Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ग्यारहवीं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ग्यारहवीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग्यारहवीं.

Stories related to ग्यारहवीं

    LatestPopularVideo

Vishnu Paliwal

वो लड़का ग्यारहवीं में था.. #शायरी

read more
यूँ रफ्ता रफ्ता पहले प्यार वाली बात बढ़ती थी
वो लड़का ग्यारहवीं में था, वो उसके साथ पढ़ती थी 

तड़प उठती थी पहले बेंच पर बैठी वो एक लड़की 
जब आख़री बेंच वाले उस लड़के को मार पड़ती थी वो लड़का ग्यारहवीं में था..

Keshav Saxena

ग्यारहवीं कक्षा #sakhtlaunda #ZakirKhan #11th #Schooling #Student #Love #proposal

read more
Kaksha Gyarvi Ka Koi Chatpata Kissa Batao एक साल पहले दसवी में पता चला कि जिससे प्यार है , वो पहले रोल नम्बर वाली लड़की है।
ठीक इसी से अगले साल बारहवीं में उसको बोला था , ओ बिल्ली तुमसे हमको प्यार है  #NojotoQuote ग्यारहवीं कक्षा
#sakhtlaunda
#zakirkhan
#11th
#schooling 
#student
#love
#proposal

id default

रमज़ान_कोरा_काग़ज़_2022 ग्यारहवीं_रचना👉_ख़ामोश_रातें #tarunasharma0004 #hindipoetry #trendingquotes #KKRख़ामोशरातें #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #रमज़ानकोराकाग़ज़ #KKR2022

read more
ख़ामोश रातें
पिघल रही है चाँद की चाँदनी मध्यम-मध्यम 
ख़ामोश रातों के सहारे, 
गुजर रही है ज़िन्दगी मध्यम-मध्यम 
ख़ामोश रातों के सहारे, 

कशमकश में उलझा सा दिल हमारा 
सवालों के जवाब है तलाशे मध्यम-मध्यम 
ख़ामोश रातों के सहारे, 

सूनी हैं राहें तंगहाल दिल की गुजर रहे 
हम तन्हा उन राहों से मध्यम-मध्यम 
ख़ामोश रातों के सहारे, 

तानें देता है ज़माना हमें कि हम कितने 
ख़ुश दिल हैं..?वो क्या जानें कितनी 
तकलीफ़ से गुजर रहे हम मध्यम-मध्यम 
ख़ामोश रातों के सहारे,
     रमज़ान_कोरा_काग़ज़_2022
ग्यारहवीं_रचना👉_ख़ामोश_रातें
#tarunasharma0004
#hindipoetry 
#trendingquotes 
 #KKRख़ामोशरातें
#collabwithकोराकाग़ज़

jagruti vagh

रिया एक मेधावी छात्र थी | वो दसवीं कक्षा में पूरे राज्य में अव्वल आई थी | उसे उसका बड़ा भाई श्याम पढ़ाता था जो कुछ दिनों पहले ही शिक्षक बना #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #KKकविसम्मेलन #KKकविसम्मेलन4 #kktigressgirl

read more
परीक्षा का ड़र
(read in caption) रिया एक मेधावी छात्र थी | वो दसवीं कक्षा में  पूरे राज्य में अव्वल आई थी | उसे उसका बड़ा भाई श्याम पढ़ाता था जो कुछ दिनों पहले ही शिक्षक बना

Divyanshu Pathak

राजपूतों की उत्पत्ति का प्रश्न वैसे तो अभी तक विवादास्पद बना हुआ है फिर भी वे स्वयं को वैदिक आर्यों से जोड़कर सूर्य और चंद्रवंशी बताते हैं।कह #yqbaba #yqdidi #yqhindi #पाठकपुराण #राजस्थान_के_इतिहास_की_झलकियाँ_1

read more
जातियाँ ( समय के गर्त में और गर्भ में )
1. राजपूत 🗡🏹

वेद,उपनिषद,स्मृति और हमारे प्राचीन ग्रंथों में 'जाति' को प्राथमिकता नहीं दी गई थी।'राजपूत' शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के 'राजपुत्र' से हुई है।जब चीनी यात्री ह्वेनसांग भारत आया तो उसने भी यहाँ के राजाओं को 'क्षत्रिय' लिखा और कहीं कहीं राजपूत कहा।श्री जगदीश सिंह गहलोत ने लिखा है कि- "मुसलमानों के आक्रमण से पहले यहाँ के राजा 'क्षत्रिय' कहलाते थे।बाद में इनका बल टूट गया तो स्वतंत्र राजा के स्थान पर सामन्त, नरेश बनकर रह गए।इसी समय में ही शासक राजाओं के लिए 'राजपूत' या 'रजपूत' शब्द सम्बोधन के लिए प्रयोग में लिया जाने लगा।आठवी शताब्दी तक इस शब्द का प्रयोग कुलीन क्षत्रियों के लिए किया जाता था।चाणक्य,कालिदास और बाणभट्ट के 'राजपुत्र' मुसलमानों के समय अपने राज्य खो कर 'राजपूत'बन गए। राजपूतों की उत्पत्ति का प्रश्न वैसे तो अभी तक विवादास्पद बना हुआ है फिर भी वे स्वयं को वैदिक आर्यों से जोड़कर सूर्य और चंद्रवंशी बताते हैं।कह

Adyasha Priyadarshini D

यह कोई कहानी नहीं है । यह मेरे जीवन की एक सच्चाई है । जीवन में कहीं न कहीं गलतिओं का हाथ होता है हमें सुधारने में, हमें एक बेहतर इन्सान बन #yourquote #yqbaba #yqdidi #boostthyself #Yqbhaina #मेरा_स्कूल

read more
जीवन में कहीं न कहीं गलतिओं का हाथ होता है हमें सुधारने में, हमें एक बेहतर इन्सान बनाने में । जैसे मेरी एक गलती से मुझे अपने हुनर की पहचान मिली । मेरे जीवन के अन्त तक यह किस्सा मेरे लिए यादगार रहेगा । किस्सा कुछ इस प्रकार है । 👇 यह कोई कहानी नहीं है । यह मेरे जीवन की एक सच्चाई है ।


जीवन में कहीं न कहीं गलतिओं का हाथ होता है हमें सुधारने में, हमें एक बेहतर इन्सान बन

JALAJ KUMAR RATHOUR

ग्यारहवीं में हमारी क्लास लड़कियों के साथ लगने लगी थी। हम लडके लडकियां बिल्कुल दो समान्तर रेखों से बैठा करते थे।एक दूसरे के सामने होकर भी कभ #जलज #शिक्षक

read more
हम लडके लडकियां बिल्कुल दो समान्तर रेखों से बैठा करते थे।एक दूसरे के सामने होकर भी कभी मिलते नहीं थे।
 टीचर्स डे हमारे लिए वो अनंत का बिंदू था,
 शायद जहां वो रेखाएं मिल जाती हैं।
...#जलज कुमार

©JALAJ KUMAR RATHOUR ग्यारहवीं में हमारी क्लास लड़कियों के साथ लगने लगी थी।
हम लडके लडकियां बिल्कुल दो समान्तर रेखों से बैठा करते थे।एक दूसरे के सामने होकर भी कभ

AB

कभी-कभी शायद वो चीजें कर लेनी चाहिए जो आपको कितनी ही तकलीफ देती हों,,, पर सब सवांर लेती हों चुटकी में,,,, चलो चाय पे आते हैं,,, महबूब को

read more
" ओ Migrainial चाय "
___________________

मैंने सुना है.. 

चाय दो दिलों को मिलाती  है, 
रूठे दिलों को चाय पे बुलाती है 

हाय !
कितनी बदनसीब हूँ 
ये चाय मुझको क्यूँ नहीं भाती है...

एक दिन, तुम ना मुझे 
नुक्क्ड़ पे ले जाना
आखों पर हाथ रख कर चुपके से 

और एक चुस्की मेरे 
होंठों से लगाना
मुझको वो चाय तुम्हारे हाथों से पीनी है..

जो अक्सर... 
मेरे सर दर्द की वजह रहती है ! कभी-कभी शायद वो चीजें कर लेनी चाहिए जो आपको कितनी ही तकलीफ देती हों,,, पर सब सवांर लेती हों चुटकी में,,,, 

चलो चाय पे आते हैं,,, 
महबूब को

Kranti Thakur

#बंजारा_इश्क़ बंजारा इश्क़ तीन प्रेम कहानियों पर आधारित एक कथानाँक है जिसमे तीनो कहानियां समानांतर चलती हैं तो आइए आज जानते हैं इस कहानी के

read more
3 कहानियाँ
6 किरदार
और
1 गहरा रहस्य
एक सनसनीखेज़ दास्तान
"बंजारा इश्क़"
प्रथम अंश पढ़ें Caption में #बंजारा_इश्क़ 

बंजारा इश्क़ तीन प्रेम कहानियों पर आधारित एक कथानाँक है जिसमे तीनो कहानियां समानांतर चलती हैं तो आइए आज जानते हैं इस कहानी के

indra patel

अनुशीर्षक:– खूबसूरत इंतज़ार बात तब की है जब ध्रुव कक्षा छठवीं में पढ़ता था.. ध्रुव के तीन भाई थे जहा ध्रुव सबसे छोटा था स्कूल के दिनों में #Memories #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqstory

read more
अनुशीर्षक:–      खूबसूरत इंतज़ार  अनुशीर्षक:– खूबसूरत इंतज़ार 

बात तब की है जब ध्रुव कक्षा छठवीं में पढ़ता था..
ध्रुव के तीन भाई थे जहा ध्रुव सबसे छोटा था
स्कूल के दिनों में
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile