिर
अब इंसा होना चाहते है
मुर्दा होने के खातिर

©Rkumar ख़ुद को गवा बैठे 
#ख़ुदा होने के खातिर
अब #इंसा होना चाहते है
#मुर्दा होने के खातिर
#rkumar 

#udas

Chandan Ki kalam

इंसा #इंसा #जां

read more
इंसा हैं, इंसा के लिए लड़ता हैं,
ख़ुदी जां की परवाह नहीं करता हैं !!

©Chandan Ki kalam इंसा 

#इंसा
#जां

"Kumar शायर"

#इंसा की चमक

read more
आँखों में आँसू लिए जो हर पल मुस्कुराता है,                                                                                                                                                                दर्द हो या दरिया,                                                               डूबता हुआ भी हर वो शख्स तैर कर निकल जाता है,                                                                                       ठोकरे लाख मिले ज़िन्दगी की राहों में चाहे कितनी भी,                                            मजबूत इरादे हो चट्टानो से जिनके तो,         आस्मा भी एक दिन अपना सर झुकाता है,                                                                     कभी हीरे को परखना हो तो अँधेरे का इंतज़ार करो साहब,                                                                              वरना सूरज की रौशनी में तो,                                                                            काँच का टुकड़ा भी चमकता हुआ ही नजर आता है.✍️✍️✍️                                                         Written:- By                                                                               Umesh.     .                 kumar #इंसा की चमक

keshar kashyap

वो इंसा थे मेरे बापू

read more
मेरे बापू
वो इंसा थे
ले कर लाठी हाथ में
भरकर मन में जोश और उमंग 
कर हिंसा को दूर ,अहिंसा को अपनाकर
चल दिए कराने देश को आज़ाद
और दिला दी आजादी हमें
औरंगजेबो से,,,
सत्य, अहिंसा और प्रेम के बल पर
जिसने दिलायी जीत हमें
वो इंसा थे मेरे बापू बापू। वो इंसा थे मेरे बापू

गौरव गोरखपुरी

#nojotohindi happy

read more
मरे इंसा को फूलों से सजा देते है लोग

जिंदा इंसा से दो मीठे बोल बोलते क्यों नहीं
#poeticPandey #nojotohindi happy

Aashish Vyas

बदले संसार के चेहरे पर
है झूठ का पर्दा फ़हर रहा
कही भाई भाई को मार रहा
चहु ध्वज ईष्या का है लहर रहा

लोभ माया का सर पे चढ़ा कर
इंसा गिद्ध सा व्यवहार करें
फिर कहा खो गए देव गण सारे
हर कण कण में जो वास करें

कुरीतियों से समाज बदलता
फिर समाज से इंसा कैसे छूटे
जो रक्त में बहता लोभ मोह
तो लालच से पीछा कैसे छूटे

है वक़्त आ चला उठने का
इस जग को सशक्त बनाना है
हर मन को स्वछ बना कर के
भारत को स्वर्ग बनाना है

इस बदले विचार की गंगा में
अब नई पीढ़ी को बहाना है
हर मन को स्वछ बना कर के
भारत को स्वर्ग बनाना है #bharat #memories #yaadein #WOD  #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar

Kamlesh Gupta Nirala

read more

आसमां से चाँद अब निकल आये
नफ़रत की दीवार  अब ढल आये
कि  ऐसा  हो  ये  ईद  का त्यौहार
कि  इंसा से इंसा  अब मिल जाये
सादर प्रणाम सहित "ईद_उल_अज़हा" की  
ढेरों मुबारकबाद मेरे समस्त प्रिय वतन परस्त भाइयों को ..

Nilam Agarwalla

फिर क्यूं

read more
दिल दिल होता है समंदर से भी गहरा
और आकाश की तरह फैला हुआ।
सिर्फ एक ही इंसा क्यूं
समा सकता है इसमें सारा जहां।
फिर क्यूं एक इंसा के न मिलने पर
इस बेशकिमती दिल को तोड़कर लोग
बेदिल बन जाते हैं।
यह तो सरासर अन्याय है
खुद के साथ और अपनों के साथ। फिर क्यूं

Chanchal Chaturvedi

अब कुछ और बनने का मन करता है,
मन भर सा गया है इंसा बन के 
वैसे भी अब इंसा कहाँ इंसा बन के रहता है.......
यहाँ तो बस कोई सिख ईसाई हिन्दू और मुसलमान रहता है......
क्यू ना हम नदी बन जाये,खुद उसका मजहब है क्या उसे कहाँ पता है.......
किसी की प्यास बुझाने से पहले वो किस मजहब का है इस बात से उसे कहाँ फर्क पड़ता है..........
चलो हम सूरज बन जाये वो कहाँ हर सहर किसी के घर अपनी उम्मीदों वाली किरन फैलाने से पहले उसका मजहब पूछता है.......
दिया हर घर में रौशनी तो एक जैसे ही बिखेरता है उसने किस मजहबी घर को रौशन किया ये कब पूछता है..........?
बारिश की बूँदे कम या ज्यादा कहाँ गिरती है वो तो हर मजहब वाले को रूह-ए-सुकुन एक सा ही बक्शती है...........
अब कुछ और बनने का मन करता है,
मन भर सा गया है इंसा बन के 
वैसे भी अब इंसा कहाँ इंसा बन के रहता है.......
यहाँ तो बस कोई सिख ईसाई हिन्दू और मुसलमान....... #kuchh_aur_ban_jaye
#Chanchal_mann #hindinojoto#shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile