Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साइट्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साइट्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साइट्स.

Stories related to साइट्स

    LatestPopularVideo

Gautam_Anand

सोशल साइट्स के रिश्ते

read more
रिश्तों की अनगिनत बेलें
उग आई हैं आसपास
कभी भी, कहीं भी, किसी भी वक़्त
कोई न कोई जुड़ जाता है
अपनों से भागता हुआ
कुछ अपना सा ढूंढता हुआ
जेब में लेकर घूमता है
खुद की बनाई हुई एक छद्म सी दुनिया
अब रोने को कोई कंधा नहीं होता
अट्टाहस की कोई महफिल नहीं मिलती है
ना शिकवा शिकायत,
ना रूठना मनाना ही होता है
कुछ होता है तो बस एक स्टेटस अपडेट
खुद की शिकायतें दुनिया भर के कमेंट्स
हद है कि अब स्माइलीज़ की तरह
मुस्कुराने भी लगे हैं लोग
खून के रिश्ते तो संभाले नहीं जाते
सोशल साइट्स पे
रिश्तों की अंतहीन क़तार सी लगी है
खलता है रिश्तों का इस तरह से रिस जाना सोशल साइट्स के रिश्ते

Sunsa Kerapa

प्यार सोशल साइट्स का हिस्सा बन गया है लेकिन दिल सोशल साइट्स का हिस्सा नहीं है #Shayari #Shayar #Quotes #Love #Love #Social #online

read more
 प्यार सोशल साइट्स का हिस्सा बन गया है
लेकिन दिल सोशल साइट्स का हिस्सा नहीं है

#shayari #shayar #quotes #love #love #social #online

Sarita Shreyasi

सोशल मीडिया की साइट्स पर किताबें सो गई हैं, सुलभ ज्ञान की भीड़ में,किताबें खो गई हैं , #NAPOWRIMO #किताबें #yqdidi #YQBhaiJaan

read more
सोशल मीडिया की साइट्स पर किताबें सो गई हैं,
सुलभ ज्ञान की भीड़ में,किताबें खो गई हैं .. सोशल मीडिया की साइट्स पर किताबें सो गई हैं,
सुलभ ज्ञान की भीड़ में,किताबें खो गई हैं ,
#NaPoWriMo #किताबें #yqdidi #yqbhaijaan

Shivam Gupta

कह कर भी नहीं कहा याद हैं मुझे वो पहली मुलाकातें और याद है वो मेरी पहली गलती जब देखा उसे पहली बार खड़ी थी कॉलेज कैंपस के रस्ते कभी विश्वास न #Poetry #Gf #pyaar #my #you #hurt #forever #are

read more
याद हैं मुझे वो पहली मुलाकातें 
और याद है वो मेरी पहली गलती
जब देखा उसे पहली बार
खड़ी थी कॉलेज कैंपस के रस्ते
कभी विश्वास ना था इन सब बातों पर
पहली नजर का प्यार बन जाये आपके फरिश्ते
खुश रहता था तब तब
मुलाकात होती राहों पर जब जब
एक दिन हिम्मत जुटाई थी मैंने 
और कर दिया सोशल साइट्स में मैसेज
और इंतेजार मे पल पल दर्द का घूँट सहा
लेकिन #कह _कर_भी_कुछ_नहीं_कहा 

14 Nov 7.07 Pm 
Shivam Writes कह कर भी नहीं कहा
याद हैं मुझे वो पहली मुलाकातें 
और याद है वो मेरी पहली गलती
जब देखा उसे पहली बार
खड़ी थी कॉलेज कैंपस के रस्ते
कभी विश्वास न

Divyanshu Pathak

मेरा तो आजकल कुछ भी लिखने का मन ही नहीं कर रहा! अखबारों में पढ़कर या सोसल साइट्स ,या मीडिया में बलात्कार ही बलात्कार का हाहाकार मचा है । जैसे #पंछी #पाठक #हरे #जस्टिस_फ़ॉर_प्रियंका_रेड्डी #मृत्यदण्ड #शुभरस्त्री

read more
आज हमारा सिर शर्म से झुक गया है!
हमारी संवैधानिक एजेंसियां
अपने यहां की जन समस्याओं,
विशेषकर कानून व्यवस्था,
बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ,
बलात्कार आदि से
कारगर ढंग से निपट नहीं पाई।
यह भी कह सकते हैं कि
नाकारा साबित हो गईं।
पुलिस, न्यायपालिका,
लोकायुक्त,
राज्य मानव अधिकार आयोग
जैसे भारी-भरकम स्तम्भ
जाने-अनजाने कारणों से
चरमराते जान पड़ रहे हैं। मेरा तो आजकल कुछ भी लिखने का मन ही नहीं कर रहा!
अखबारों में पढ़कर या सोसल साइट्स ,या मीडिया में बलात्कार ही बलात्कार का हाहाकार मचा है ।
जैसे

Agrawal Vinay Vinayak

जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि ‘जब मिशनरी अ #SocialMedia #yqbaba #yqdidi #nationfirst #BeAware #hacker #yqvinayvinayak #dataleak

read more
जब भी कोई चीज मुफ्त होती है
तो उसकी कीमत हमें चुकानी पड़ती है

[Read Captain]
 जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि ‘जब मिशनरी अ

Shilpi Singh

मत करो मां की पूजा दिन रात मत छुओ पैर बस दिल में एक अच्छी छवि बना के रखो। अगर वाकई में मां से प्यार करते हो तो कभी उनसे ऊंची आवाज में बात म #MothersDay #कविता #Happy_Mothers_Day

read more
दिखावे और छलावे की दुनिया तो बहुत देखी है
हद तो तब हो गई जब उनके status पर भी 
माँ की तस्वीर लगी देखी 
जो बात बात पर माँ पर गरज उठते हैं
               #ss मत करो मां की पूजा दिन रात मत छुओ पैर बस दिल में एक अच्छी छवि बना के रखो।  अगर वाकई में मां से प्यार करते हो तो कभी उनसे ऊंची आवाज में बात म

id default

कभी समझने की कोशिश करना ऐ समाज के रखवालों तुम्हारी दकियानुसूर विचारधारा के कारण एक बच्ची एक युवा बेटी एक महिला इस हैवानियत का शिकार होती है #yourquotedidi #trendingquotes #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #tarunasharma0004 #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkबलात्कार

read more
      बलात्कार 
वो सहमी सहमी सी रहती है,घुटन सी महसूस 
उसे हर लम्हा अपनी ज़िन्दगी में रहती है,चुप 
हो खामोश हो कहती नहीं किसी से जब रूह
 उसकी घायल हो जाती है,एक बेटी होने की 
कीमत ऐसी दरिंदगी से सामना कर चुकाती है,
चला जाता है ईश्वर कहाँ जब साथ उसके दुष्कर्म 
का हादसा होता है बचा कर रखना चाहती 
ख़ुद को वहशी दरिंदों से जाने कैसे कब उनकी
बुरी नजरों में आ जाती है वो,कभी मासूम बच्चियाँ
तो कभी युवा बेटी उनकी दरिंदगी की शिकार हो 
जाती है,हो जाता घर से निकलना दुश्वार जब 
अपशब्द भरी फबतियों का सामना उसको करना
पड़ता,ग़र हो जाती शिकार इस दरिंदगी का तो समाज
उसे अपने तानों से उसको इतना हीनभावना से ग्रस्त 
है कर देता,होकर वो मजबूर जीने की तमन्ना से नफ़रत 
कर आत्महत्या को गले लगा इस दुनियाँ को अलविदा
 है कह जाती,होगा वो दिन कौन सा जब बेटियों को 
सही मायने में एक देवीय रूप से सम्मान दिया जायेगा।

 कभी समझने की कोशिश करना ऐ समाज के रखवालों
तुम्हारी दकियानुसूर विचारधारा के कारण एक बच्ची 
एक युवा बेटी एक महिला इस हैवानियत का शिकार होती है

Divyanshu Pathak

#पाठकपुराण की ओर से सुप्रभातम साथियो #आदर्श_नागरिक के लिए चार पंक्तियाँ लिखी है। क्योंकि मुझे तो लगता है कि एक बेहतरीन नागरिक और इंसान के लि #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा #गुरु_और_शिष्य #आदर्श_पत्रकार #आदर्श_अध्यापक

read more
आदर्श नागरिक

नम्र विनम्र हृदय जिसका व्यवहार प्रेम का मूलक है।
जो राग,द्वेष से दूर रहे विधि,विज्ञान,ज्ञान संपूरक है।
निज अधिकारों की ख़ातिर ना दूजे का अपमान करे!
कर्तव्य बोध भी उसके उर सबकी उन्नति का पूरक है।


"अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्व" का
भलीभाँति निर्वहन किया जाए तो
आपके अधिकार आपको सुख देंगे। #पाठकपुराण की ओर से सुप्रभातम साथियो #आदर्श_नागरिक के लिए चार पंक्तियाँ लिखी है। क्योंकि मुझे तो लगता है कि एक बेहतरीन नागरिक और इंसान के लि

Shilpi Singh

#आधुनिक_युग #diappointed #lost_of_culture Yishu Tiwari Reetika Joshi sheetal pandya मेरे शब्द tushar pandit(तन्हाईयो का बादशाह) Sircastic Sa #बात #WorldEnvironmentDay

read more
हे मनुज मेरे भारत के, तुम किस दिशा में जा रहे हो!
कहो क्यों तुम, अपना ध्येय भुला रहे हो!!

तिरोहित हो गई वो धरती, जो सृजन सभ्यता की!
जिसे युग आधुनिक, तुम बतला रहे हो!!

कैसा है ये युग आधुनिक, हताहत सा मन हो रहा है!
मात-पिता को तिरस्कृत करते, कुत्तों से दिल लगा रहे हो!!

छोटी सी है सोच हो चली, और इससे भी छोटा परिधान!
क्या इसे ही तुम, युग संसृष्टि बता रहे हो!!

ना भेद रहा अब, ज्ञानी और अज्ञानी का!
शोहरत को ही, अनुपम तुम बतला रहे हो!!

बदल गया अब अर्थ धर्म का, अब धर्म वही कहलाता है!
जहां सफ़ में हिंदू और मुसलमान हो!!


-ShilpiS #आधुनिक_युग #diappointed #lost_of_culture Yishu Tiwari Reetika Joshi sheetal pandya मेरे शब्द tushar pandit(तन्हाईयो का बादशाह) Sircastic Sa
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile